Horoscope Today : आज का राशिफल सभी राशियों के लिए अपना ज्योतिषीय भविष्यफल पढ़ें

Horoscope Today 12 October 2023 : ज्योतिष के अनुसार 12 अक्टूबर 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज शाम 05:38 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी. आज सुबह 08:45 तक मघा नक्षत्र फिर पूर्वाफाल्गुनी रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शुभ योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ – अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान से सुख मिलेगी. फर्टिलाजर बिजनेस में हालत आपके अनुकूल नहीं रहेगी लेकिन उसे आप अपनी एबिलिटी से अपने अनुकूल बनाने के प्रयास में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क करने के बाद भी सैलेरी इंक्रिज के लिए बात नहीं करना आपकी दुर्बलता है.

“दो बाते मानसिक दुर्बलता प्रकट करती है, एक बोलने के अवसर पर चुप रहना, दूसरा चुप रहने के अवसर पर बोलना . “सामाजिक स्तर पर आप किसी नये कार्य को करना चाहते हैं, तो समय आपके लिए बेहतर है. लंबे समय से चल रही किसी पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी. परिवार के साथ यादगार पल बिताएंगे. शादीशुदा जीवन में रिश्तों में मिठास आएगी. कम्पटीशन एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे घर के रिनोवेशन में रूकावटें आऐगी. बिजनेस में ज़रूरी डॉक्यूमेंट और धन संबंधित मामलों में किसी पर विश्वास न करें, धोखा हो सकता है. वर्कस्पेस पर विरोधी आपके लिए कुछ परेशानियां खड़ी कर सकते है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी पुरानी गलतियों के कारण आपके बनते-बनते कार्य बिगड़ सकते हैं.

हेल्थी सेहत के लिए अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें. परिवार में किसी कार्य को लेकर ना सुनने को मिलेगी. जीवनसाथी से जिद्द – बहस न करें तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा. छात्र स्टडी करने के लिए किसी का इंतजार न करें. “इंतजार मत करों जितना तुम सोचते हो, जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखे. बिजनेस में नए इक्विपमेंट खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो पितृ पक्ष को ध्यान में रखते हुए किसी और दिन करें. बुधादित्य शुक्ल योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी सैलरी के बढ़ने के पॉजिटिव साइन आपको मिल सकते है.

सामाजिक स्तर पर अपने कार्यों को करवाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. ड्राइविंग करते समय अर्लट रहें. परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने का टाइम कम मिलेगा लेकिन आप उस टाइम को बेहतर बनाते हुए अपने रिश्तों को बेहतर बनाने में कामयाब होंगे. जीवनसाथी के साथ पुरानी यादें ताजा करेंगे. एग्जाम रिजल्ट छात्र के पक्ष में आने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.

कर्क राशि (Cancer)
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म व पूण्यकर्म करें. रेडिमेड बिजनेस को सेट करने में आपको धन संबंधित आ ही परेशानियां दूर होगी. वर्कस्पेस पर कुछ अच्छे मौके आपके हाथ लगने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी.  सोशल लेवल पर किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग बन सकती है.

डाइबटिक पेशेंट को कुछ समस्या हो सकती है. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा. जीवनसाथी की बातों को समझेंगे जिससे आपके रिश्तो में मिठास आएगी . “रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है, खुद जैसा इंसान तलाश करोगे . तो अकेले रह जाओगे .”छात्र के जीवन में कई सारे पॉजिटिव चेंज होंगे, जो उनके भविष्य को निखारेंगे.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा शांत व प्रफुलित. ग्रहों के फेरबदल से बिजनेस में हार्ड वर्क और पॉजिटिव सोच से ही आपको धन लाभ होगा. वर्कस्पेस पर कुछ बदलाव आपके कार्य को धीमा कर सकते है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल और बिना सोचे किसी भी कार्य में हाथ न डालें.

सेहत के मामले में आप वायरल फिवर से आप परेशान रहेंगे. परिवार में हो रहे घरेलु प्रेसर को आप अपनी बुद्धि से आसानी से हैंडल कर लेंगे. जीवनसाथी के साथ दिन मोज-मस्ती में दिन गुजरेगा. छात्र अपने करियर को लेकर कुछ टेंशन में रहेंगे.

कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामलो सुलझते – सुलझते रह जाएंगे. बिजनेस से रिलेटेड किसी प्रकार के निवेश में अभी हाथ न ही डाले तो आपके लिए बेहतर रहेगा. उचित अवसर का इंतजार करें. वैसे भी पितृ पक्ष चल रहे है. वर्कस्पेस पर आपकी आशाओं पर पानी फिर सकता है, सैलेरी के मामले में आप जहां थे वहीं रहेंगे.

बिजनेस से सम्बंधित यात्रा किसी कारण के चलते रद्द हो सकती है. सामाजिक स्तर पर आलस्य और थकान के चलते आप अपने कार्य समय से पूरे नहीं कर पाएंगे. शादीशुदा जीवन में किसी प्रकार का झगड़ा करने से बचें. परिवार में आपको अपने गुस्से पर कन्ट्रोल रखना होगा वरना कोई बात बिगड़ सकती है.  खिलाडियों को ट्रैक पर प्रतिद्वद्धियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है. खेल का मजा तो सामने प्रतिद्वंद्वी होन पर ही आता है.”

