Horoscope Today June 6 2023: ज्योतिषी महेश व्यास द्वारा अपनी ज्योतिषीय भविष्यवाणियां आज का राशिफल पढ़ें

Horoscope Today 6 June 2023: ज्योतिष के अनुसार 6 जून 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पूरे दिन तृतीया तिथि रहेगी. आज रात्रि 11:14 तक पूर्वाषाढा नक्षत्र फिर उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शुक्ल योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है. दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्मक चिनत बढेगा. बॉस व सीनियर्स कि शर्तों पर काम करना पड़ सकता है, आगे बढ़ना है तो स्वाभिमान को बीच में मत लाए. वासी, सुनफा और शुक्ल योग के बनने से बिजनेसमैन को पार्टनरशिप में कार्य करने का प्रस्ताव मिल सकता है, ऑफर अच्छा है तो स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है. स्टूडेंट्स को अपने विचारों को शुद्ध करते हुए चलना होगा, नेगेटिव प्लैनेट्स मार्ग से भटका सकते हैं. घर में अपनों को समय दें, खासतौर पर पिताजी को उनके साथ अपने संबंध को मधुर रखने का प्रयास करें. आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा लेकिन लापरवाही करना किसी भी कीमत पर ठीक नहीं रहेगा.
लकी कलर- येलो,नं-7

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. वर्कस्पेस पर आलस्य से बचते हुए कार्य को बनाने के लिए लगे रहना होगा, प्रयासों को जारी रखें, जल्दी ही प्रमोशन भी मिलेगा. बिजनेसमैन जितना हो सके, कर्ज न लेने की कोशिश करें, उधार में लिया गया धन फ्यूचर के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. स्टूडेंट्स के लिए दिन सामान्य रहेगा. आज वह दिन को हंसते-खेलते व्यतीत कर सकेंगे. फैमिली में पेरेंट्स से मेलजोल बढ़ाकर रखना होगा, उनकी जरूरतों का अपनी तरफ से ध्यान रखना होगा. नशा करने वाले लोग हेल्थ को लेकर सजग रहें, क्योंकि लिवर से संबंधित रोग होने की आशंका है.
लकी कलर- ऑरेंज,नं-2

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगडा हो सकता है. वासी, सुनफा और शुक्ल योग के बनने से गवर्नमेंट ऑफिस के चक्कर काट रहे बिजनेसमैन को सफलता मिलने के आसार है, जिस कारण उनकी भागदौड़ में कमी आएगी. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स अर्जुन की तरह आप भी अपने लक्ष्य पर निशाना साधे रहेंगे. अपनी इस कोशिश को जारी रखिएगा यही कोशिश आपको आपकी सफलता तक पहुंचाने में मदद करेगी. फैमिली के आर्थिक खर्च उठाने पड़ सकते हैं, मानसिक तौर तैयार रह कर बजट की व्यवस्था करना चाहिए. स्किन का खास ध्यान रखना होगा. एलर्जी होने की आशंका है, कॉस्मेटिक्स चीजों का देख-सुन कर इस्तेमाल करें.
लकी कलर- सिल्वर,नं-5

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे होगा शारीरिक तनाव.  वासी, सुनफा और शुक्ल योग के बनने से जॉब को लेकर किए गए प्लान प्रगति पर रहेंगे, जिससे वह समय पर काम निपटाकर घर जा सकेंगे. बिजनेसमैन कम अनुभवी या अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई बड़ा निवेंश न करें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. न्यू जेनरेशन की मैमोरी तेज रहेगी इसके परिणामस्वरूप उनकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी रहेगी और उन्हें लाभान्वित करेगी. करीबी रिश्तों की डोर मजबूत रखने के लिए रिलेशन में ट्रांसपेरेंसी बनाए रखें. निष्पक्षता और सद्भाव का व्यवहार समय की जरूरत है. हाई लो दोनों ही तरह के ब्लड प्रेशर पेशेंट अपना खास ध्यान रखें.
लकी कलर- ब्राउन,नं-8

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे संतान से सुख मिलेगा. नौकरीपेशा लोग बेहतर ऑफर मिलने पर मामूली शर्तों के चलते जॉब को हाथ से न जाने दें, जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. बिजनेसमैन को दिमागी तौर पर सक्रिय रहते हुए डिसीजन लेने होंगे, जल्दबाजी में किसी भी डिसीजन को लेने से बचें. स्टूडेंट्स को फ्रेंड्स से बाते करते समय अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा वरना फ्रेंड्स के साथ रिलेशन खराब हो सकते हैं. घर में अपनों के साथ नया इलेक्ट्रिक गैजेट्स परचेज की प्लानिंग करते नजर आएंगे. सबकी सहमति पर ही सामान लेना उपयुक्त होगा. लेडीज को हार्मोन रिलेटेड दिक्कत आ सकती है. कोशिश करें कि डॉक्टर की सलाह बिना कोई नई मेडिसिन स्टार्ट न करें. नौकरीपेशा लोगों की मेहनत और काम से बॉस इंप्रेस होकर सैलरी इंक्रीज कर सकते हैं. 
लकी कलर- ग्रीन,नं-6

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मॉ की सेहत बिगड सकती है. ऑफिस की ओर से महत्वपूर्ण लेनदेन करना पड़ सकता है, लेनदेन लिखा पढ़ी के साथ करें क्योंकि बाद में आपको बॉस को जवाब भी देना है. बिजनेस में पार्टनर के साथ रिलेशन मधुर रखें क्योंकि विवाद होने की आशंका दिख रही है, हिसाब-किताब में भी ट्रांसपेरेंसी रखें. न्यू जेनरेशन की धार्मिक कार्यों में भी भागीदारी होगी, जिससे उनका मन शांत होगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम के चलते घर में मेहमानों के आगमन की संभावनाएं हैं. अपनों से मिलने खुशी के साथ पारिवारिक सुख-शांति में बढ़ोतरी होगी. हेल्थ को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं, इसलिए हेल्थ के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी न करें.
लकी कलर- गोल्डन,नं-4

