Horoscope Today 1 June 2023: ज्योतिष के अनुसार 1 जून 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज दोपहर 01:40 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी. आज सुबह 06:49 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वरियान योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा. चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है.
सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ. ऑफिस में विरोधियों से सावधान रहें क्योंकि वह आपकी पद प्रतिष्ठा को छीनने का या उसे खराब करने का प्रयास कर सकते हैं. वासी, सुनफा और वरियान योग के बनने से बिजनेसमैन को मार्केट से उधारी में फंसा धन मिलने की संभावना है, डूबा धन मिलने से उन्हें आर्थिक लाभ होगा जिससे वह आगे की प्लानिंग बना सकेंगे. कंपीटीटिव और जनरल एग्जाम स्टूडेंट्स सिर्फ अपनी स्टडी पर ही नहीं बल्कि अन्य सम सामयिक विषयों पर भी पकड़ बना पाएंगे. फैमिली के भविष्य को सुनियोजित करने के उद्देश्य से संपत्ति खरीदने के प्रबल योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य को लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज स्वास्थ्य सामान्य है.
लकी कलर- पर्पल,नं-5
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों की नौकरी में स्थानांतरण के योग बनेंगे. होटल-रेस्टोरेन्ट, इलेक्ट्रोनिक्स सामग्री अथवा अन्य मंहगें साज-सज्जा बिजनेसमैन के लिए दिन सामान्य रहेगा उन्हें न तो लाभ की स्थिति में रहेंगे और न ही घाटे की. लव लाइफ में प्रेमी युगलों के बीच नजदीकियां और विश्वास बढ़ेगा जिससे वह भावी जीवन के बारे में प्लान कर सकते हैं. परिवार के गृह क्लेश नेगेटिविटी को बढ़ा सकते हैं इसलिए जितना हो सके विवाद की स्थिति से बचें तथा बातचीत के माध्यम से बातों को सुलझाने की कोशिश करें. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा, जुकाम के कारण सिर दर्द से आप परेषान रहेंगे.
लकी कलर- वाइट ,नं-7
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान सुख मिलेगा. जॉब सर्च करने वाले ठगों से सावधान रहें क्योंकि किसी खास व्यक्ति के द्वारा ठगे जाने की आशंका है. बिजनेस में तो लाभ-हानि तो यह सब चलता रहता है इसलिए धैर्य के साथ सभी परिस्थितियों को संभाले, समय अनुकूल आने पर आपको अपेक्षित लाभ जरूर होगा. न्यू जेनरेशन अपने लव पार्टनर के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखने में सफल रहेंगे, यह प्रस्ताव रिश्ते को गठबंधन में भी बदल सकता है.
विषम परिस्थिति में बड़े भाई-बहनों से सहयोग मिलने पर हालातों से लड़ने की हिम्मत मिलेगी. चलते फिरते वक्त अलर्ट रहें क्योंकि पुरानी चोट पर पुन: चोट लगने से दर्द उभर सकते हैं.
लकी कलर- ग्रे,नं-2
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. ग्रहण दोष के बनने से कार्यस्थल अपना उल्लू सीधा करने के लिए किसी पर बेवजह का आरोप न लगाएं. ज्वेंलरी और शॉपिंग मॉल बिजनेसमैन कस्टमर की एक्टिविटी पर नजर रखे क्योंकि कस्टमर के साथ-साथ कोई चोर चोरी करके जा सकता है जिस कारण आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. स्पोर्ट्स पर्सन डे स्र्टाटिंग सुबह जल्दी उठकर योग, मेडिटेषन करें फिर स्नानादि से निवृत होकर अपने इष्ट की आराधना नियमों के पालन के साथ करें. पेत्रक संपत्ति के कारण फैमिली मेम्बर्स के साथ वाद-विवाद और आपसी सामंजस्य की कमी दिखाई देगी. खानपान के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न करें क्योंकि स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है.
