देने होंगे आधार नंबर के शुरुआती 6 अंक
गूगल ने बताया है कि नया आधार बेस्ड सिस्टम यूजर्स को अथॉन्टिकेट करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि लोग बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई के लिए साइन-अप कर सकें। अथॉन्टिकेशन को शुरू करने के लिए यूजर्स को अपने आधार नंबर के पहले 6 अंक (डिजिट) देने होंगे। कंपनी का कहना है कि ये अंक, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के जरिए यूआईडीएआई को भेजे जाते हैं।
बैंक अकाउंट और आधार नंबर का लिंक होना जरूरी
NPCI की वेबसाइट बताती है कि मौजूदा वक्त में 22 बैंक, आधार के जरिए यूजर्स के अथॉन्टिकेशन का सपोर्ट करते हैं। Google का कहना है कि उसे उम्मीद है कि ‘बहुत जल्द’ ज्यादा से ज्यादा बैंक इस सपोर्ट को ऐड करेंगे। आधार के जरिए यूपीआई एक्टिवेट करने के दौरान यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बैंक अकाउंट और आधार नंबर आपस में लिंक हो।
गूगल ने कहा- नहीं करते आधार नंबर को स्टोर
Google Pay पर यूपीआई के लिए रजिस्टर करने के लिए यूजर को उसी नंबर का इस्तेमाल करना होगा, जो उनके बैंक और UIDAI के साथ रजिस्टर है। यह नंबर कॉमन होना चाहिए। Google ने कहा है कि यूजर्स के आधार नंबर सिर्फ NPCI के साथ शेयर किए जाते हैं। कंपनी उन्हें स्टोर नहीं करती।
ओटीपी दर्ज करने के बाद होगा सेटअप पूरा
मोबाइल नंबर और आधार नंबर के शुरुआती 6 अंक शेयर करने के बाद यूजर्स को उनके बैंक और UIDAI से वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेंगे। उन ओटीपी को दर्ज करने के बाद अथॉन्टिकेशन का प्रोसेस पूरा होगा। इसके बाद यूजर्स अपना यूपीआई पिन सेट कर पाएंगे और फिर Google Pay से पैसे भेज और रिसीव कर सकेंगे।