Assembly By Poll Result Live: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद मतगणना जारी है। आज ही इन 13 सीटों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इनमें बिहार की रुपौली विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, और मानिकताला, तमिलनाडु की विक्रवांडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर और पंजाब की जालंधर सीट शामिल है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की तेहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर उपचुनाव कराए गए थे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला चुनाव था।
रुझानों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की मिलाकर पांच सीटों पर कांग्रेस आगे है। पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है। बिहार की रुपौली सीट पर जेडीयू ने बढ़त बनाई है। तमिलनाडु की विक्रवांडी सीट पर डीएमके आगे है। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भी बेजीपी कांग्रेस के धीरन शाह से पीछे हो गई है।
ये उपचुनाव इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों के लिए अहम माने जा रहे हैं। जाहिर सी बात है कि अगर इंडिया गठबंधन को इस उपचुनाव में बढ़त मिलती है तो यह मजबूत होगा। इस चुनाव में सीधी टक्कर एनडीए और इंडिया गठबंधन की थी। 10 जुलाई को इन सभी सीटों पर मतदान करवाए गए थे। ये सीटें विधायकों के निधन या फिर इस्तीफे की वजह से खाली हुई थीं। चुनाव परिणाम के पल-पल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें…
By Election Results Live: जालंधर सीट पर जीते AAP के मोहिंदर भगत, बीजेपी के अंगुराल की हार
By Election Results Live: आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल को 37,000 से अधिक मतों से हराया: अधिकारी।
By Election Results Live: हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस दो पर, बीजेपी एक सीट पर आगे
By Election Results Live: हिमाचल प्रदेश के देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ तीनों विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना में दो सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। देहरा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार कमलेश ठाकुर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार होशियार सिंह से 6115 मतों के अंतर से आगे चले रहे हैं। हमीरपुर में भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के डॉ पुष्पिंदर वर्मा से 67 वोटों के अंतर से आगे चल रहे है और नालागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की हरदीप सिंह बावा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार के. एल. ठाकुर से 3078 मतों से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य की तीनों विधानसभा उपचुनाव में शनिवार को जारी मतगणना में देहरा में कांग्रेस उम्मीदवार श्री ठाकुर 24957 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय श्री सिंह से 6115 मतों की अंतर से आगे हैं। श्री सिंह को 18842 वोट मिले हैं। हमीरपुर में भाजपा उम्मीदवार श्री शर्मा ने 18319 मत हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी डॉ. वर्मा से 67 मतों से आगे चल रहे है। डॉ. वर्मा को 17576 वोट मिले हैं। राज्य की नालागढ़ विधानसभा सीट पर श्री बावा ने 19592 हासिल की अपने प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार श्री के एल ठाकुर से 3548 मतों से आगे चल रहे है। श्री ठाकुर को 16044 मत हासिल हुए हैं।
By Election Results Live: हमीरपुर सीट पर आगे निकले बीजेपी के आशीष शर्मा
By Election Results Live: हिमाचल की हमीरपुर सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा 18319 सीटों के साथ आगे हो गए हैं। वहीं कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा 17576 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। देहरा में एक राउंड की गिनती बची है और यहां पर कांग्रेस की कमलेश ठाकुर आगे चल रही हैं।
By Election Results Live: अमरवाड़ा में पिछड़ गए बीजेपी के कमलेश शाह
By Election Results Live: मध्यप्रदेश के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में अब कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कमलेश शाह से लगभग चार हजार मतों से आगे हो गए हैं। अब तक छह दौर की मतगणना के परिणाम सामने आए हैं। प्राप्त रुझान के अनुसार कांग्रेस के धीरन शाह ने पांचवे दौर में एक हजार से अधिक मतों से बढ़त बनायी और छठवें दौर में बढ़त चार हजार मतों को पार कर गयी। इसके पहले के तीन चार दौर में भाजपा प्रत्याशी लगभग चार हजार मतों से आगे चल रहे थे।
By Election Results Live: मध्य प्रदेश में भी आगे निकले कांग्रेस प्रत्याशी
By Election Results Live: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ी सीट पर बीजेपी आगे चल रही थी। लेकिन छठे राउंड की काउंटिंग के बाद अब कांग्रेस के धीरन शाह करीब चार हजार वोटों से आगे हो गए हैं।
By Election Results Live: बिहार में जेडीयू के कलाधर मंडल की बड़ी बढ़त
By Election Results Live: बिहार की रुपौली सीट पर मतगणना जारी है। चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद कलाधऱ मंडल 22168 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय शंकर सिंह हैं और तीसरे नंबर पर बीमा भारती 12223 वोटों के साथ चल रही हैं।
By Election Results Live: हिमाचल की देहरा सीट पर सीएम सुक्खू की पत्नी की अच्छी बढ़त
By Election Results Live: हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर सीएम सुक्खू की पत्नी कमेलश ठाकुर आठवें राउंड की वोटिंग के बाद 24957 वोटों के साथ आगे चल रही हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के होशियार सिंह 18842 वोटों के साथ हैं। यहां कमलेश ठाकुर ने 6115 वोटों से बढ़त हासिल कर ली है।
By Election Results Live: क्या कहते हैं अब तक के रुझान
By Election Results Live: अबतक के रुझानों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की मिलाकर पांच सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर टीएमसी आगे है। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। बिहार की रुपौली सीट पर जेडीयू ने बढ़त बनाई है। तमिलनाडु की विक्रवांडी सीट पर डीएमके आगे है।
By Election Results Live: हिमाचल की नालगढ़ सीट पर कांग्रेस के हरदीप बाबा आगे
