Horoscope Today June 11 2023: ज्योतिषी महेश व्यास द्वारा अपनी ज्योतिषीय भविष्यवाणियां आज का राशिफल पढ़ें

 

 

Horoscope Today 11 June 2023: ज्योतिष के अनुसार 11 जून 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज दोपहर 12:06 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी. आज दोपहर 02:32 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, प्रीति योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा सुबह 08:47 के बाद मीन राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है. सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए रविवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से हो सकती है हानि. बिजनेस में अप्स और डाउन की सिचुएशन आपके लिए परेशानियां खड़ी करेगा. वर्कस्पेस पर प्रमोशन की स्थिति अचानक चेंज हो जाने से आप टेंशन में रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ शब्दो को सोच समझ कर  उसी करे. फैमिली में आपकी किसी बात की कोई अहमियत नहीं होगी. जिससे आप चिंता में रहेंगे. ज्वाइंट पैन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. ज्यादा भार वाला कार्य करने से दूरी बनाएं रखें. कंपीटीटिव एग्जाम स्टूडेंट्स के लिए समय विषम परिस्थितियों से भरा रहेगा.
लकी कलर- नेवी ब्लू,नं-3

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करने का प्रयास करें. वासी, सुनफा, बुधादित्य, प्रीति और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से एप्लीकेशन सॉफ्टवेंयर डेवलपमेंट बिजनेस की मार्केट वैल्यू बढ़ेगी. वर्कस्पेस पर आपके कार्य से आप सीनियर्स को इंप्रेस करने में सफल होंगे. सेहत को लेकर अलर्ट हो जाएं छोटी-मोटी परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें. संडे के दिन लव और शादी शुदा जिंदगी में आप अपनी वाणी का जादु बिखेरने में सफल होंगे. सोशल लेवल पर आप अपने कार्य पर कंसंट्रेट करेंगे. हायर एजुकेशन के स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल है आपको अच्छे कॉलेज से विमित आ सकते है. ड्राइविंग करते समय ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन न करें. “सुरक्षित वाहन चलाए सुरक्षित घर जाएं.”
लकी कलर- पिंक,नं-5

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में कुछ बदलाव आ सकता है. बिजनेस में किसी भी तरह की डील करते समय लीगल एडवाइजर लेना आपके लिए बेहतर रहेगा. योग के बनने से बेरोजगार लोगो को बड़ा जॉब का ऑफर मिल सकता है. लव और शादी शुदा जिंदगी में दिन आपके लिए रोमांच और रोमांच भरा रहेगा. सोशल लेवल पर नॉलेज के कारण आप चर्चा में रहेंगे. फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स को किसी प्रोजेक्ट कंप्लीट करने में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. पर्सनल ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है.
लकी कलर- ब्राउन,नं-1

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे किसी की मदद करने से भाग्य चमकेगा. वासी, सुनफा, बुधादित्य, प्रीति और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से आपके बिजनेस को मार्केट में पार्टिकुलर किसी प्रोडक्ट्स को लेकर पहचान मिलेगी. वर्कस्पेस पर काम करते हुए आप ऑनलाइन एक्स्ट्रा इनकम पाने के प्रयास करेंगे. सोशल लेवल पर आप अपनी काबिलियत से अच्छा खासा मुकाम हासिल करेंगे. स्टूडेंट्स को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. फैमिली में आप किसी कार्य के लिए सभी को सहमत करवाने में सफल होंगे. लव और लाइफ पार्टनर से आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है. जो आपके रिश्ते में नयी ताजगी लाएंगे. 
लकी कलर- क्रीम,नं-4

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या. बिजनेस में मनी मैनेजमेंट गड़बड़ाने से आपकी चिंता बढे़गी. बेरोजगार लोगो के हाथ जॉब के प्रयास में असफलता लगेगी. लेकिन आपको अपने प्रयासों में कमी नही लानी है. फैमिली मे छोटी-छोटी बातों पर बहस करने से बचें. आलस्य के चलते स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट्स रिजेक्ट हो सकते है. फेवर आपके लिए परेशानी का कारण रहेगा. लव और लाइफ पार्टनर से आपको किसी बात को लेकर झुठ बोलना पड़ेगा. “इंसान चाहे कितना भी झूठ बोल ले, लेकिन अंत में उसका झूठ पकड़ा ही जाता है.“ सोशल लेवल पर आप पॉलिटिकल लेवल से दूरी बनाएं रखें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. 
लकी कलर- सिल्वर,नं-5

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी. पार्टनरशिप में बिजनेस अभी न ही करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. वासी, सुनफा, बुधादित्य, प्रीति और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर प्रमोशन के चांसेज बन सकते है. समाजिक कार्यक्रम पर दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहेगा. लव और शादी शुदा जिंदगी में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होगी. फैमिली में हो रहे विवाद में आपकी एंट्री ही उसे सुलझा पाएगी. स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहें. गवर्नमेंट स्कॉलरशिप के लिए फाइल किए फॉर्म में आपका सिलेक्शन हो सकता है.
लकी कलर- येलो,नं-4

