Horoscope Today June 7 2023: ज्योतिषी महेश व्यास द्वारा अपनी ज्योतिषीय भविष्यवाणियां आज का राशिफल पढ़ें

 

 

Horoscope Today 7 June 2023: ज्योतिष के अनुसार 7 जून 2023, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज रात्रि 09:51 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी. आज रात्रि 09:03 तक उत्तराषाढा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ब्रह्म योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है. सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति. वासी, ब्रह्म और सुनफा योग के बनने से एक्सपेंडिचर नॉर्मल होने से बिजनेस की इनकम में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी. वर्कप्लेस पर टीम को लीड करने का मौका आपके हाथ लग सकता है. इकोनॉमिक लेवल पर हालात बेहतर रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ आपके इमोशनल लगाव बढ़ सकते है. फैमिली में सभी के साथ कहीं घुमने की प्लानिंग बन सकती है. सेहत के मामले में दिन नॉर्मल रहेगा. स्टूडेंट्स को स्टडी को समय की महत्ता को समझना होगा. 
लकी कलर- येलो,नं-4

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. डेयरी प्रोडक्ट बिजनेस में आपके अथक प्रयासों से नए कस्टमर्स जुड़ेंगे. “जहां प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती हैं, वहां किस्मत को भी झुकना पड़ता है.”वर्कस्पेस पर आपकी वर्क एफिशिएंसी आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. फैमिली में सभी के साथ आपका तालमेल बेहतर रहेगा. सोशल लेवल पर आपके कार्यों से आपके मान-समान में वृद्धि होगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ सामंजस्य बनाए रखने में आप सफल रहेंगे. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स एग्जाम और पॉलिटिकल पर्सन इलेक्शन डेट्स को लेकर चिंतित रहेंगे. सेहत में कुछ सुधार हो सकता है.
लकी कलर- ऑरेंज ,नं-2 

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में किसी से अनबन हो सकती है. शेयर, मुनाफा बाजार में इन्वेंस्टमेंट की प्लानिंग में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा. “मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता होंसलों से उड़ान होती है.”ऑफिस में सतर्क रहकर कार्य करना होगा. कोई आपके विरूद्ध षडयंत्र रच सकता है. फैमिली में आप मेंटली टॉर्चर हो सकते है. सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा. अचानक ऑफिशियल ट्रेवलिंग आपकी टेंशन बढ़ा सकती है. स्टूडेंट्स के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा. लव और लाइफ पार्टनर से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा.
लकी कलर- सिल्वर,नं-5 

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में तेजी के लिए बिजनेस में कुछ नया करें. फैमिली बिजनेस में आपकी एंट्री करने वाले है, तो सुबह 7.00 से 9.00 और अमृत, शाम 5.15 से 6.15 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा. इकोनॉमिक लेवल बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी. फैमिली में बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा. सामाजिक स्तर पर आपके लंबित कार्य पूरे होंगे. वर्क स्पेस पर अप्स और डाउन की स्थितियां बनेगी, जो आपकी चिंता बढ़ाएगी. “समय बहुमूल्य है इसे चिंतन में लगाओं चिंता में नही.” स्टूडेंट्स स्टडी में निरंतरता बनाएं रखने में सफल होंगे. लव और लाइफ पार्टनर से प्यार भरी बातें हो सकती है. दिन बेहतर रहेगा. 
लकी कलर- ग्रीन,नं-7

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा. ब्रह्म, वासी और सुनफा योग के बनने से फूड एण्ड ब्रेवरेजेज बिजनेस में प्रॉफिट की डिल आपके हाथ लग सकती है. सेहत के मामले में दिन नॉर्मल रहेगा. वर्कस्पेस पर टीम में एकजुटता बनाएं रखकर आप अपने प्रॉजेक्ट को कम्पलिट करेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के रिलेशन में सुधार आएगा. मैनेजमेंट स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. फ्रेंड्स के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है.
लकी कलर- वाइट,नं-3

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. बिजनेस में अच्छे नतीजे मिलने से, नई जगह पर आउटलेट खोलने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 7.00 से 9.00 और अमृत, शाम 5.15 से 6.15 के मध्य करें.वर्कस्पेस पर कुछ प्रोब्लम फेस करनी पड़ेगी, जिसे आप अपने स्मार्ट वर्क से आसानी से दूर कर पाएंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ रोमांच और रोमांस में दिन गुजरेगा. हेयर फेल और स्किन एलर्जी की समस्यां आपकी टेंशन बढ़ा सकती है. बेहतर ट्रिटमेंट लें. फैमिली में कुछ मामलों में आपका इंटरफेयर हो सकता है. मेडिकल स्टूडेंट्स अपने प्रयासों से फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे.
लकी कलर- पर्पल,नं-1

