Indore News: सांसद लालवानी के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे पांच साल, रेल और सड़क परियोजनाओं को धरातल पर लाना होगा

Indore: Five years will be challenging for MP Lalwani, rail and road projects will have to be brought on groun

सांसद शंकर लालवानी।

इंदौरवासियों ने लोकसभा चुनाव मेें देश की सबसे बड़ी जीत का तोहफा शंकर लालवानी को दिया है। वे 12 लाख वोटों से चुनाव जीते है। लालवानी का पिछला कार्यकाल देखा जाए तो इंदौर को ज्यादा बड़ी सौगातें नहीं मिली, लेकिन अब आने वाले पांच सालों में उन्हें खुद को साबित करना होगा।

जो घोषणाएं उन्होंने की। उसे पूरा करना होगा। अभी भी इंदौर रेल, सड़क नेटवर्क के मामले में पिछड़ा हुआ है। पुरानी रेल परियोजनाएं मंद गति से चल रही है। मेडिकल सुविधाएं अभी बेहतर होना बाकी है। इंदौर मेें नो एम्स है और न ही मेडिकल विश्व विद्यालय है।

रिंग रोड प्रोजेक्ट लाना होंगे जमीन पर

इंदौर की वेस्टर्न रिंग रोड को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चार साल पहले ही मंजूरी देे चुके है, लेकिन उसका काम शुरू नहीं हो पाया। चुनाव के पहले फिर इस प्रोजेक्ट को लेकर हलचल मची। अपने इस कार्यकाल में लालवानी को इस प्रोजेक्ट को जमीन पर लाना होगा। अभी शहर में सिर्फ पूर्वी बायपास ही बन पाया है। इंदौर इच्छापुर मार्ग फोरलेन हो रहा है। सिंहस्थ से पहले इंदौर उज्जैन मार्ग आठ लेन होना है। इसका काम भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया हैै।

रेलवे स्टेशन का विस्तार

मुख्य रेलवे स्टेशन के विस्तार के प्रोजेक्ट को रेल मंत्रालय मंजूरी दे चुका है। चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली काम का भूमिपूजन किया था। अब इस प्रोजेक्ट को भी जमीन पर लाना होगाा नए रेलवे स्टेशन में कई सुविधाएं अौर इंदौर में जुटेगी। इंदौर से नए शहरों को जोड़ने के लिए रेलवे कनेक्टिविटी भी बढ़ाना होगी। दक्षिण भारत के शहर इंदौर से कम जुड़े है।

तीन साल से लटका इंदौर का मास्टर प्लान

इंदौर के मास्टर प्लान की मियाद वर्ष 2021 में समाप्त हो चुकी है। अभी तक शहर का नया मास्टर प्लान नहीं बन पाया है। शहर के गणमान्य नागरिक लगातार अच्छा मास्टर प्लान बनाने की मांग कर रहे है। अभी तक नए मास्टर प्लान का बेस मेप ही तैैयार हुआ है। मास्टर प्लान में देरी के कारण नगर निगम सीमा से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध बसाहट बढ़ गई है।

मंजूर प्रोजेक्टों को लाएंगे जमीन पर

सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि जो प्रोजेक्ट पाइप लाइन में थे। उन्हें धरातल पर लाया जाएगा। हमारा फोकस इंदौर से रेल, हवाई और सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने पर रहेगा। पर्यटन को लेकर भी इंदौर में काम करेंगे। आने वाले पांच सालों में इंदौर तेजी से विकास करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!