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि. इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक बिजनेस के लिए किए गए डिजिटल एडवर्टाइजमेंट से बिजनेस की ग्रॉथ में इजाफा होगा. बुधादित्य शुक्ल योग के बनने से वर्कस्पेस पर समय का पहिया बदलेगा जॉब में बदलाव की चल रही प्लानिंग सफल हो सकती है. सामाजिक स्तर पर कुछ बदलाव लाने के बारे में सोच सकते है.

सेहत को लेकर अर्लट रहें, सर दर्द से आप परेशान रहेंगे. दोस्त और परिवार के साथ ट्रेवल का प्लान बन सकता है. शादीशुदा जीवन में हो रही गलतफहमी को दूर करने में आप सफल होंगे. मैनेजमेंट छात्र को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ध्यान केंद्रित करना होगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता के आदर्शो पर चले. टेक्सटाइल और रेडीमेड बिजनेस मे आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाना चाहिए. साथ ही बिजनेस में महत्वपूर्ण बदलाव कर रहे है, तो प्लानिंग अभी बना सकते हैं लेकिन लागु आप अभी नहीं करें क्योंकि पितृ पक्ष चल रहे हैं. इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते है.

वर्कस्पेस पर सभी आपके कार्य की तारीफ करते नहीं थकेंगे. सेहत के मामले में आप मोटापे और अनिद्रा की समस्या से परेशान रहेंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. किसी कार्य को लेकर परिवार से दूर भी जाना पड़ सकता है. “रोटी कमाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है. “जीवनसाथी के साथ पुरानी यादें ताजी करेंगे. इंजीनियरिंग और मेडिकल छात्र का स्टडी में प्रदर्शन बेटर होगा और सक्सेस मिलने से उनका चेहरा खिल उठेगा.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक उन्नति होगी. बिजनेस में पैसों की व्यवस्था करने के लिए प्रॉपर्टी या गोल्ड पर लॉन लेना पड़ सकता है. वर्कस्पेस पर आप पॉजिटिव एनर्जी से लबरेज रहेंगे. सामाजिक स्तर पर किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में खोजबिन जरूर कर लें. जॉइंट पेन से राहत महसुस होगी.

जीवनसाथी से आपको कोई उपहार मिल सकता है. परिवार के साथ आप अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. कॉम्पिटिटिव छात्र लगातार छोटे-छोटे प्रयासों से सफलता प्राप्त करेंगे. “बारिश की छोटी बूंदें भले ही छोटी हो, लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है, वैसे ही हमारे छोटे-छोटे प्रयास भी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते है.”

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है. भोजनलय, होटल और मोटेल के बिजनेस में एकाउंट्स संबंधित घोटाले उजागर होने से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. बेरोज़गार लोगों को जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आप हार न मानें. “हारने पर हमेशा विजेताओं के व्यवहार का अनुकरण करें .

“सामाजिक स्तर पर किसी भी कार्य के लिए आप बड़े बुजुर्गों या अनुभवी लोगों की एडवाइस जरूर ले. डायजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. परिवार में सभी को साथ लेकर चलना आपके लिए चुनौतिपूर्ण रहेगा. सेहत को लेकर किसी प्रकार की ट्रेवल हो सकती है.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी के सम्बंधों में मधुरता आऐगी. बुधादित्य शुक्ल योग के बनने से इलेक्ट्रिॉनिक्स बिजनेस में प्राप्त हुए प्रॉफिट से नई जगह पर आउटलेट ऑपन करने की जगह देखें लेकिन ऑपन पितृ पक्ष के बाद ही करें तो आपके लिए बैहतर रहेगा. करियर में कुछ बड़े बदलाव आपके फेवर में हो सकते है.

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी तरह का मंच सांझा करते समय आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा. सीने में दर्द से कुछ हद तक आराम मिलेगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. जीवनसाथी के साथ किसी कार्य में बिजी रहेंगे. खिलाडियों को ट्रैक पर जमकर पसीना बहाना होगा तब ही वो अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर पाएंगे, सफलता हाथों की लकीरों में नहीं माथे के पसीनों में मिलती है.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगी. सांझेदारी के बिजनेस में डॉक्यूमेंट पर साइन करने से पहले उसे तरह पढ़ ले और किसी और से उसके बारे में विचार विमर्श अवश्य कर लें. वर्कस्पेस पर होने वाली पीठ पीछे की बातों से दूरियां बनाकर रखें.

सोशल लेवल पर आपको कोई अपना ही भरोसा करने पर धोखा दे सकता है. भरोसा सब पर कीजिए लेकिन सावधानी के साथ क्योंकि कभी-कभी खुदे के दांत भी जीभ को काट लेते है .” छात्र के प्रोजेक्ट पूरे होने से टीचर्स की तारिफ के हकदार बनेंगे. परिवार में विवाह योग्य पर्सन की विवाह की बात चल सकती है. जीवनसाथी के साथ प्यार भरी बातें होगी. सेहत को लेकर अर्लट रहें डाइट चार्ट में कुछ चैंजेज करने पड़ सकते है.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!