Horoscope Today : आज का राशिफल सभी राशियों के लिए अपना ज्योतिषीय भविष्यफल पढ़ें

Horoscope Today 18 September 2023 : ज्योतिष के अनुसार 18 सितंबर 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज दोपहर 12:40 तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी. आज दोपहर 12:08 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग ऐन्द्र योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा – केतु का ग्रहण दोष रहेगा . चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में मतभेद हो सकता है. बिजनेस में रिश्ते मजबूत होने से नए प्रोजेक्ट आपके हाथ लगेंगे. कार्यस्थल पर टीम वर्क से आपके अधूरे प्रोजेक्ट साम्य से पूरे होंगे. सेहत को लेकर आपका दिन ठीक रहेगा. परिवार के साथ यात्रा की प्लानिंग बन सकती है. जीवनसाथी के साथ समय बिताएंगे.

खिलाड़ियों को करियर में आगे बढ़ने के लिए अपनी स्किल्स पर ज्यादा ध्यान देना होगा. सामाजिक स्तर पर एक्टिव रहते हुए कुछ नए प्रयोग कर सकते है. “जिंदगी विज्ञान की तरह होती है, जितने प्रयोग करोंगे, फल उतना ही बेहतर मिलेगा .”

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. पराक्रम योग के बनने से सरकारी कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस में आपके हाथ नए प्रॉजेक्ट्स लगेंगे साथ ही पुराने बिल भी पास होंगे. कार्यस्थल पर आप भविष्य की प्लानिंग के बारे में प्लान करेंगे. शरीर में कुछ कमजोरी महसूस हो सकती है. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा हो सकती है.

जीवनसाथी के साथ किसी बड़े फैसले को लेने का मानस बना सकते हैं. अगामी चुनाव डेट्स को देखते हुए हुए पॉलिटिशंस को कोई बड़ी जिम्मेदारी सोपी जा सकती है. छात्र का कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा. लेकिन ज़्यादा कॉन्फिडेंस घातक साबित होगा.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान से माता-पिता को सुख मिलेगा. इंवेंट मैनेजमेंट बिजनेस में आपके हाथ पहले जीतने आर्डर तो नहीं लेकिन छोटे आर्डर आपके हाथ जरूर लगेंगे. कार्यस्थल पर आपका कॉन्फिडेंस आपको दूसरों से आगे रखेगा. “आत्मविश्वास और आत्मसाहस आपकी सबसे बड़ी शक्ति है .”हल्का फीवर आपको महसूस हो सकता है.

सप्ताह की शुरुआत में परिवार के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा. जीवनसाथी को समझने का प्रयास करेंगे. पॉलिटिशियन सामाजिक स्तर पर अपना दबदबा बनाने में सफल होंगे. अकेले यात्रा हो सकती है.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. ग्रहण दोष के बनने से इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल बिजनेस में लाभ कम होने से आप कुछ चिंतित हो सकते है. कार्यस्थल पर किसी बात के कारण आपका कॉन्फिडेंस डाउन हो सकता है. सामाजिक स्तर पर ज़्यादा एक्टिविटी से दूरी बनाएं रखें. सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में नहीं रहेगा ज्यादा चिंता नहीं लें.

जीवनसाथी आपकी किसी गलती को पकड़ सकता है. यात्रा के दौरान सेहत को लेकर परेशान रहेंगे. छात्र के लिए समय अच्छा नहीं रहेगा करियर से सम्बंधित कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा .

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी. फ़र्टिलाइज़र बिजनेस में आपके हाथ सफलता लगेगी. एन्द्र, पराक्रम योग के बनने से कार्यस्थल पर आपका कॉन्फिडेंस आपको टॉप पर ले जाएगा. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा, शरीर में दर्द से आप परेशान रहेंगे. परिवार में किसी के साथ हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होंगे.

जीवनसाथी की सेहत में सुधार आएगा. समाजिक स्तर पर आपके कार्य ही आपको सभी के मध्य चर्चित बनाएंगे. छात्र को टीचर का पूरा सहयोग मिलेगा .

कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ. बिजनेस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए कोई बड़ा स्ट्रक्चर खड़ा करेंगे. अच्छे करियर ऑप्शन हाथ लगने से आपका कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा. सिर दर्द, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हो सकती है. परिवार में सभी का ख्याल रखें उनकी बातों का अनुसरण करें. जीवनसाथी के साथ डिनर पर जाने की प्लानिंग बना सकते है.