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा. बिजनेस को एक्सपेंड करने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करें. वर्कस्पेस पर आपके हाथ सफलता लगेगी साथ ही कुछ पर्सन के जॉब में चेंज भी आएंगे. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में होने से आपकी सेहत में सुधार आएगा. राजनीति से जुड़े लोगों का समाजिक कार्यक्रम में बड़े जोरों से स्वागत होगा. लव और लाइफ पार्टनर के बीच हुई गलतफेही दूर होने से आपकी लाइफ में रोमांच और रोमांस बढ़ेगा. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स प्रोजेक्ट्स और असाइनमेंट टाइम से कंप्लीट करने में सफल होंगे. संडे पर फैमिली के साथ ट्रेवलिंग करने की प्लानिंग बन सकती है. 
लकी कलर- ग्रीन,नं-7

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगी निखार. वासी, सुनफा, बुधादित्य, प्रीति और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से नेटवर्क और कांटेक्ट से आप अपने बिजनेस की नेट वर्थ में इजाफा करने में सफलता हासिल करेंगे. जॉब चेंज करने के लिए टाइम बेहतर है. “जो अपने भविष्य को आंनदमय बनाना चाहता है, उसे अपने वर्तमान समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए.”
समाजिक स्तर पर आपकी कम्युनिकेशन स्किल की बदौलत आपको कई सोशल प्रोग्राम में इन्वाइट किया जा सकता है. लव और शादी शुदा जिंदगी में पीस व हार्मनी रहेगी. फैमिली के साथ सुकून भरे पल बितेंगे. सेहत पर जरूर ध्यान दे. स्पोर्ट्स पर्सन अपने फील्ड में बेहतर परफॉर्म करेंगे.
लकी कलर- वाइट,नं-3

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मॉ दुर्गा को याद करें.आपके आलस्य और मैनेजमेंट के गड़बड़ा जाने के साथ-साथ कुछ कॉन्ट्रैक्ट में इंटरनल सेटिंग की वजह से आपके हाथ से कॉन्ट्रैक्ट निकल जाएंगे. बेरोजगार लोगो को जॉब के लिए अभी प्रयास करने होंगे. वहीं बात करें एम्प्लॉय पर्सन की तो उन्हें वर्कस्पेस पर संभलकर कार्य करना होगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ विवाद न करें. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का ध्यान प्रोजेक्ट्स से भटक सकता है. फैमिली में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है. सेहत के मामले में आप अपनी लाइफस्टाइल में योग व मेडिटेशन ऐड करें. 
लकी कलर- पर्पल,नं-1

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई में मिलेगी खुशखबरी. बिजनेस की इनकम में इजाफा होगा, जिसका मुख्य कारण आपके इनोवेंटिव आइडियाज और मैनेजमेंट टीम होगी. वासी, सुनफा, बुधादित्य, प्रीति और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर आप अपने हार्ड वर्क से अवार्ड्स की रेस में टॉप पर रहेंगे. सोशल लेवल पर आपका एनर्जी लेवल हाई रहेगा, जिससे आप अपने कार्य क्षेत्र में पहले से बेहतर कर पाएंगे. फैमिली में पेरेंट्स का विशेष ख्याल रखना होगा क्योंकि उनकी सेहत गड़बड़ा सकती है. लव आईआर शादी शुदा जिंदगी में कुछ बदलाव का सामना करना पड़ेगा. किसी खास के साथ ट्रेवलिंग को लेकर की गई प्लानिंग में बदलाव हो सकता है. स्टूडेंट्स अपने असाइनमेंट टाइम से सबमिट करने में सफल होंगे.
लकी कलर- ऑरेंज ,नं-2

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा. केमिकल बिजनेस में आपको इकोनॉमिक प्रॉफिट प्राप्त होगा. वर्कस्पेस पर निरंतर अभ्यास से आप सफलता जरूर प्राप्त करेंगे. स्टूडेंट्स अपने व्यूज और आइडिया स्किल्स से अपने फील्ड में अपना प्रभुत्व जमाने में सफल होंगे. फैमिली में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन धीरे-धीरे वो दूर हो जाएगी. लवीकॉर लाइफ पार्टनर के प्रति लॉयल रहें. अन्यथा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वासी, सुनफा, बुधादित्य, प्रीति और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से सोशल लेवल में आपको बेहतर रिजल्ट प्राप्त होंगे. अचानक ऑफिशियल वर्क को लेकर दूसरे शहर की ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है.
लकी कलर- ग्रे,नं-2 

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा विचलित.  ऑटोमोबाइल बिजनेस की नई ब्रांच खोलने की प्लानिंग बन सकती है, उसके लिए सही समय है सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करें. एम्प्लॉय लोगो के जॉब सेटिस्फेक्शन लेवल विरोधियों की आंखों में खटक सकता है. स्पोर्ट्स पर्सन की डिटरमिनेशन पावर में इजाफा होगा, जिससे वो अपने फिल्ड में सफल होंगे. फैमिली में किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. लव और लाइफ पार्टनर जीवन के हर मोड़ में आपके साथ रहेगा. सोशल लेवल पर आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है. संडे पर पर्सनल और प्रोफेशनल शॉर्ट ट्रिप बन सकती है. 
लकी कलर- गोल्डन,नं-8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!