रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद कुछ वक़्त आराम और आनंद में गुज़ार रहे हैं. अब रोहित विंबलडन देखने लंदन पहुंचे
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने लंदन में विंबलडन के मेन्स सिंगल के सेमीफाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाया. रोहित शर्मा को पहले सेमीफाइनल के दौरान स्पॉट किया गया,जो कार्लोस अलकराज और डेनियल मेदवेदेव के बीच खेला गया.
विंबलडन में हिटमैन का अलग ही जलवा देखने को मिला. टेनिस मुकाबला देखने के लिए रोहित शर्मा सूट पहनकर और काला चश्मा लगाकर पहुंचे.
रोहित ने अपने स्टाइल से सभी को दीवाना बना लिया. विंबलडन के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट शेयर रोहित शर्मा का वेलकम किया गया था.
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
गौरतलब है रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया था. रोहित के अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी फॉर्मेट को अलविदा कहा था.