By Election Results Live: हिमाचल की नालागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हरदीप बाबा 10767 वोटों के साथ आगे हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी के केएल ठाकुर और तीसरे पर हरप्रीत सैनी आजा
By Election Results Live: उत्तराखंड की दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे
By Election Results Live: उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान के अनुसार कांग्रेस के उम्मीदवार दोनों सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। बद्रीनाथ में कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजेंद्र भंडारी से 195 मतों से आगे हैं, वहीं मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उबेद-उर-रहमान से 1,586 मतों से आगे हैं। मंगलौर में भाजपा के करतार सिंह भड़ाना तीसरे स्थान पर हैं। इस सीट पर निजामुद्दीन ने पूर्व में तीन बार जीत दर्ज की है। बुधवार को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई।
By Election Results Live: रुपौली सीट पर जदयू के कलाधर मंडल 5559 मतों से आगे
By Election Results Live: बिहार के पूर्णिया जिले में रूपौली विधानसभा उपचुनाव में दूसरे दौर की मतगणना के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कलाधर मंडल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय शंकर सिंह से 5559 मतों की अंतर से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूपौली विधानसभा उपचुनाव में शनिवार को जारी मतगणना में दूसरे राउंड की समाप्ति के बाद जदयू के श्री मंडल 12132 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय शंकर सिंह से 5559 मतों की अंतर से आगे हैं। श्री सिंह को 6573 वोट मिले हैं। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक बीमा भारती 6365 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर हैं।
By Election Results Live: उत्तराखंड में कांग्रेस आगे, पश्चिम बंगल में टीएमसी की बढ़त
By Election Results Live: उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। वहीं पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकताला सीट पर टीएमसी आगे है। जालंधर में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। बिहार में रुपोली सीट पर जेडीयू आगे है। मध्य प्रदेश की अवारवाड़ा सीट पर बीजेपी आगे है। वहीं तमिलनाडु की विक्रावांडी सीट पर डीएमके प्रत्याशी ने बढ़त बनाई है।
By Election Results Live: उत्तराखंड की दोनों सीटों पर जारी है मतगणना
By Election Results Live: उत्तराखंड में मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार को जारी है। दोनों सीट पर बुधवार को मतदान हुआ था। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। मंगलौर सीट पर उपचुनाव के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। इस निर्वाचन क्षेत्र में 67.28 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं बद्रीनाथ सीट पर 47.68 प्रतिशत मतदान हुआ था और मतदान शांतिपूर्ण रहा था।
By Election Results Live: हिमाचल की तीनों सीटों पर आगे हो गई कांग्रेस
By Election Results Live: हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। शुरूआती रूझानों में सत्तारूढ़ कांग्रेस सभी तीन सीटों पर आगे चल रही है। मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी वाली देहरा सीट पर कांटे की टक्कर देखी जा रही है। कमलेश ठाकुर पहले चार राउंड की गिनती में पीछे चल रही थी। इसके बाद उन्होंने बढ़त बनाई। निर्वाचन आयोग के मुताबिक देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर पांच राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह पर 636 मतों की बढ़त बना ली है। इस सीट में मतगणना के कुल 10 राउंड होंगे। हमीरपुर सीट में दो राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के आशीष शर्मा से 1709 मतों से आगे चल रहे हैं। इसी तरह नालागढ़ सीट से कांग्रेस के हरदीप बाबा भाजपा के केएल ठाकुर से 646 मतों से आगे चल रहे हैं।
By Election Results Live: बिहार की रुपौली सीट पर जेडीयू के कलाधर मंडल आगे
By Election Results Live:बिहार की रुपौली सीट पर जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल आगे चल रहे हैं। उन्हें 6588 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह हैं। आरजेडी की बीमा भारती2359 सीटों से आगे हैं।
By Election Results Live: तमिलनाडु की विक्रवांडी सीट पर डीएमके आगे
By Election Results Live:द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) ने विक्रवांडी विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव की शनिवार को जारी मतगणना में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है। खबरों के मुताबिक, द्रमुक के उम्मीदवार अन्नियुर शिवा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीएमके के सी. अंबुमणि से लगभग 5,000 मतों से आगे हैं।
By Election Results Live: जालंधर सीट पर पिछड़ीं कांग्रेस की सुरिंदर कौर
By Election Results Live: जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह प्रारंभ हुई, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार मोहिंदर भगत शुरुआती रुझानों में अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर से आगे हैं। यहां लायलपुर खालसा महिला कॉलेज में सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना के दो चरणों के बाद भगत कांग्रेस उम्मीदवार कौर से 6,336 मतों से आगे हैं।
By Election Results Live: देहरा सीट पर 100 से भी कम वोटों का अंतर
By Election Results Live: हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के होशियार सिंह सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर से 37 वोटों से आगे हैं।
By Election Results Live: रुपौली सीट पर जेडीयू प्रत्याशी आगे
By Election Results Live: पहले राउंड के मतगणना के बाद जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल आगे । निर्दलीय शंकर सिंह दूसरे स्थान पर। राजद की बीमा भारती तीसरे नंबर पर। जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल 6588 शंकर सिंह 4155 बीमा भारती 2359
By Election Results Live: हिमाचल की देहरा सीट पर बीजेपी आगे, जालंधर में AAP की बढ़त
By Election Results Live: हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी के होशियार सिंह आगे हैं वहीं सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर पीछे चल रही हैं। पंजाब की जालंधर सीट की बात करें तो यहां से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत आगे चल रहे हैं।