गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से राज कुशवाह मूलतः उत्तरप्रदेश का निवासी है और इंदौर में सोनम के पिता की दुकान में कर्मचारी के रूप में काम करता था। दूसरा आरोपी विशाल चौहान इंदौर में रैपिडो बाइक चालक है और उसका संबंध उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले से है। तीसरा आरोपी आकाश राजपूत बेरोजगार है और वह भी इंदौर के न्यू नंदबाग इलाके में ही रहता है। सागर के बीना से गिरफ्तार किया गया आनंद कुर्मी मात्र 20 वर्ष का है, हालांकि उसके बारे में अधिक जानकारी फिलहाल पुलिस को नहीं मिल सकी है।
हनीमून की आड़ में रची गई सुपारी किलिंग की साजिश
जांच में सामने आया है कि सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ 20 मई को मेघालय हनीमून पर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन इसी दौरान उसने सुपारी देकर राजा की हत्या करवा दी। 2 जून को चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान राजा रघुवंशी का शव बरामद किया गया, लेकिन उस समय सोनम लापता थी। पुलिस ने उसकी तलाश में विभिन्न राज्यों में अभियान चलाया। यह साजिश सुनियोजित बताई जा रही है, जिसमें सोनम और उसके सहयोगियों ने पहले से पूरी योजना बना रखी थी।
1100 किलोमीटर दूर गाजीपुर में मिली सोनम, बोली- कुछ याद नहीं
कई दिन की तलाश के बाद 9 जून को सोनम गाजीपुर में एक ढाबे पर बेहद असामान्य स्थिति में मिली। पुलिस के पूछने पर कि वह मेघालय से गाजीपुर तक करीब 1100 किलोमीटर की दूरी कैसे तय कर पहुंची, उसने चौंकाने वाला जवाब दिया। एक महिला इंस्पेक्टर द्वारा पूछे गए सवाल पर सोनम ने जवाब दिया “मुझे कुछ याद नहीं है।” पुलिस अब सोनम की मानसिक स्थिति, उसकी यात्रा और हत्या की साजिश से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
राजा मर्डर केस के आरोपियों की प्रोफाइल
सोनम रघुवंशी
सोनम रघुवंशी की उम्र 25 साल बताई जा रही है। वह अपने पिता की प्लाईवुड कंपनी में एचआर का काम संभालती थी। वह न केवल अपने पिता की कंपनी में मानव संसाधन विभाग तक ही सीमित थी, बल्कि व्यावसायिक निर्णयों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी। सोनम के परिवार में माता पिता के अलावा उनका एक बड़ा भाई गोविंद है जो बिजनेस की गुजरात यूनिट संभालता है।
राज कुशवाह
राज कुशवाह सोनम की कंपनी में ही बिलिंग का काम करता था। वहीं से राज और सोनम की दोस्ती हुई। राज कुछ साल पहले उत्तरप्रदेश से काम के सिलसिले में इंदौर आया था। पहले गोविंद नगर खारचा में किराए से रहता था लेकिन बाद में वह यहां से मकान खाली कर न्यू नंदबाग इलाके रहने चले गया। यहां अपनी मां और दो भाइयों के साथ किराए के मकान में रहता था।
विशाल चौहान
राज का दोस्त विशाल भी इंदौर में रहता था। वह चूंकि उप्र के ललितपुर का रहने वाला है। इसलिए राज से मिलना-जुलना बढ़ गया। धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए। विशाल रेपिडो चलाता था। वह भी अपने परिवार के साथ ही न्यू नंद बाग इलाके में रहता था।
आकाश राजपूत
इंदौर से पकड़ाया तीसरा आरोपी आकाश बेरोजगार है। आकाश भी न्यू नंदबाग इलाके में ही रहता है।
आनंद कुर्मी
चौथे आरोपी आनंद कुर्मी (20) को सागर के बीना से गिरफ्तार किया गया था। वह सोमवार को ही वहां अपने चाचा घर पहुंचा था। आनंद का पूरा परिवार कई साल पहले ही इंदौर शिफ्ट हो गया था। आनंद भी बेरोजगार है।