लकी कलर- पिंक,नं-4
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदार मदद करेगे कार्यस्थल पर आपका अपने कार्य के प्रति ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा जिससे वह अपना कार्य उत्साह से करते रहेंगे. बिजनेसमैन भूल से भी किसी कर्मचारी और अधीनस्थों का अनादर न करें, उनका सम्मान करें वह आपको मुनाफे की ओर ले जाएंगे. एमएसडब्ल्यू स्टूडेंट्स को अपने स्वभाव में शिष्टाचार को अपनाना होगा, ऐसा करने से ही उन्हें लोग पसंद करेंगे. संतान के व्यवहार पर पैनी नजर रखें साथ ही उनकी संगत पर भी ध्यान दें वरना उन्हें बिगड़ने में तनिक भी देर नहीं लगेगी. सेहत को लेकर सजग रहें, जरा सी भी दिक्कत होने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर करें क्योंकि बड़ी और लंबी बीमारी की चपेट में आने की आशंका है.
लकी कलर- नेवी ब्लू,नं-1
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे. वर्कस्पेस पर अपनी बात को सीनियर्स और बॉस के समक्ष रखने के लिए सही तरीका अपनाएं, सही तरीके से बात करने पर आपकी बात को समझा और स्वीकारा जाएगा. कोचिंग क्लासेज चलाना और नक्शा-नवीस बिजनेसमैन को एंप्लॉय के साथ मिल बैठकर उनकी परेषानियों के बारे में जानना चाहिए, ताकि आ रही परेषानियों को दूर कर अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर ले जा सके. कॉम्पिटिटिव एण्ड जनरल एग्जाम स्टूडेंट्स अधिक तनाव लेने से बचें, रिलैक्स और कूल रहकर दिन को व्यतीत करने की कोशिश करते हुए अपनी स्टडी पर ध्यान लगाए. घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा करने में तनिक भी न चूंके, उनकी सेवा करने पर ही समृद्धि के द्वार खुलेंगे. तबीयत थोड़ी नरम रहेगी लेकिन परेशानी वाली कोई बात नहीं है.
लकी कलर क्रिम,नं-3
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य में गलती की गुंजाइश न रखें, कार्य में खामी होने पर बॉस आपको सब के सामने कह कर शर्मिंदा कर सकते हैं इसलिए सजग होकर काम करें. बिजनेसमैन गवर्नमेंट वर्क में लापरवाही से बचें क्योंकि गवर्नमेंट एम्प्लॉय किसी भी वक्त जांच पड़ताल के लिए आ सकते हैं. न्यू जेनरेशन को आसपास होने वाली गतिविधियों से सीख लेनी होगी और दोबारा वही गलती न हो इसका खुद से ध्यान रखना चाहिए. बाजार जा रहे हैं तो अत्यधिक खरीदारी करने से बचें अन्यथा यह खरीदारी आपका बजट बिगाड़ सकती है. सेहत के मामले में गले में जलन या फिर फेफड़ों में इंफेक्शन जैसी परेशानी हो सकती है, अलर्ट रहना होगा.
लकी कलर- गोल्डन,नं-4
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे. ग्रहण दोष के बनने से वर्कस्पेस पर को-वकर्स, सीनियर्स जुनियर्स और बॉस के साथ तालमेल बनाकर चलें, उनके साथ अच्छे संपर्क होने पर वह आपकी मुश्किलों को कम करने में मदद करेगा. बिजनेसमैन अकाउंट संबंधित कार्यों में ट्रांसपेरेसी रखें साथ ही किसी भी तरह के अनैतिक कार्य को करने से बचें क्योंकि धोखाधड़ी के केस में आप पर कानूनी कार्यवाही भी करी जा सकती है. कॉम्पिटिटिव एण्ड जनरल एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स को किसी आॅल्ड फ्रेंड्स से मदद मिलेगी, और जब भी उस पर परेशानी आती है तब आपको उसकी मदद करनी पड़ सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ तालमेल बिगड़ सकता है, तुरंत समाधान न करने पर समस्या गंभीर हो सकती है. ब्लड प्रेशर, हार्ट से संबंधित रोग आपको परेशान कर सकते हैं, इसलिए ब्लड प्रेशर न बढ़े इस बात का आपको पूरा ख्याल रखना चाहिए.
