रीवा में सीएम मोहन यादव ने कहा, राममंदिर को लेकर कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है

Jan Aabhar Yatra CM Mohan Yadav says in Rewa Congressmen stomach ache regarding RamTemple

सीएम मोहन यादव

मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आए। इस दौरान शहर के कॉलेज चौराहे में हजारों की तादाद में उपस्थित जनता ने सीएम मोहन यादव का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सीएम मोहन यादव जन आभार यात्रा में शामिल हुए। जन अभार यात्रा के दौरान जगह-जगह बनाए गए मंच से विभिन्न संगठनों के लोगों ने सीएम पर पुष्प वर्षा की। आभार यात्रा में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल समेत सासंद जनार्दन मिश्रा शामिल हुए। जन आभार यात्रा एनसीसी मैदान में समाप्त हुई। एनसीसी मैदान में आयोजित आम सभा को सीएम मोहन ने संबोधित किया तथा 320 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे और जन आभार यात्रा में शामिल हुए। बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की। जीत का परचम लहराने के बाद अब प्रदेश भर में जन आभार यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के जरिए अब सीएम मोहन यादव सीधा प्रदेश की जनता से मुखातिब हो रहे हैं।

जनता ने पुष्प वर्षा कर किया सीएम का स्वागत

एमपी के सीएम मोहन यादव का जनता ने जमकर स्वागत किया। जगह-जगह बनाए गए मंचों से विभिन्न वर्ग के लोगों द्वारा सीएम पर पुष्प वर्षा की गई। इसके बदले सीएम भी जनता पर पुष्प वर्षा करते हुए दिखाई दिए। अपने चहेते मुख्यमंत्री को किसी ने महामृत्युंजय भगवान की फोटो तो किसी ने सुपाड़ी से निर्मित कलाकृति भेंट की। किसी ने शाल और श्री फल देकर सीएम का सम्मान किया। जन आभार यात्रा के दौरान सीएम मोहन यादव को एक तलवार भेंट की गई, जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने म्यान से तलवार खींची और हवा में लहराने लगे।

एनसीसी मैदान में सीएम ने किया आम सभा को संबोधित

आभार यात्रा का समापन शहर के एनसीसी मैदान में हुआ। इसके बाद मैदान में अयोजित सभा में सीएम मोहन यादव शामिल हुए। सीएम मोहन यादव ने 320 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। साथ ही हितग्राहियों को स्कूटी और अन्य समाग्री वितरित की। इस दौरान सभा को संबोधित करते सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को घेरा।

रीवा अंचल में भगवान राम ने काटा 11 साल का वनवास

सीएम मोहन यादव ने कहा कि अमरकंटक हमारे इस पुराने राज्य का ही हिस्सा था। जहां मां रेवा का जन्म स्थान है। अमरकंटक उसके नाम पर ही रीवा है। रीवा अंचल में ही भगवान राम ने 11 साल से ज्यादा का अपना वनवास काल व्यतीत करने का निर्णय लिया, वह चित्रकूट भी इसी का हिस्सा है। मंच से जय श्रीराम का उद्घोष कर सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि आज का यह अद्वितीय पल है। 500 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कानून और व्यवस्था के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन हुआ है।

सीएम ने क्यों कहा, रीवा की चारों उंगली घी में और सिर कढ़ाई में

सीएम ने कहा कि लोकतंत्र गौरवान्वित कैसे होता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनके माध्यम से सरकार बनती है। सरकार के अन्दर आने वाले मंत्रियों के लिए चाहे मुख्यमंत्री ही क्यों न हो, एक सामान्य परिवार का कार्यकर्ता, जिनको उठाकर कहां से कहां पहुंचा दे। ये नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं, जो सीएम ने कहा, अपने रीवा की तो अब चारों उंगली घी में है और सिर कढ़ाई में है। लेकिन मेरे साथ तो डबल हैं, आपके उप-मुख्यमंत्री भी रीवा से हैं और मुख्यमंत्री भी रीवा के दामाद हैं और अगर कुछ बचा खुचा था तो पहली बार चुनी गई विधायक भी रीवा अंचल की हैं।

रीवा के इतिहास का किया जिक्र

रीवा के इतिहास का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि रीवा हमारा वह साम्राज्य है, जब मुगल सत्ता ने तलवार के दम पर अच्छे-अच्छे को परास्त किया था तो रीवा साम्राज्य के राजाओं ने हमारी सनातन संस्कृति को बचाने के लिए सदैव युक्ति बुद्धि से अपना रास्ता निकालकर सनातन धर्म को बचाने का प्रयास किया। मोहन यादव ने कहा कि मैं इस बात के लिए आनंदित भी हूं कि यहां रीवा का अब अपना विकास का समय आ चुका है। रीवा के विकास में अब कोई कोर कसर बाकी नहीं रहेगी।

रीवा में बनेगी सर्वश्रेष्ठ कृषि उपज मंडी

सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमने अपने काम के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जब अपने विकास के कारवां को बढ़ाया तो हमने पुनः संकल्प लिया कि आपने जहां तक बढ़ाया है, हम उससे चार गुना आगे ले जाने के लिए संकल्पित हैं। इसलिए आपकी कोई योजना किसी भी विकास कार्यों को बंद किए बिना नए-नए कीर्तिमान रचेंगे। सीएम ने कहा कि हमारे रीवा में कृषि उपज मंडी सर्वश्रेष्ठ बनेगी। इस बात की घोषणा मैं मंच से ही करता हूं। सीएम ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था तो होगी ही। लेकिन सनातन धर्म के मामले में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

सीएम बोले, राम मंदिर के निर्माण से कांग्रेस के पेट में दर्द

सीएम ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अयोध्या धाम में भगवान राम का मंदिर बनना चाहिए। जो पीटिशनर मुस्लिम बंधु थे, उन्होंने भी अपनी सहमति जताई की हां राम मंदिर बनना चाहिए। लेकिन अभी भी कांग्रेस के कुछ नेताओं का पेट दुख रहा है, वह अभी भी मानने के लिऐ तैयार नहीं हैं कि वहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

कांग्रेस ने दूसरा मुद्दा खड़ा किया

कांग्रेस पर हमलवार होते हुए सीएम ने कहा कि इन्हें कोई माफ करने वाला है। क्या जो प्रभु राम के मामले में अड़ंगा लगाएं। पहले यही कहते थे कि मंदिर बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे, जब तारीख भी बता दी मंदिर भी तैयार हो रहा है, 22 जनवरी को प्रभु विराजमान होने जा रहे हैं तो अब दूसरा मुद्दा खड़ा कर दिया कि वो पुरानी मूर्ति कहां है। तुम्हें तो राम पर भरोसा ही नहीं था तो फिर भगवान को क्यों ढूंढ रहे हो। भगवान तो हमारे और आप सबके दिल में हैं।

पुलिस थानों के परिसीमन पर बोले सीएम मोहन यादव

पुलिस थानों के परिसीमन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 जनवरी तक इसे दुरुस्त किया जाएगा।आम जनता के मान और सम्मान के मामले में कोई कितना भी बड़ा अधिकारी हो अगर बत्तमीजी करेगा, हमारी सरकार बर्दास्त नहीं करेगी।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!