Indore News : कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने की कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की

kailash vijayvargiya cm face pramod tondon congress leader demand

प्रमोद टंडन

पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। इससे इंदौर विकास की नई इबारत लिखेगा औऱ प्रदेश के विकास को भी नई गति मिलेगी।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रमोद टंडन ने कहा कि मप्र विधानसभा चुनाव में भाजपा जिस तरह से जीती है वह जीत किसी के भी गले नहीं उतर रही है। भाजपा के राज में बेरोजगारी चरम पर रही, किसानों, महिलाओं पर अत्याचार हुए। इन सबके बाद भाजपा की इस तरह की जीत निश्चित तौर पर चौंकाने वाली है। उन्होंने कहा कि मैं एक इंदौरी होने के नाते अब यह मांग करता हूं कि कैलाश विजयवर्गीय को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंदौर के साथ हमेशा भेदभाव किया गया है। इंदौर मध्यप्रदेश को सबसे अधिक पैसा कमाकर देता है। इंदौर के सामाजिक संगठन, व्यापारियों ने पूरे प्रदेश को आगे बढ़ाया है। कांग्रेस हो या भाजपा सभी ने इंदौर के साथ पक्षपात किया है। इंदौर कई सालों से इस बात की राह देख रहा है कि इंदौर का नेता मुख्यमंत्री बने। इंदौर मप्र की आर्थिक राजधानी है, सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों में मध्यभारत का मुख्य केंद्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंदौर की जनता को अपील करना चाहिए कि कैलाश विजयवर्गीय को मप्र का मुख्यमंत्री बनाया जाए। अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो इंदौर विकास की नई इबारत लिखेगा और इससे मप्र के विकास को भी नई गति मिलेगी।

गौरतलब है कि भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा एक से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के संजय शुक्ला को हराया है। इसके बाद से कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तेज हुई है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!