लकी कलर- ग्रीन,नं-6
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से खुशखबरी मिलेगी. ऑफिस में को-वकर्स आपके कार्य में आपका हाथ बटाएंगे जिससे आपके कार्य टाइमली कम्पलिट होंगे. वासी, सुनफा और वरियान योग के बनने से बिजनेसमैन यदि लंबे समय से बिजनेस के किसी प्रकार के लोन के लिए फाइल लगा रखी है, तो उन्हंे लोन से रिलेटेड कुछ अच्छी खबर मिल सकता है. लव लाइफ में थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है अन्यथा कोई बात दिल को तोड़ सकती हैं.
फैमिली में आप अपने बच्चों के लिए समय निकालें और उनके साथ बातचीत करिए ताकि कम्युनिकेशन गैप न हो, इस बात का ध्यान रखना चाहिए. बेवजह की चिंता न करें स्वास्थ्य एकदम सामान्य रहेगा.
लकी कलर- ब्राउन,नं-8
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे दादा व नाना के आदर्शो पर चले. कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां साझा करते हुए अन्य लोगों को भी आगे बढ़ने के अवसर देंगे. वासी, सुनफा और वरियान योग के बनने से बिजनेसमैन को विदेश में बिजनेस करने का मौका मिले तो उसे झट से कर लेना चाहिए क्योंकि ऐसा अवसर बार-बार नहीं मिलेगा. सपने संजोने पर ही सपने पूरे न होते है उन्हें साकार करने के लिए स्टूडेंट्स को कठिन परिश्रम भी करना होगा तभी मनोकामना पूरी होगी. वक्त बेवक्त एक पड़ोसी ही दूसरे पड़ोसी के काम आता है इसलिए आस पड़ोसियों से बना कर रखें. योग और जिम नियमित तौर पर करने की प्लानिंग करें और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा भी बनाए.
लकी कलर- सिल्वर,नं-5
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगा नोलेज. वासी, सुनफा और वरियान योग के बनने से कार्यस्थल पर किसी कार्य में टीम के द्वारा की गई मेहनत आपको जीत दिलाएंगी, जीत हासिल होने पर टीम को धन्यवाद कहना न भूले. बिजनेसमैन को नई डील करते समय कई समझौते करने का दबाव बन सकता है, यदि डील करने के लिए आपका मन नही मान रहा है, तो उसे कैंसिल भी कर सकते हैं. न्यू जेनरेशन अपनी गुप्त बाते हर किसी के साथ शेयर न करें वरना आपका मजाक बन सकता है. पारिवारिक समस्याएं हल होने से मन में प्रसन्नता रहेगी, इसके साथ ही जो अतीत के घाव हैं वह भी भरेंगे. सेहत के मामले मे जंक फूड और वजन बढ़ाने वाले पदार्थों से दूर रहें क्योंकि कई नई बीमारियों की वजह बन सकता है.
लकी कलर- ऑरेंज,नं-2
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या. ग्रहण दोष के बनने से कार्यस्थल पर भाग्य का साथ न मिलने से हाथ आए हुए मौके आपके हाथ से निकल सकते है. बिजनेस में थोड़ी समस्याएं आएंगी, इसलिए कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए. मौज-मस्ती के चक्कर में काॉम्पिटिटिव एण्ड जनरल एग्जाम स्टूडेंट्स की स्थिति कुछ कमजोर हो सकती है जिस कारण उनका रिजल्ट भी खराब होने की संभावना है. एक के बाद एक अनावश्यक खर्चे बने रहेंगे इसलिए फाइनेंशियल बैलेंस बना कर चलना होगा. आवश्यकता से अधिक नींद के शिकार हो सकते हैं, हो सकता है कि इतनी अधिक देर सोने से आपकी थकावट दूर हो जाए.
लकी कलर- येलो,नं-7