Horoscope Today June 5 2023: ज्योतिषी महेश व्यास द्वारा अपनी ज्योतिषीय भविष्यवाणियां आज का राशिफल पढ़ें

 

 

Horoscope Today 5 June 2023: ज्योतिष के अनुसार 5 जून 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 06:40 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी. आज पुरे दिन मूला नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, साघ्य योग, शुभ योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है. सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे धार्मिक कार्यो को करने का नोलेज बढेगा. सप्ताह की शुरुआत में कंस्ट्रक्टिंग बिजनेस में इंपोर्टेंट डिसीजन लेने से पहले किसी सलाहकार से सलाह अवश्य ले लें. वासी, सुनफा, साध्य और शुभ योग के बनने से वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए प्रोफेशनल तौर पर बेटर साबित होगा. लव और शादी शुदा जिंदगी में पॉजिटिव दृष्टिकोण के कारण आप हर प्रोब्लम का सॉल्यूशन ईजिली कर पाएंगे. फैमिली में आपकी बातों को इंपोर्टेंट दिया जाएगा. बुजुर्ग की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. स्टूडेंट्स स्टडी पर कंसंट्रेट करके ही आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे. “जिसने भी खुद को खर्च किया हैं, दुनियां ने उसी को गुगली पर सर्च किया है.”पर्यावरण दिवस पर- हनुमान मंदिर या किसी उचित स्थान पर सफेद आक का पौधा लगाएं.
लकी कलर- ब्लू,नं-3 

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में किसे बहस हो सकती है. बिजनेस में पूर्व प्लानिंग में प्रोब्लम आने के कारण आप टेंशन में रहेंगे. वर्कस्पेस पर विरोधी आपकी कार्य की और आपकी निंदा करेंगे. “निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोडे़ क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है.”फैमिली में आपकी काबिलियत को ध्यान में रखते हुए ही जिम्मेदारी दी जा सकती हे. सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे. वर्क लॉड ज्यादा होने के कारण आप लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पाएंगे. स्टूडेंट्स के लिए दिन अप्स और डाउन रहने से स्टडी पर फोकस नहीं कर पाएंगे.
पर्यावरण दिवस पर- महादेव मंदिर या किसी उचित स्थान पर बिल्व पत्र का पौधा लगाएं.
लकी कलर- ब्राउन,नं-1 

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस से पार्टनर से अनबन हो सकती है. वीक स्टार्टिंग के होटल और रेस्टोरेंट बिजनेस को पूर्व स्थिति में लाने के प्रयास में आपको कुछ हद तक सफलता मिलेगी, जो आपको और ज्यादा प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगा. वर्कस्पेस पर आप अपनी मेहनत और टीम वर्क से अधूरे कार्य कंप्लीट करने में सफल होंगे. “जो मेहनत पे भरोसा करते हैं, वो किस्मत की बात कभी नहीं करते.”फैमिली में रिश्तों को लेकर आपका स्नेहपूर्ण रवैया आपकी इज्जत को बढ़ाएगा. लव और शादी शुदा जिंदगी में पॉजिटिव थिंकिंग के साथ आप आगे बढ़ेंगे.बीसमाजिक और राजनीतिक स्तर पर बड़ों की सलाह आपको आगे बढ़ाएगा. जोड़ो के दर्द में कुछ आराम मिलेगा. स्टडी रिलेटेड ट्रेवलिंग की प्लानिंग हो सकती है. 
पर्यावरण दिवस पर- कृष्ण मंदिर या किसी उचित स्थान पर तुलसी का पौधा लगाएं.
लकी कलर- रेड,नं-8

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. वासी, सुनफा, साध्य और शुभ योग के बनने से मेडिकल और फार्मेसी बिजनेस में न्यू कंपनी आपको मिल सकते है. कार्यस्थल पर नए सिरे से कार्य करने में लगे रहेंगे लेकिन सतर्क रहें. आगामी चुनावों को देखते हुए आपका फोकस पॉलिटिकल लेवल के साथ-साथ सोशल लेवल पर बना हुआ रहेगा. फैमिली में आपकी सलाह सभी को पसंद आएगी. स्टूडेंट्स असफलता के डर से पीछे हट सकते है. 
लव और शादी शुदा जिंदगी में अपने मन की भावनाएं फोन पर व्यक्त करेंगे. सेहत को लेकर ट्रेवल करना पड़ सकता है. 
पर्यावरण दिवस पर- सूर्य मंदिर या किसी उचित स्थान पर पीपल का पौधा लगाएं.
लकी कलर- सिल्वर,नं-4

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार. सिक्योरिटी सर्विसेस बिजनेस में मैन पॉवर बढ़ाने की प्लानिंग बन सकती है. वासी, सुनफा, साध्य और शुभ योग के बनने से एनर्जी लेवल टॉप पर रहने से वर्कस्पेस पर आपकी परफॉर्मेंस में निखार आएगा. आपको अपने आप में परिवर्तन लाना होगा. फैमिली में किसी से किसी बात को लेकर कड़वाहट हैं, तो वह दूर होगी. कंपीटीटिव एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहें स्टूडेंट्स के लिए दिन अनुकूल रहेगा. सेहत को लेकर सतर्क रहें. “अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान है.” लव और शादी शुदा जिंदगी में नए आइडियाज के साथ आगे बढ़ने का दिन लग रहा है. ऑफिशियल के साथ-साथ पर्सनल ट्रेवलिंग हो सकती है.
पर्यावरण दिवस पर- माँ दुर्गा के मंदिर या किसी उचित स्थान पर गुलर का पौधा लगाएं.
लकी कलर- मैरून, नं-5

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. बिजनेस में अतिरिक्त आय के लिए किए गए प्रयासों में आप असफल रहेंगे. बेरोजगार लोगो को जॉब के सुनहरे अवसर गंवा सकते है. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा, वीकनेस महसूस होगी. फैमिली लाइफ में किसी बात को लेकर रिश्तों में दरार आ सकती है. लव और शादी शुदा जिंदगी में अप्स और डाउन की स्थितियां बन सकती है. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स करियर के लिए कुछ खास नहीं कर पाने से उदास रहेंगे. आप धैर्य धारण करें और किसी बातों पर ध्यान न दें, कोई आपकी बुराई कर सकता है. “बुराई वही करते हैं, जो बराबरी नहीं कर सकते.”
पर्यावरण दिवस पर- गणेश जी के मंदिर या किसी उचित स्थान पर केले का पौधा लगाएं.
लकी कलर- पर्पल,नं-2

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी. वासी, सुनफा, साध्य और शुभ योग के बनने से बिजनेस में न्यू प्रोजेक्ट के आगे बढ़ जाने से बन रहा प्रेशर कम होगा. वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस से किसी प्रॉजेक्ट्स में गाइडेंस मिलेगी. लव और लाइफ पार्टनर की हैल्प से आपके कार्यों में आ रही बाधाए दूर होगी. सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे, फिर भी सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. फैमिली में आपकी एडवाइस को सभी की सहमती मिलेगी. स्पोर्ट्स पर्सन के काफी दिनों के बाद प्रेक्टिस पर असफल होने का डर सताएगा. “असफलता तब तक आपको नही मिल सकती जब तक आपमें सफलता पाने की इच्छा मजबूत है.”
पर्यावरण दिवस पर- शनिदेव के मंदिर या किसी उचित स्थान पर शमि का पौधा लगाएं.
लकी कलर- ग्रीन,नं-9

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेंश करते समय सावधानी बरते. डे स्टार्टिंग में बिजनेस में मार्केट की सिच्यूएशन देखते हुए कुछ चैजेंज करने पड़ सकते है. वर्कस्पेस पर और स्वयं में बदलाव लाने की आवश्यकता रहेगी. “अपने आपको बदलने की कोशिश करों भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा.”फैमिली में दूसरों के नजरिये को भी देखें तब ही हर मसला हल कर पाएंगें. लव और लाइफ पार्टनर से किसी बात पर फोन पर या सोशियल मीडिया पर मजाक का मूड रहेगा. सामाजिक कार्यां पर अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे. स्टूडेंट्स स्टडी के साथ-साथ अपनी फिटनस पर भी ध्यान दें.
पर्यावरण दिवस पर- साईबाबा के मंदिर या किसी उचित स्थान पर सागवान का पौधा लगाएं.
लकी कलर- येलो,नं-8

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा विचलित.  पुश्तैनी बिजनेस में काफी दिनों के बाद कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिसे आप बखूबी निभाएंगे. वर्कस्पेस पर पेंडिंग वर्क कंप्लीट करने के लिए फोकस करना होगा. फैमिली में बड़ों की बातों का अनुसरण करें. “बड़ा बनों पर उनके सामने नहीं जिसने तुम्हे बड़ा किया.”लव और शादी शुदा जिंदगी में कोई बात आपके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगी. ज्वाइंट पैन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. स्पोर्ट्स पर्सन को चोट के चलते कुछ प्रोब्लम फेस करनी पड़ेगी.
पर्यावरण दिवस पर- हनुमान मंदिर या किसी उचित स्थान पर केले का पौधा लगाएं.
लकी कलर- वाइट,नं-4

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी दावपेचो को सिखने का प्रयास करें. बिजनेस में कुछ गिरावट का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आपको सफल होने के लिए अपने विश्वास को बनाएं रखना होगा. “विश्वास वह शक्ति हैं जिससे उजड़ी हुई  दुनियां में प्रकाश लाया जा सकता है.”वर्कस्पेस पर कुछ रुकावटे आपके कार्य में लेट करवाएगी. फैमिली में चुनौतियों से भरा दिन रह सकता है. लव और लाइफ पार्टनर किसी बात को लेकर आप चिंतित रहेंगे. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स फ्यूचर को लेकर थोड़े स्ट्रेस में रहेंगे. अचानक ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. सेहत को लेकर अर्लट रहें, हेंड वॉश, मास्क और सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करें. 
पर्यावरण दिवस पर- शिवजी के मंदिर या किसी उचित स्थान पर बरगद का पौधा लगाएं.
लकी कलर- रेड,नं-1

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई को कुछ समस्या हो सकती है. बिजनेस में बेटर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने पड़ेंगे और स्वयं पर भरोसा करना होगा. “स्वयं पर भरोसा हो तो आप हर मुसीबत से निकल सकते है.” वासी, सुनफा, साध्य और शुभ योग के बनने से वर्कस्पेस पर थोड़ी सी और ज्यादा मेहनत करने से पॉजिटिव रिजल्ट प्राप्त हो सकते है. स्टूडेंट्स को अपनी एबिलिटी पर विश्वास बनाएं रखना होगा. फैमिली में किसी के बिहेवियर में परिवर्तन आपको चकित कर सकता है. सेहत के मामले में दिन बेहतर रहेगा. लव और लाइफ पार्टनर के लिए आपको समय निकालने की आवश्यकता है. सामाजिक स्तर पर आपके द्वारा शेयर आइडियाज बहुत सराहनीय रहेंगे. 
पर्यावरण दिवस पर- रामदेव जी के मंदिर या किसी उचित स्थान पर अशोक का पौधा लगाएं.
लकी कलर- ब्राउन,नं-7

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे घर के बडे बुजुर्गो के आदर्शो पर चले. बिजनेस में किसी महत्वपूर्ण योजना को पूरा करने के लिए किए गए प्रयास में आपकों सफलता मिलेगी. साथ ही कुछ नए इक्यूपमेंट भी परचेज करने का मानस बना रहे है, तो सुबह 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा. वर्कप्लेस पर दिन आपके लिए खास नहीं रहेगा. ब्लड प्रेशर की समस्यां से आपको कुछ राहत महसूस होगी. लव और शादी शुदा जिंदगी में दुविधाओं में निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स को हार्ड वर्क करने से ही सक्सेस हासिल होगी. सोशल लेवल पर आप किसी सामाजिक सेवा कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. संचित पुंजी को फैमिली में कैसे उचित तरह से खर्च करें भविष्य में आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगी.
पर्यावरण दिवस पर- श्रीराम के मंदिर या किसी उचित स्थान पर बेल का पौधा लगाएं.
लकी कलर- स्काई ब्लू,नं-3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!