चुनाव को देखते हुए पॉलिटिशियन को जनता के मध्य अपनी स्थिति मजबूत बनाने के लिए ज़्यादा काम करना पड़ेगा. लक्ष्य प्राप्त करने के लिए छात्र अपने प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा फोकस करें. “सभी अच्छे प्रदर्शन स्पष्ट लक्ष्यों के साथ स्टट होते है.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत व प्रसन्नचित. शेयर बाजार में किए गए निवेश के लाभ को आप अपने बिजनेस में निवेश करने की प्लानिंग कर सकते है. कार्यस्थल पर रिसर्च करने करने वाले कार्य पर पूरा दिन गुजरेगा. छात्र को भविष्य को लेकर चिंता हो सकती है. “चिंता कर कभी कुछ हल नहीं होता, बिना मेहनत के कोई सफल नहीं होता.

परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने की प्लानिंग बना सकते है. समाजिक स्तर पर किसी गलत इंसान को सपोर्ट करना आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है. शादीशुदा ज़िंदगी नार्मल रहेगी. मौसम को देखते हुए दोस्तों के साथ यात्रा की प्लानिंग बन सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे. ग्रहण दोष के बनने से डेरी प्रोडक्ट बिजनेस में दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा जो आपकी चिंता को बढ़ाएगा. कार्यस्थल पर की गई गलतियों को भुगतान भुगतना पड़ेगा. भाग-दौड़ के चलते शारीरिक थकान रहेगी. आगामी चुनावों को देखते हुए पॉलिटिशियन सामाजिक स्तर पर कुछ करने और बोलने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च अवश्य कर लें, अन्यथा जुमला बन सकता है.

जीवनसाथी के साथ मनभेद के साथ मतभेद की स्थिति बन सकती है. परिवार में आप अपने व्यवहार पर नियंत्रण करें वरना भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बिजनेस से सम्बंधित मीटिंग रद्द होने से आपको भारी नुकसान होगा.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 11 वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने का प्रयास करें. ऑटोमोबाइल बिजनेस में सांझेफदारी की प्लानिंग बना सकते है शुभ समय है. सुबह 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करें. एन्द्र, पराक्रम योग के बनने से कार्यस्थल पर अन्य कंपनी से अपॉइंटमेंट लेटर मिल सकता है. सेहत में मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा.

परिवार में किसी रिश्तेदार के साथ आपके मतभेद दूर होंगे. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. सामाजिक स्तर पर किसी विवाद को लेकर आपका स्टेटस डाउन हो सकता है. छात्र एग्जाम की तैयारी में बिजी रहेंगे.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिनो पर चले. बिजनेस में अचानक से आपके आर्डर में बढ़ोतरी हो सकती है. एन्द्र, पराक्रम योग के बनने से बेरोज़गार लोगों के जॉब के लिए किए गए प्रयास में उन्हें सफलता मिलेगी. मोटापे को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, आपको अपनी डाइट पर कण्ट्रोल करना होगा.

परिवार के लिए टाइम निकालना होगा. जीवनसाथी को समझने की कोशिश करें अन्यथा आपके लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा. कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र अपनी स्टडी पर फोकस करने में सफल होंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा. ग्रहों का साथ मिलने से बिजनेस में कम मेहनत से आपके हाथ ज्यादा लाभ लगेगा. कार्यस्थल पर आपकी मनपसंद जगह पर ट्रांसफर के चान्सेस बन सकते हैं. अपनी हेल्थ को लेकर अवेयर रहें. किसी पुरानी बीमारी से आप परेशान रहेंगे. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे साथ ही उनके साथ बाहर जाने की प्लानिंग भी बना सकते है.

जीवनसाथी पर विश्वास करने की कोशिश करें. स्पोर्ट्स में टोपर बनने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने से ही सफलता मिलेगी. “कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव चीज़े दोनों ही श्रेष्ठ है .”सामाजिक स्तर पर आप एक्टिव रहेंगे .

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से बहस हो सकती है. विदेश से सम्बंधित बिजनेस में किसी प्रकार का निवेश अभी न करें तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा. कार्यस्थल पर विरोधियों के द्वारा आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी की जा सकती है. सेहत को लेकर सतर्क रहे वार्ना आप और आपकी परिवार पर भारी पड़ सकती है.

परिवार में किसी से किसी से नोक-झोक हो सकती है. ग्रहण दोष के बनने से जीवनसाथी का व्यवहार कुछ बदला-बदला रहेगा, जो आपकी चिंता बढ़ा सकता है. सामाजिक स्तर पर आप फालतू की बातों और बहसबाजी से दूरी बनाएं रखें. छात्र अपनी स्किल्स को बेहतर करने के प्रयास में लगे रहेंगे.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!