वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक तक राहुकाल रहेगा. धनतेरस पूजा मुहूर्त, प्रदोष काल- शाम 5 बजकर 46 मिनट से रात 8 बजकर 25 मिनट तक है. वहीं वृषभ लग्न का मुहूर्त शाम 6 बजकर 8 मिनट से रात्रि 8 बजकर 5 मिनट तक है. धनतेरस पर खरीददारी के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 56 मिनट से 2 बजकर 6 मिनट तक और फिर सायं 4 बजकर 16 मिनट से 5 बजकर 26 मिनट तक है. दीपदान के लिए मुहूर्त सांय 5 बजकर 46 मिनट से लेकर रात्रि 8 बजकर 25 मिनट तक का समय शुभ है. अन्य राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. धनत्रयोदशी के पावन पर्व पर पराक्रम योग के बनने से बिजनेस में कोर्ट-कचहरी के मामलें आपके पक्ष में आएंगे. कार्यस्थल पर आपको टीम और उच्च अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. परिवार में आपके रिश्तों में गरमाहट की संभावना बन सकती है. छात्र का पूरा ध्यान अपने गोल पर रहेगा जिससे उन्हें शानदार परिणाम प्राप्त होंगे. “कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं हारा वहीं जो लड़ा नहीं .”जीवनसाथी के साथ बातचीत करते समय व्यवहार में सरलता रखें. पॉलिटिशियन के अचानक ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है.
धनत्रयोदशी पर – धनतेरस के दिन शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक में दो काली गुंजा डाल दें, तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी. कपड़े, सोना, चांदी आपके लिए यह खरीदना अच्छा रहेगा. लेकिन लोहे से बनी वस्तुएं न खरीदे.
वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे छात्र की पढाई में आऐगा बदलाव. फेस्टिवल सीजन पर टेक्सटाइल बिजनेस में आपको आपकी परिवार का पूर्ण सर्पोट मिलेगा, जिससे बिजनेस में आ रही समस्यां कम होगी. “हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत है.”वर्कप्लेस पर आपका स्मार्ट वर्क सभी को आपकी और आकृर्षित करेगा. फेस्टिवल सीजन को देखते हुए जीवनसाथी के लिए आप कोई महंगे तोहफे खरीद सकते है. परिवार में बाहर से आए हुए रिलेटिव के साथ समय व्यतीत करेंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर काफी दिनों से आ रही समस्याओं का अंत करने में सफल होंगे. छात्र, कलाकार और खिलाड़ी की अपने-अपने फील्ड में दिलचस्पी बनी रहेगी.
धनत्रयोदशी पर – आपका संचित धन का लगातार खर्च हो रहा है तो पीपल के पांच पत्ते लेकर उन्हें पीले चंदन में रंगकर बहते हुए जल में छोड़ दें. कपड़े, सोना, चांदी आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन तेल, लकड़ी का सामान, चमड़े से बनी वस्तुएं न खरीदे.
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढ़ेगी. ग्रहण दोष के बनने से बिजनेस में एकाउंट रिलेटेड घोटाले उजागर होने से आप अपने क्रोध पर काबू नहीं रख पाएंगे. क्रोध एक स्थिति है, जिसमें जीभ मन से ज्यादा काम करती है.” बेरोज़गार लोगों के डॉक्यूमेंट अनकम्पलिट होने से जॉब किसी और को मिल जाएंगी. अस्थमा से पीड़ित पेशेंट को सावधानी रखने की जरूरत है. चुनाव नजदीक होने पर पॉलिटिशियन सतर्क हो जाए उन पर विपक्षी द्वारा किसी प्रकार का लांछन लगाया जा सकता है. शादीशुदा जीवन में किसी बात को लेकर विवाद की स्थितियां बन सकती है. छात्र को कुछ प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी.
धनत्रयोदशी पर – बरगद से पांच फल लाकर उसे लाल चंदन में रंगकर नए लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बांधकर अपने घर अथवा दुकान में किसी कील से लटका दें. रत्न, भूमि, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन लकड़ी का सामान, एल्युमिनियम की वस्तुएं न खरीदें .
कर्क राशि (Cancer)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेगे जिससे रिशतेदारो की मदद करें. इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में आपके हाथ मुनाफा लगेगा, साथ ही नई जगह पर शॉप ऑपन करने का विचार बना रहे है, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 बजे के मध्य करें. कार्यस्थल पर कार्य और करियर को लेकर आप गंभिर हो सकते है. जीवनसाथी का जीवन के हर मोड़ पर सहयोग मिलता रहेगा. परिवार में आप अपने मन में चल रही बात को शेयर कर अपने दिल का भार कम करेंगे. सोशल लेवल पर आप कुछ नई पहल की स्टटिंग कर सकते है. छात्र, कलाकार और खिलाड़ी अपने-अपने फील्ड में भरपूर आनंद लेंगे.
