![Indore News: भाई को मैसेज कर जहर खाया, पिता होटल पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी ate poison by messaging brother](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/04/750x506/indore-crime-news_1685882667.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
एक युवक ने होटल के कमरे में जहर खा लिया। वह तीन दिन से घर से लापता था। वह एक होटल में ठहरा हुआ था और जान देने के पहले अपने चचेरे भाई को मैसेज कर वहीं से बताया कि वह आत्महत्या कर रहा है। पुलिस के मुताबिक इंदौर के एरोड्रम थाना इलाके में रहने वाले नीरज (28) पुत्र महेन्द्र वर्मा ने आत्महत्या कर ली। वह अपने घर से बिना बताए लापता हो गया था। जब उसने होटल से जानकारी दी कि वह जहर खा रहा है तो परिजन तुरंत होटल पहुंचे लेकिन तब तक उसने जहर खा लिया था।
इमरजेंसी चाबी से कमरे का दरवाजा खुलवाया
परिजन ने होटल के कर्मचारियों से बोलकर इमरजेंसी चाबी से कमरे का दरवाजा खुलवाया लेकिन तब तक उसकी हालत बहुत बिगड़ चुकी थी। परिजन उसे तत्काल निजी अस्पताल ले गए। यहां से डॉक्टरों ने एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया। एमवाय अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बार उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक विद्या पैलेस कॉलोनी में रहने वाला नीरज शनिवार को इलाके के ही एंजल होटल के कमरे में बेसुध मिला। नीरज ने अपने चचेरे भाई बबलू को वॉट्सएप पर मैसेज कर जान देने की बात कही थी। यह जानकारी मिलने के बाद बबलू ने नीरज के पिता महेन्द्र को बताया और वे होटल पहुंचे पर नीरज को बचा नहीं सके।