कई लोग अपने स्किन की देखभाल तो खूब करते हैं लेकिन पैरों की केयर को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। मगर हमारे चेहरे के साथ साथ हमारे पैर की देखभाल भी उतनी ही ज़रूरी है। पैरों की केयर के लिए पेडिक्योर किया जाता है लेकिन यह एक महंगा प्रोसेस है जिसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता। ऐसी अवस्था में अक्सर महिलाएं अपने पैरों की केयर के प्रति ध्यान नहीं देती हैं जिस वजह से उनके पैर और भी भद्दे और काले दिखने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं आप अपने पैरों की केयर के लिए आप घर पर ही कर सकती हैं। वैसे भी पार्लर जाकर केमिकल से भरपूर चीजों का इस्तेमाल करने से हमारी स्किन को नुकसान ही होता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे सिर्फ 2 रुपए में पेडिक्योर कैसे कर सकते हैं? चलिए जानते हैं कि आप घर पर ही कैसे प्राकृतिक रूप और बिना पैसे गवाए पेडीक्योर कैसे करें?
पेडीक्योर के लिए सामग्री
आधा टब गुनगुना पानी, 2 चम्मच समुद्री नमक, 1 नींबू, 1 पैकेट शैम्पू, आधा चम्मच हल्दी, नेलकटर
कैसे करें पेडीक्योर?
घर पर पेडीक्योर करने के लिए सबसे पहले आप अपने पैरों को साफ़ पानी से धोएं। अब आप टब में आधा टब गुनगुना पानी लें और उसमें 2 चम्मच समुद्री नमक, 1 पैकेट कोई भी शैम्पू और आधा चम्मच हल्दी मिलाएं। अब इस पानी में आप आधा नींबू का जूस मिलाएं। अब इस अपनी में आप अपना पैर डालें और 10 मिनट तक उसी तब में अपना पैर रखें। 10 मिनट के बाद आप टब में से अपना पैर निकालें और आधे नींबू को अपने पैरों पर रगड़ें। लगातार नीम्बू के छिलके से अपने पैरों को साफ़ करते रहें। जो दूसरा नींबू का आप उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
अब इसके बाद आप एक बार फिर अपने पैरों को आधा टब गुनगुना पानी में डालें और ब्रश (कोई भी पुराना ब्रश )के ज़रिये एड़ियों के डेड स्किन को निकालें। जब डेड स्किन पूरी तरह से निकल जाये तो अपने पैरों को एक बार फिर से गुनगुने पानी से धोएं और फिर अपने नेल्स को नेल कटर से कट करें और अपना पसंदीदा नेल पेंट लगाएं। अपने खूबसूरत पैरों की तरह देखें आपका पेडिक्योर हो गया।