धनत्रयोदशी पर- अचानक धन लाभ की आशा हो तो धनतेरस के दिन शाम के समय पीपल वृक्ष के समीप तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं. शकर, सफेद वस्त्र, वाहन आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन काली वस्तुए वस्तुएं न खरीदें .
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ. धनत्रयोदशी के पावन पर्व पर कपड़ों के बिजनेस में आपका एक्सपीरियंस आपको सफलता की ओर बढ़ाएगा. ऑफिस में वर्क लोड बढ़ने से आप चिंतित रहेंगे. चिंतन के बारे में कहा भी गया है कि चिंता नहीं चिंतन करें.”जीवनसाथी की इम्पोर्टेंस को समझे. उनके इमोशंस का आदर करें. परिवार में आपके स्ट्रांग एफर्ट से काफी दिनों से अटके हुए कार्य कम्पलीट होंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी. कॉम्पिटिटिव छात्र का प्रदर्शन सभी के दिलों में अमिट छाप छोड़ने में आप सफल होंगे.
धनत्रयोदशी पर – व्यवसाय में बार-बार हानि हो रही हो या घर में बरकत ना रहती हो तो धनतेरस के दिन से गाय को रोज चारा डालने का नियम लें. सोना, इलेक्ट्रॉनिक सामान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन लोहे से बने सामान की वस्तुएं न खरीदें.
कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान. बिजनेस में नए और पुराने आउटलेट से अच्छी अर्निंग की अपेक्षा पूर्ण होगी. कार्यस्थल पर आप अपने सारे काम समय से पूरे करने की कोशिश करेंगे. “समय दिखाई नहीं देता पर बहुत कुछ दिखा जाता है.”सोशल लेवल पर किसी बात को लेकर आप अपसेट हो सकते है. शादीशुदा जीवन के लिए समय निकाले. परिवार में सभी के साथ आपके रिलेशन बेहतर होंगे. कम्पटीशन एग्जाम रिजल्ट खुशियों की नई सोगात लेकर आएगा. पॉलिटिशियन की वोटिंग हो जाने के बाद और एग्जिट पोल को देखकर आपकी कुछ टेंशन दूर होगी.
धनत्रयोदशी पर – यदि जीवन में आर्थिक स्थिरता नहीं हो तो दो कमलगट्टे लेकर उन्हें माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें. फर्नीचर हरा वस्त्र, पन्ना सोना आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन सफेद रंग के कपडे न खरीदें .
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्चों को कम करने का प्रयास करें. ग्रहण दोष के बनने से बिजनेस में आपको हानि का सामना करना पड़ेगा . बेरोज़गार लोग लक के भरोसे नहीं बैठे जॉब के अपनी कोशिशें जारी रखें तब ही आप अपने कोशिशों से ही सफल होंगे. “कामयाबी कोशिश करने से हांसिल होती है इंतजार करने से नहीं .”सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर नेगेटिव थॉट्स आपके लिए प्रॉब्लम क्रिएट कर सकती है. परिवार में आप द्वारा कही गई कड़वी बातें किसी को आपके ऑपिजिट खड़ा कर सकती है. जीवनसाथी के साथ डिनर की प्लानिंग कैंसल होने से महौल गरमा-गरम हो सकता है. छात्र, कलाकार और खिलाड़ी का अपने गोल से ध्यान भटक सकता है.
धनत्रयोदशी पर – आर्थिक परेशानी से जुझ रहे हैं तो शाम को लक्ष्मीजी के मंदिर में नारियल चढ़ाएं. हीरे के गहने, परफ्यूम, कॉस्मेटिक आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन लोहे से बनी वस्तुएं न खरीदें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें. पराक्रम योग के बनने से बिजनेस में प्रॉडक्शन डिपार्टमेंट को नए सिरे से प्लानिंग कर आप अपने बिजनेस में सफलता हासिल करेंगे. कार्यस्थल पर आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है, तब ही आप अपनी सैलेरी में बढ़ोतरी और प्रमोशन पा सकेंगे. परिवार मेम्बर के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करेंगे. जीवनसाथी का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा. खिलाड़ी ट्रैक पर प्रैक्टिस करते हुए पसीना बहाएंगे. “जो पानी से नहाता है, वा सिर्फ लिबाज बदलता है, जो पसीने से नहाता है वो इतिहास बदलता है.” प्रोफेशनल ट्रिप की प्लानिंग हो सकती है.
धनत्रयोदशी पर – यदि आप निरंतर कर्ज में उलझ रहें हो तो श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल वृक्ष पर चढ़ाएं. लाल वस्त्र, जमीन, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन काले रंग के कपडे न खरीदें.
