Indore News: इंदौर एयरपोर्ट के पूर्व निदेशक चंसोरिया की मुंबई में होर्डिंग दुर्घटना में मौत

 

Indore: Former director of Indore airport Chansoria dies in hoarding accident in Mumbai.

होर्डिंंग हादसे मे मृत इंदौर के पूर्व एयरपोर्ट डायरेक्टर चंसोरिया

 

13 मई को मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर रहे मनोज चंसोरिया की भी  मौत हो गई। वे अपनी पत्नी अनिता के वीजा की औपचारिकताएं करवाने के लिए वे अपनी कार से मुबंई गए थे। वहां से वे इंदौर होते हुए जबलपुर जाने वाले थे और उनकी कार होर्डिंग की चपेट में अा गई। मंगलवार रात को उनके मोबाइल पर आ रहे काॅल को एनडीआरएफ की टीम ने रिसीव किया तो उनकी मौत का पता दोस्तों को चला।

चंसोरिया ने तीन साल तक इंदौर एयरपोर्ट की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद वे अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर बने थे। इस साल 28 मार्च को रिटायर हो गए थे और जबलपुर में ही रहने लगे थे, लेकिन इंदौर में उनका आना जाना लगातार लगा रहता था।

मुंबई से भी वे इंदौर होकर जबलपुर जाने वाले थे और उन्होंने इंदौर के मित्रों को इसकी जानकारी दी थी, जब वे नहीं आए तो दोस्त उन्हें काॅल लगा रहे थे, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा था। चंसोरिया का बेटा यश यूएएस में रहता है।

डेढ़ माह बाद वे वहां जाने वाले थे और वीजा संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने कार से ही मुंबई गए थे। वे लौट रहे थे और उनकी कार कर होर्डिंग गिर पड़ा। मुंबई यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के दोस्तों से भी मुलाकात की थी। इंदौर नहीं आने पर दोस्त लगातार उन्हें काॅल लगा रहे थे। बुधवार रात उन्हें उनके हादसे का शिकार होने की जानकारी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!