
INDORE NEWS
थाने का भी घेराव किया
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक 17 साल के नाबालिग अजय पर परवेज सहित दो नाबालिगों ने चाकुओं से हमला कर दिया था। घटना गोविंद नगर के खारच्चा में हुई थी। इस हमले में अजय बुरी तरह घायल हो गया था। आठ दिन से उसका उपचार शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था लेकिन सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। अजय का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजन को शव सौंप दिया। अजय की शव यात्रा के दौरान परिजन और रहवासी इकट्ठा हुए और फिर सभी ने नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर के बाद सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इसके बाद रहवासी आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर थाने का घेराव करने के लिए पहुंचे। टीआई लोकेन्द्र भदौरिया के अनुसार परिजन को समझाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।