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी. बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए रेगुलर एक्टिविटी के साथ-साथ एक्स्ट्रा एफर्ट भी आपको करने पड़ेंगे. वर्कस्पेस पर किसी से डिबेट न कर आप अपने वर्क पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा. लव और शादी शुदा जिंदगी में वर्ड वार्ड हो सकता है. शब्दों पर संयम रखना होगा. “वाणी में सरलता, हृदय में सरलता, लेखनी में सरलता, व्यवहार में सरलता,  ये सब गुण आपके जीवन में सफलता और सरलता दोनों लाते है.” फैमिली में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.अचानक ट्रेवलिंग आपकी टेंशन बढ़ा सकती है. स्पोर्ट्स पर्सन प्रैक्टिस करते समय सचेत रहें चोट लग सकती है. 
लकी कलर- पिंक,नं-5

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त करेगे मदद. इंटीरियर डिजाइन बिजनेस में कुछ नया करने की प्लानिंग बन सकती है. “योजनाएं केवल अच्छे इरादे है, जब तक की उन्हें तुरंत कड़ी मेहनत में ना बदला जाएं.”वर्कप्लेस पर सीनियर्स की हैल्प से आपका कोई प्रोजेक्ट्स कंप्लीट हो सकता है. फैमिली में आपके व्यवहार में परिवर्तन आने से खुशी का माहौल बनेगा. ग्रहों का साथ मिलने से लव और शादी शुदा जिंदगी में शानदार गुजरेगा. सोशियल लेवल पर आपकी ही चर्चा होगी. स्टूडेंट्स हार्ड वर्क से अपनी रेंक को बरकरार रखनें कामयाब रहेंगे. अचानक ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है.
लकी कलर- गोल्डन,नं-8

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे फाईनांस करते समय सावधानी बरते. इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में परेशानियों का पार करते हुए आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे. एम्प्लॉय ऑफ द मंथ का खिताब आप हर बार पाने के प्रयास में लग जाएंगे. फैमिली के साथ आप ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ काफी दिनों के बाद किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है. “पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसको समस्या ना हो और ऐसी कोई समस्या नही है जिसका कोई समाधान ना हो, मंजिले चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है.”मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा.
लकी कलर- नेवी ब्लू,नं-3 

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान.  ब्रह्म, वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते है. वर्कस्पेस पर आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती हैं. साथ ही आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. किसी पुराने कार्य को लेकर अचानक ट्रेवलिंग हो सकती है. लव और शादी शुदा जिंदगी में दिन आपके लिए यादगार बितेगा. स्पोर्ट्स पर्सन के लिए दिन कुछ सिखाने वाला बितेगा. सोशल लेवल पर किसी प्रोग्राम में आपकी उपस्थिति आवश्यक रहेगी. फैमिली में आपके डिसीजन पर सबकी सहमती रहेगी. 
लकी कलर- क्रीम,नं-4

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्चे रहे सावधान. होटल, मोटेल और रेस्टोरेंट बिजनेस में बुकिंग खाली रहने से बिजनेसमैन डिप्रेशन में रहेंगे. वर्क स्पेस पर आपके कार्य को लेकर उच्च अधिकारियों को डाउट हो सकता है. लव और लाइफ पार्टनर की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है. फैमिली में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं. “जब नाखुन बढ़ जाते हैं तब नाखुन ही काटे जाते हैं, उंगलियां नहीं. इसलिए अगर रिश्ते में दरार आ जाए तो दरार को मिटाइये न कि रिश्तों को.”खान-पान का ध्यान रखें आपका डाइजेशन गड़बड़ा सकता है. ट्रेवलिंग जोखिम भरी हो सकती है. स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस में गिरावट आ सकती है. 
लकी कलर- ग्रे,नं-2

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पूरा करें.फ्रूट बिजनेस में इन्वेंस्टमेंट की प्लानिंग बन सकती है. वासी, ब्रह्म और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके और आपकी टीम मेनेजमेंट की सभी सराहना करेंगे. हेल्थ में सुधार देखने को मिलेगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ दिन एंजॉय भरा बितेगा. स्टूडेंट्स को मेंटोर से न्यू टेक्नोलॉजी सिखने को मिलेगी. फैमिली में किसी डिसिजन में बड़े-बुजुर्गों का साथ मिलेगा. ट्रेवलिंग में हुए एक्सपेंडिचर को लेकर आपकी चिंतित रहेंगे. “आमदनी पर्याप्त न हो तो खर्चों पर नियंत्रण रखिए, जानकारी पर्याप्त न हो तो शब्दों पर नियंत्रण रखिए.”
लकी कलर- ब्राउन,नं-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *