IND Vs ENG : दूसरा टेस्टलक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का रिकॉर्ड शानदार, जीतसकते हैं IND Vs ENG दूसरा टेस्ट

England’s Record In Bazball Era: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला. ‘बैजबॉल’ युग यानी बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में खेलते हुए इग्लैंड ने जून, 2022 से 10 में से 8 मुकाबलों में रन चेज़ करते हुए (मैच की आखिरी पारी में बैटिंग) जीत हासिल की है, जो भारत के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. लेकिन, इंग्लैंड को 399 रन बनाने के लिए नया इतिहास रचना होगा.

बता दें कि ‘बैजबॉल’ युग में इंग्लैंड ने 10 में से जो 8 सफल चेज़ किए हैं, उसमें उन्होंने सबसे बड़ा टारगेट 378 रनों का हासिल किया है. यानी, 399 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा. हालांकि उन्होंने ‘बैजबॉल’ युग का सबसे बड़ा 378 रनों का रन चेज़ भारते के खिलाफ बर्मिंघम में 2022 में किया था. लेकिन भारतीय सरज़मीं पर इंग्लैंड के लिए 399 रनों तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.

बैजबॉल के दौर में ऐसा रहा रन चेज़ का रिकॉर्ड

बैजबॉल के दौर में इंग्लैंड ने 10 में 8 मुकाबलों में सफल रन चेज़ किया है. उन्होंने इस दौर में पहला रन चेज़ 2022 में लॉर्ड्स के मैदान पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किया था, जब उन्होंने 279 रन बनाए थे. वहीं उन्होंने आखिरी सफल चेज़ 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 254 रन बनाकर किया था.

जून 2022 से अब तक इंग्लैंड का रन चेज़ रिकॉर्ड

279-5 बनाम न्यूज़ीलैंड (मुकाबला जीते)
299-5 बनाम न्यूज़ीलैंड (मुकाबला जीते)
296-3 बनाम न्यूज़ीलैंड (मुकाबला जीते)
378-3 बनाम भारत (मुकाबला जीते)
130-1 बनाम दक्षिण अफ्रीका (मुकाबला जीते)
170-2 बनाम पाकिस्तान (मुकाबला जीते)
256 बनाम न्यूज़ीलैंड (मुकाबला हारे)
12-0 बनाम आयरलैंड (मुकाबला जीते)
327 बनाम ऑस्ट्रेलिया (मुकाबला हारे)
254-7 बनाम ऑस्ट्रेलिया (मुकाबला जीते).

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को मिली अच्छी शुरुआत

भारत के खिलाफ जारी दूसरे मुकाबले में 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इग्लैंड को शानदार शुरुआत मिली. मैच का तीसरा दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 67/1 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अब इंग्लिश टीम को बाकी 2 दिनों में 9 विकेट पर 332 रनों की दरकार है.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!