राजा के कपड़े नहीं दिए फोरेंसिक जांच के लिए
सोनम के भाई गोविंद शिलांग पुलिस की जांच की धीमी गति से नाराज है। उनका कहना है कि लापता होने के चार दिन तक तो पुलिस हादसा मानकर ढीलपोल करती रही, जब 2 जून को राजा का शव मिला, तब थोड़ी गंभीरता दिखाई, लेकिन अभी तक पुलिस ने राजा के कपड़े फोरेंसिक जांच के लिए नहीं भेजे है, जो जैकेट तीन दिन पहले फोरेंसिक जांच के लिए भेजी थी, उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।
गोविंद ने कहा कि मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपने में देर नहीं की जाना चाहिए, क्योकि काॅल डिटेल, संबंधित एरिया में 23 मई को हुए फोन काॅल की डिटेल सहित कई तरह की जांच पुलिस ठीक से नहीं कर पा रही है। दो सप्ताह से सिर्फ खोजबीन के नाम पर समय खराब किया गया। हमने कहा कि अब अपहरण के एंगल से जांच तेज की जाए। गोविंद ने हैरानी जताई कि पर्यटक स्थल होने के बावजूद शिलांग की सड़कों पर कैमरे नहीं लगे हुए है। होम स्टे के कैमरे के फुटेज प्राप्त करने में भी पुलिस ने काफी देर लगाई।