भारत जोड़ा न्याय यात्रा : राहुल गांधी ने 'देहाती होटल' में ली चाय की चुस्की, मुलाकात से खिले कर्मियों के चेहरे

कसमार(बोकारो), दीपक सवाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब कभी गांव या शहर की यात्रा पर निकलते हैं तो हर बार वे अपने अनोखे अंदाज के कारण मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं. इस बार भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी जब बोकारो से रामगढ़ की ओर एनएच पर जा रहे थे तो अचानक कसमार प्रखंड के दांतू में एनएच किनारे देहाती होटल में चाय-पकौड़ी की दुकान में वे रुक गए. होटल में उतरे और अपने साथियों के साथ चाय की चुस्की ली और बिस्किट का भी आनंद लिया.

राहुल गांधी से मिलकर खुश हैं होटल मैनेजर

होटल मालिक मुकेश कुमार ने बताया कि राहुल गांधी के आने की खबर अचानक जब उनकी टीम के कुछ लोगों ने दी कि राहुल गांधी आपके होटल में चाय पीयेंगे तो वह भौंचक रह गये. यह सुनकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना ना था. यह उनके लिए सौभाग्य की बात थी. होटल के मैनेजर अशोक बेदिया ने बताया कि राहुल गांधी ने उनसे हाथ मिलाया और हालचाल पूछा. उन्होंने बताया कि वे राहुल गांधी से मिलकर काफी खुश हैं. वे करीब आधा घंटा तक रुके. टीम के सदस्यों ने करीब दो हज़ार रुपये की चाय और बिस्किट खायी. सुनसान जगह पर यह साधारण सा होटल होने के कारण कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को इसकी भनक नहीं लग पाई. न किसी को इसकी उम्मीद थी. यही कारण है कि लोगों को इसके बारे में पता नहीं चल सका. काफिला में पीछे चल रहे लोगों को लग रहा था कि राहुल किसी स्वागत कार्यक्रम में रुके हैं.

राहुल गांधी का किया जोरदार स्वागत

इधर, कसमार प्रखंड के कमलापुर एवं दांतू के साथ साथ बहादुरपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में निकले राहुल गांधी का ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. इस दौरान जिन रास्तों से न्याय यात्रा गुजरी, उन सभी स्थानों में दर्जनों स्थानों में बैनर, होर्डिंग्स, कटआउट लगाकर कॉंग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी का स्वागत किया गया. इसके अलावा सड़क किनारे खड़े लोग राहुल गांधी को देखते ही उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. दांतू में कांग्रेस पार्टी के कसमार प्रखंड अध्यक्ष रमेश चन्द्र महाराज, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक रजक, मकिन अहमद, अख्तर अंसारी, मीना राय, लालू करमाली, इमरान अंसारी, मलु करमाली, भुसिया देवी, सविता देवी, मीना देवी, जमील, चंपा, मेनका देवी व अन्य लोगों ने राहुल गांधी का स्वागत किया.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!