Indore News Crime : परिजन ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम

indore news crime case banganga thana

INDORE NEWS

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में नाबालिग की मौत के बाद परिजन ने सड़क पर गुस्साए परिजन ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चाकूबाजी की वारदात में नाबालिग घायल हुआ था और उसने सोमवार को दम तोड़ दिया।

थाने का भी घेराव किया

बाणगंगा पुलिस के मुताबिक 17 साल के नाबालिग अजय पर परवेज सहित दो नाबालिगों ने चाकुओं से हमला कर दिया था। घटना गोविंद नगर के खारच्चा में हुई थी। इस हमले में अजय बुरी तरह घायल हो गया था। आठ दिन से उसका उपचार शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था लेकिन सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। अजय का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजन को शव सौंप दिया। अजय की शव यात्रा के दौरान परिजन और रहवासी इकट्ठा हुए और फिर सभी ने नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर के बाद सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इसके बाद रहवासी आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर थाने का घेराव करने के लिए पहुंचे। टीआई लोकेन्द्र भदौरिया के अनुसार परिजन को समझाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!