Indore News । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर नकाबपोश बदमाशों का धावा

इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के इंदौर स्थित राजेंद्र नगर आवास पर शुक्रवार देर रात बदमाशों ने डकैती की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, पांच से अधिक नकाबपोश बदमाश रात करीब 2 बजे पटवारी के घर में घुसे और वहां स्थित ऑफिस को खंगाल डाला।

बदमाशों ने सबसे पहले घर की बिजली काट दी, जिससे CCTV कैमरे बंद हो गए। इसके बाद उन्होंने दराज और लॉकर तोड़ने की कोशिश की। हालांकि, घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ। मौके पर मौजूद मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी उन्होंने नहीं छुआ।

तीन और घरों में भी सेंध

पटवारी का घर ही नहीं, बल्कि उसी इलाके में बदमाशों ने नगर पंचायत पुनासा के सीएमओ राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी अधिकारी नरेंद्र दुबे और आर्य परिवार के घरों में भी धावा बोला। सभी घरों की खिड़कियों की जालियां काटी गईं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किन घरों से क्या सामान चोरी हुआ।

पड़ोसियों के कैमरों में कैद

चूंकि पटवारी के घर की बिजली काट दी गई थी, उनके कैमरों में बदमाश रिकॉर्ड नहीं हो पाए। लेकिन पड़ोसी नरेंद्र दुबे और राजकुमार ठाकुर के घरों के CCTV फुटेज में बदमाशों की गतिविधियां कैद हो गईं। इन फुटेज में बदमाशों को पटवारी के घर में घुसते हुए भी देखा गया है।

डेढ़ से ढाई घंटे तक सक्रिय

स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाश रात 2 बजे इलाके में दाखिल हुए और अंतिम बार सुबह 4:30 बजे दिखाई दिए। यानी करीब ढाई घंटे तक बदमाश इलाके में सक्रिय रहे और चार घरों को निशाना बनाया।

बांक टांडा गैंग पर शक

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजेंद्र नगर, राऊ और तेजाजी नगर क्षेत्रों में पहले भी बांक टांडा गैंग सक्रिय रही है। तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम इस गैंग के कई सदस्यों को पहले गिरफ्तार कर चुके हैं, लेकिन कुछ आरोपी अभी भी जमानत पर बाहर हैं। पुलिस इसी गैंग पर संदेह जता रही है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। कांग्रेस नेता के प्रतिनिधि आशीष शर्मा की शिकायत पर चोरी के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है। इलाके के सभी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!