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. ऑफिस में वर्क लोड बढ़ सकता है, जिस कारण मन कुछ व्यथित रहेगा. वासी, सुनफा और शुक्ल योग के बनने से शेयर मार्केट के बिजनेस से जुड़े लोगों को कोई बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. स्पोर्ट्स पर्सन किसी भी तरह की गतिविधियों को करते समय अलर्ट रहें, यदि आप पर कोई कानूनी कार्यवाही चल रही है तो सचेत हो जाएं. घर के बच्चों को साहसिक फैसले लेने के लिए प्रेरित करें और उन्हें सपोर्ट करें अच्छा रिजल्ट मिलेगा. आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है जिसके कारण आप अपने को ऊर्जावान महसूस करेंगे.
लकी कलर- क्रिम,नं-3

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे. ऑफिस के ऑफिशियल वर्क के लिए दिन कुछ कठिन रहेगा. ऑफिशियल वर्क बिना किसी विघ्न के पूरे होते चले जाएंगे. बिजनेस पार्टनर के साथ नई पहल करने का प्रयास करें, व्यापारिक उन्नति के लिए यह बहुत जरूरी है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युवा किसी भी अफवाह या भ्रामक बात को कतई फॉरवर्ड न करें. लाइफ पार्टनर के आजीविका के क्षेत्र में उन्नति की संभावना है, इसके साथ ही ट्रांसफर भी मिल सकता है ऐसे में उन्हें मेंटली सपोर्ट करें. चिंता चिता समान होती है इसलिए बेवजह का चिंतन करने से बचें. अत्यधिक चिंता से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
लकी कलर- नेवी ब्लू,नं-1

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक विकास. वासी, सुनफा और शुक्ल योग के बनने से धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. अवसर का जमकर फायदा उठाएं और मेहनत करने में जी चोरी न करें. बिजनेस में किसी बड़ी Deal के तय होने से लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है. स्टूडेंट्स जिस सब्जेक्ट में कमजोर पड़ रहे हैं उसको लेकर सीरियस हो जाए. एक्स्ट्रा क्लासेज, ऑनलाइन स्टडी के माध्यम से विषय में पकड़ मजबूत करने की कोशिश करें. काम तो जरूरी है लेकिन परिवारजनों के साथ समय बिताएं और उनकी भावनाओं का सम्मान करें. किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर लंबी यात्रा तय करने के कारण या लगातार बैठे रहने से पैरों में दर्द और सूजन होने की आशंका है.
लकी कलर- पिंक,नं-4

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ. वर्कस्पेस पर डे स्टार्टिंग में ही प्लानिंग कर ले क्योंकि काम का दबाव काफी रहेगा. बिजनेसमैन को बिजनेस स्टार्टिंग में पैसे की तंगी बनी रहेगी इसलिए धैर्य रखें, कुछ समय के बाद काम चलने लगेगा तो आमदनी होगी. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स जितना हो सके परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरे. इसके साथ ही रूल्स को न तोडे़ वह घर हो या फिर बाहर वरना आप दंड के भागीदार हो सकते हैं. घर के होम एप्लायंस से रिलेटेड सामान खरीद सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन पौष्टिक पदार्थों का सेवन करते रहें ताकि शरीर स्वस्थ और साथ में निरोगी बना रहे.
लकी कलर- ग्रे,नं-2

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि. नौकरीपेशा लोगों की दिन की शुरुआत थोड़ी भागदौड़ वाली हो सकती है, इसलिए एनर्जेटिक बने रहने की कोशिश करते रहें. व्यापारियों को व्यापारिक योजनाएं पर ध्यान देने की आवश्यकता है, तभी व्यापार की उन्नति की संभव है. स्पोर्ट्स पर्सन की किसी एक्टिविटी में कई लोगों से भेंट होने की संभावना है. जिसमें नए पुराने सभी तरह के फ्रेंड्स शामिल होंगे. किसी के खराब स्वास्थ्य की सूचना मिले तो उनके हालचाल अवश्य ही लेना चाहिए, संभव हो तो मिलने ही जाएं. अचानक तबीयत खराब होने की आशंका है, स्वास्थ्य नरम होने पर डॉक्टर से परामर्श तुरंत करें.
लकी कलर- वाइट ,नं-7

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में प्रमोशन के योग बन रहे है. वर्कस्पेश पर को वर्कर्स और सीनियर्स से अहंकार की लड़ाई करने से बचें, उनके साथ अहंकार की लड़ाई भविष्य के लिए महंगी पड़ सकती है. वासी, सुनफा और शुक्ल योग के बनने से बिजनेसमैन को आय को बनाए रखने के लिए पक्का साधन मिलने की उम्मीद है. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स मानसिक रूप से मजबूत होंगे, जिसका उन्हें रिजल्ट भी अच्छा मिलेगा. परिवार में उत्पन्न स्थिति मुश्किल भरी हो सकती है, बात घर के बाहर न जाए, इस बात का विशेष ध्यान रखें, वरना आपके साथ साथ पूरे परिवार को सार्वजनिक रूप से ठेस लग सकती है. खानपान में लापरवाही न करें, नहीं तो आपका वजन बढ़ता जाएगा और यह आपके लिए एक समस्या बन सकता है.
लकी कलर- पर्पल,नं-5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!