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ परिवर्तन आऐगा. पराक्रम योग के बनने से वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपर और ब्लॉग्गिंग बिजनेस में आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा. एम्प्लॉयड पर्सन को अन्य जगह से अच्छे पेकेजेस के ऑफर मिल सकते है. सोशल लेवल से पोलिटिकल ट्रैक पर चल सकते हैं. परिवार में हाउसहोल्ड आइटम को लेकर आपके एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी हो सकती है. जीवनसाथी के साथ सुखद क्षण बिताएंगे. पॉलिटिशियन को किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतनी चाहिए. “मुसिबत, दुर्घटना, समस्यां, गलती, हानि हो या धोखा सभी लापरवाही के कारण ही होते है, जब भी इंसान लापरवाह होता है कुछ न कुछ हानि अवश्य होती है.”छात्र, कलाकार और खिलाड़ी किसी बात को लेकर तनावपूर्ण स्थिति में रहेंगे.
धनत्रयोदशी पर – गुलर के ग्यारह पत्तों को मोली से बांधकर यदि किसी वट वृक्ष पर बांध दिया जाए, तो आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. धातु से बनी चीजें, भूमि, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन फर्नीचर, सौंदर्य सामग्री की वस्तुएं न खरीदें .
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. धनत्रयोदशी के पावन पर्व पर अगर आप अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहते हैं, तो किसी सलाहकार या जानकार से सलाह लेने के बाद विस्तार कर सकते है. कार्यस्थल पर आ रही चुनौतियों के सामना आप आसानी से कर लेंगी. परिवार में किसी के साथ पूराने मतभेद दूर होंगे. शादीशुदा जीवन में दिन सुकून भरा रहेगा. एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र को सफल होने के लिए अपनी जी-जान लगानी होगी. जॉब के लिए की गई ट्रेवलिंग में आपके हाथ सफलता लगेगी.
धनत्रयोदशी पर – यदि आप आर्थिक समस्या से परेशान है, किंतु रूकावटें आ रही हों, तो आक की रूई का दीपक शाम के समय किसी तिहारे पर रखने से आपको धन लाभ होगा. सोने से निर्मित वस्तुएं खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा. लेकिन पीले वस्त्र, पीले रंग के मिष्टान्न की वस्तुएं न खरीदें.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में आ सकती है समस्या. ग्रहण दोष के बनने से ट्रेडिंग बिजनेस में आपको कुछ नुकसान का सामना करना पड़ेगा. कार्यस्थल पर की गई गलतियों के कारण आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. “स्मार्ट लोग अपनी गलतियों से सिखते है. लेकिन तेज दिमागवाले दूसरों की गलतियों से सिखते है .”परिवार में कुछ प्रोब्लेम्स होने से आप परेशान रहेंगे. शादीशुदा जीवन में किसी के बहकावें में आने से आप परेशानियों में फंस सकते है. एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र को विदेश जाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. राजनीतिज्ञ सतर्क रहें कोई आपकी पोस्ट गलत तरिके से एडिट कर अपलोड की जाएंगी जो आपके लिए किसी परेशानी से कम नहीं होगी. आपका कोई ट्रैवल प्लान स्थगित हो सकता है.
धनत्रयोदशी पर – जीवन स्थायी सुख-समृद्धि हेतु धनतेरस की रात में पूजन करने वाले स्थान पर ही रात्रि में जागरण करना चाहिए. स्टेशनरी का सामान वाहन आपके लिए खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन लोहे से बनी वस्तुएं न खरीदें .
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में नए प्रोडक्ट से तेजी आएंगी. धनत्रयोदशी के पावन पर्व पर पराक्रम योग के बनने से मेडिकल और फार्मेसी बिजनेस में आपको किसी नई कम्पनी से ऑफर मिल सकता है. ऑफिस में आ रही प्रॉब्लम को आप आसानी से सॉल्व कर लेंगे. परिवार में बड़े-बुजुर्गों की सेहत में सुधार होने से आपके चेहरे पर खुशियां आएगी. एग्जाम में कठिन मेहनत से सफलता आपके हाथ लगेगी. “जिसको हार्ड वर्क करना आता हैं, उसके लिए दुनिया में नामुनकिन जैसे कोई शब्द नहीं होते है. सामाजिक स्तर पर आपका झुकाव धार्मिक कार्यक्रमों की तरफ ज्यादा रहेगा. ट्रेवलिंग के प्लान में कुछ चेंजेज आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते है. सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा.
धनत्रयोदशी पर – व्यवसाय में शिथिलता हो तो केले के दो पौधे रोपकर उनकी देखभाल करें तथा उनके फलों को नहीं खाएं. चांदी, रत्न, पुखराज सोना आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन एल्युमिनियम से बना सामान न खरीदें.