
शहडोल। शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहडोल–बुढ़ार राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक बड़ा हादसा सामने आया। धुरवार टोल प्लाजा के पास कोयले से भरे एक ट्रक की आगे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद ट्रक के इंजन में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बताया गया कि हादसे के समय ट्रक बुढ़ार से कटनी की ओर जा रहा था। टक्कर के बाद इंजन से उठती आग की लपटें देखकर चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। इस घटना में ट्रक का इंजन पूरी तरह जल गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि आग ट्रक में लदे कोयले तक नहीं पहुंच सकी।
टोल कर्मियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल
घटना की जानकारी मिलते ही धुरवार टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो कोयले में आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था।
कुछ समय तक बाधित रहा यातायात
आग लगने की घटना के कारण शहडोल–बुढ़ार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा और जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और हालात सामान्य कराए।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका।