Horoscope Today 17 June 2023: ज्योतिष के अनुसार 17 जून 2023, शनिवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 09:12 तक चतुर्दशी तिथि फिर अमावस्या तिथि रहेगी. आज दोपहर 04:25 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शूल योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है.
दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे अपने नैतिक मूल्य व जिम्मेदारी को अच्छे निभाए. फॉरेन बिजनेसमैन के बिज़नेस को लेकर विदेश यात्रा हो सकती है. वासी, शूल, सर्वाअमृत और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. किसी तरह के इन्फेक्शन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. लव एंड मैरिड लाइफ में आपका मिजाज ट्रबल क्रिएट कर सकता है. वीकेंड पर काफी दिनों के बाद आप फॅमिली के साथ स्पिरिचुअल प्रोग्राम में सम्मिलित हो सकते है. स्पोर्ट्स पर्सन ग्राउंड पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
लकी कलर- ब्लू,नं-3
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन को शांत रहने के लिए मेडिटेशन करें. वासी, शूल, सर्वाअमृत और सुनफा योग के बनने से बिज़नेस में पॉजिटिव थिंकिंग से बिज़नेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. वर्कस्पेस पर सीनियर्स का सहयोग मिलेगा साथ ही आपके कार्य की प्रशंसा भी होगी. लव एंड मैरिड लाइफ में आ रही कुछ परेशानियों का हल निकलेगा. फॅमिली में बुजुर्गों से धन लाभ हो सकता है. गले में इन्फेक्शन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स ओवर कॉन्फिडेंस से बचे. “आत्मविश्वास एक बहुमूल्य गुण हैं, पर अति आत्मविश्वास एक बीमारी मानसिकता का प्रतिक है.”समाजिक स्तर पर आपके कार्यों से आपकी पहचान बढ़ेगी.
लकी कलर- ब्राउन,नं-1
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क बनने से अपने काम को बढाए. ऑनलाइन बिज़नेस में किसी भी प्रकार की केयरलेस करना आपके लिए नुकसान दायक रहेगा. वर्कस्पेस पर कार्य की अधिकता बनी रहने से आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है. फैमिली में किसी धार्मिक कार्या में बाधा उत्पन्न हो सकती है. वीकेंड पर लव एंड मैरिड लाइफ में नोक-झोंक हो सकती है. नेक्स्ट इलेक्शन को देखते हुए पॉलिटिशंस किसी भी मंच पर पर अपने शब्दों के चयन पर ध्यान दें. स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस लेवल लौ रहेगा. “सफलता की महत्वपूर्ण कुंजी आत्मविश्वास हैं, आत्मविश्वास की महत्वपूर्ण कुंजी तैयारी है.”
लकी कलर- रेड,नं-8
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढने के लिए बडे भाई के साथ योजनाए बनाए.
अपनी चातुर्यता से किसी भी प्रकार का ऑफर के द्वारा बिज़नेस के ओल्ड स्टॉक को सेल करने में सफल होंगे. “बुद्धि वह आग है जो सम्पूर्ण जगत को अकेले रोशन करने का साहस दिखा सकती है.”वर्कस्पेस पर कार्य का प्रेशर कम रहेगा. फॅमिली के घरेलु मेटर में ज्यादा दखल-अंदाजी ना करें. लव एंड मैरिड लाइफ में रिलेशन में मधुरता आएगी. हेल्थ के मामले में दिन बेहतर रहेगा. वीकेंड पर करियर रिलेटेड ट्रेवलिंग आपके लिए लक्की रहेगी. स्पोर्ट्स पर्सन का कॉन्फिडेंस एंड एनर्जी लेवल हाई बना रहेगा.
लकी कलर- सिल्वर,नं-4
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे घर के बडे़ बुजुर्गे के पदचिनो पर चले. इन्शुरन्स सेक्टर बिज़नेस में नए ऑफर लाकर बिज़नेस की ग्रोथ में इजाफा करने में सफलता प्राप्त करेंगे. वासी, शूल, सर्वाअमृत और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आ रही छोटी-छोटी समस्याओं पर जीत हासिल करते हुए आप आगे बढ़ेंगे. सेहत के मामले में योगा-प्राणायाम को अपने जीवन में शामिल करें. “सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग निकट ना आएगा आपके कोई रोग.”फैमिली में किसी के साथ हो वैर-विरोध का वेंe end होगा. लव एंड लाइफ पार्टनर के बिहेवियर से दिन तनाव भरा रहेगा. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य पर किसी की advice आपके लिए अच्छी होगी. जनरल एंड कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को स्टडी पर ध्यान लगाने और फ्यूचर प्लानिंग करने की जरूरत है.
लकी कलर- मैरून, नं-5
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे अच्छी किताबों को पढने से आपका नोलेज बढेगा. वासी, शूल, सर्वाअमृत और सुनफा योग के बनने से हेल्थ सेक्टर बिज़नेस में बहुत ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा. अपने प्रोडक्ट्स की सेल में बढ़ोतरी लाने के लिए आप किसी फेमस फेस को ब्रांड एम्बेसडर बनाने की प्लानिंग बना सकते है. मार्केटिंग रिलेटेड जॉब पर्सन के प्रॉफिट हाथ लगेगा. फैमिली में सुकून भरा माहौल रहेगा, जो आपकी दिनभर को छु-मंतर कर देगा. लव एंड मैरिड लाइफ में आपको अपनी वाणी और जिद्दी स्वभाव पर कण्ट्रोल रखने की आवश्यकता है. पॉलिटिशियन के लिए किसी फेमस पर्सन की सलाह काम आ सकती है, जिसे वो फॉलो करेंगे. सेहत के मामले में बॉडी पैन की परेशानी हो सकती है. ट्रेवलिंग के समय किसी पुराने फ्रेंड्स से मुलाकात हो सकती है.
लकी कलर- पर्पल,नं-2
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में चाचा से अनबन हो सकती है. बिजनस में मैन पावर की कमी के चलते आर्डर टाइम से कम्पलीट करने में आपको ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. स्थितियां तनावपूर्ण रहेगी. वर्कस्पेस पर जल्दबाजी में किए गए कार्य के चलते आपके बनते काम और बिगड़ जाएंगे. फैमिली में बढ़ रहा एक्सपेंडिचर आपके लिए किसी टेंशन से कम नहीं है. “चिंता चिता समान है इसलिए आप चिंता नहीं चिंतन करें.”सेहत के मामले में अवेयर रहें तो आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. लव एंड मैरिड लाइफ में रिलेशन बिगड़ सकते है. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी भी तरह का डिसिशन इमोशनल होकर ना ले जो भी डिसिशन लेते है सोच-समझकर ही लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में भटकाव से बचें और अपने मनोबल को ऊंचा रखें.
लकी कलर- ग्रीन,नं-9
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर के साथ मिलकर बिजनस विस्तार की योजना बनाए. क्लॉथ बिज़नेस में आपके हाथ नए आर्डर लग सकते है, साथ ही आप किसी नए बिज़नेस की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 बजे के मध्य करें. आपके स्मार्ट वर्क को देखते हुए वर्कस्पेस पर किसी इम्पोर्टेन्ट वर्क की रिस्पांसिबिलिटी आपको सौंपी जा सकती है. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. फैमिली में शांत रहकर आने वाली आने वाली परेशानियों का सामना करेंगे. सेहत की दृष्टि से आपका दिन अच्छा रहेगा. प्लेयर अकादमिक एक्टिविटीज में बिजी रहकर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रयास में जूट जाएंगे.
लकी कलर- येलो,नं-8
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज को कम करने के लिए अपने से बड़ो की सलाह ले. वासी, शूल, सर्वाअमृत और सुनफा योग के बनने से पार्टनरशिप बिज़नेस में कुछ बदलाव कर लाभ प्राप्त करने प्रयास में आप सफल होंगे. बेरोज़गार और एम्प्लॉयड पर्सन के लिए जॉब के नए रास्ते खुल सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपने आलस्य पर कण्ट्रोल करने की जरूरत है. फॅमिली में किसी प्रॉब्लम पर आपको अपने पेरेंट्स की हेल्प मिलेगी. लव एंड लाइफ पार्टनर पर बिलीव करने की जरूरत है. सडनली ट्रेवलिंग से आप चिड़चिड़े और तनाव में रहेंगे.पॉलिटिशंस के किसी कार्य के कारण उनके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
लकी कलर- वाइट,नं-4
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में कुछ बदलाव करें सफलता मिलेगी. वासी, शूल, सर्वाअमृत और सुनफा योग के बनने से ऑनलाइन सप्लाई बिज़नेस में आपके हाथ नए प्रस्ताव लगेंगे जिससे आपके धन में वृद्धि होगी. वर्कस्पेस पर टीम वर्क आपकी सफलता का राज बनेगा. फैमिली में आ रही डिफीकल्टी को आप आसानी सॉल्व करेंगे. सोशल लेवल पर बड़े-बुजुर्गों की कोई सलाह आपके लिए मील का पत्थर साबित होगी. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ रोमांच भरे क्षण गुजारेंगे.सेहत के मामले में हल्का फीवर आपकी परेशानी का कारण बन सकता है. स्टूडेंट्स वीक सब्जेक्ट्स को सीखने समझने पर ज्यादा जोर दे और अपने लक्ष्य पर फोकस रखें.
लकी कलर- रेड,नं-1
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगें जिससे घर के रिनोवेशन में कुछ समस्याए आ सकती है. बिजनस में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले उस पर रिसर्च अवश्य कर लें. बिजनस के मामले में किसी प्रकार का रिस्क न लें. वर्कस्पेस पर सीनियर्स की बातों को अवेयर करने का मामला आपकी नौकरी तक आ सकता है. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा आप किसी भी प्रकार की टिका-टिप्पणी करने से बचें. वीकेंड पर लव एंड लाइफ पार्टनर का गुस्सा झेलना पड़ेगा. फैमिली में प्रॉपर्टी को लेकर बहसबाजी हो सकती है. डायबिटीज पेशेंट थोड़े परेशान रहेंगे. “पहला सुख निरोगी काया.”स्टूडेंट्स को सफल होने के लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव लाना पड़ेगा.
लकी कलर- ब्राउन,नं-7
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन की सगत पर नजर रखें. केमिकल, आयल, प्लास्टिक एंड पेंट्स बिज़नेस में तेजी आने से आपकी पुरानी भरपाई पूरी होगी. वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य को लेकर सीरियस रहेंगे. लव एंड मैरिड लाइफ में आप अपने मन की बात शेयर करेंगे. वीकेंड पर फॅमिली के साथ पिल्ग्रिमेज टूर का प्लान बन सकता है. फैमिली में सुख शांति रहेगी, जिससे आपकी टेशन कम होने से सेहत में सुधार आएगा. सेहत के मामले में दिन नार्मल रहेगा. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स सक्सेस पाने के लिए शॉर्टकट के रास्ते से दुरियां बनाए रखें. “सफलता का कोई शॉटर्कट नहीं है इसके लिए कड़ी मेहनत करें.”
लकी कलर- स्काई ब्लू,नं-3