IND vs WI: जडेजा-कुलदीप की जोड़ी ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय स्पिन जोड़ी

भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला “वनडे वर्ल्ड कप”  की तैयारियों के नजरिए से काफी बेहतर माना जा सकता है. बॉलिंग में जहां पहले मुकाबले में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी का कमाल देखने को मिला. वहीं 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय इशान किशन के बल्ले से 52 रनों की पारी भी देखने को मिली. इस पहले मैच में वेस्टइंडीज टीम की पहली 23 ओवरों में 114 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसके बाद भारत ने 22.5 ओवरों में इस लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

कुलदीप यादव ने जहां मैच में 4 विकेट अपने नाम किए तो वहीं रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए. इसके बाद अब जडेजा और कुलदीप भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली ऐसी बाएं हाथ की स्पिन जोड़ी बन गई हैं, जिन्होंने किसी एक वनडे मैच में 7 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है.

रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में 6 ओवरों की गेंदबाजी में 37 रन देने के साथ 7 विकेट भी हासिल किए. वहीं बल्ले से भी जडेजा ने 16 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. कुलदीप यादव ने मैच में 3 ओवरों की अपनी गेंदबाजी में 2 ओवर जहां मेडन फेंके वहीं 6 रन देने के साथ उन्होंने 4 विकेट हासिल किए.

रवींद्र जडेजा ने इस मामले में छोड़ा कपिल देव को पीछे

टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा ने वनडे सीरीज का आगाज भी कुछ इसी अंदाज में किया. जडेजा ने पहले वनडे में 3 विकेट हासिल करने के साथ पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. अब जडेजा भारत की तरफ से वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. जडेजा ने 44 विकेट हैं वहीं कपिल देव 43 विकेट के साथ दूसरी जबकि अनिल कुंबले 41 विकेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!