Horoscope Today 29 July 2023 : आज दोपहर 01ः06 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी. आज रात्रि 11ः35 तक ज्येष्ठा नक्षत्र फिर मूला नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ब्रह्म योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा रात्रि 11ः35 के बाद धनु राशि में रहेंगे.
आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है. दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा.
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 8वे हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलो को सुलझाने का प्रयास करें. कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस में आपकी लापरवाही आपके हाथ से बड़ा प्रोजेक्ट्स किसी दूसरी कम्पनी को मिल सकता है. बिजनेस में फालतु के खर्चो से दूरी बनाए रखें. वर्कस्पेस पर रूड बिहेवियर से बॉस द्वारा आपको वार्निंग दी जा सकती है. “अच्छे व्यवहार का आर्थिक मूल्य भले ही ना हो, लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ो दिलों को खरीदने की ताकत रखता है.” वर्कप्लेस पर रचनात्मक कामों में शामिल लोगों की कल्पनाशक्ति में कमी महसुस होगी.
एम्प्लाइज को अपने कार्य सोच समझकर करने होंगे. जीवनसाथी और रिलेटिव से संबंधों में थोड़ा गंभीर होने की जरूरत है. लव और मैरिड लाइफ में कुछ मिसंडरस्टैंडि हो सकती है. रिसर्च कर रहे स्टूडेंट्स को काम में असफलता हाथ लग सकती है. लेकिन आपको प्रयास करते रहना चाहिए सफलता आपको अवश्य ही मिलेगी. गर्मीजनित कुछ समस्याएं से बचाव के लिए तरल प्रदार्थ पर ज्याद ध्यान दें.
वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा 7वे हाउस में रहेगे जिससे बिजनेस प्रोडक्ट से होगा लाभ. बिजनेस में नई टेक्नोलॉजी और न्यू इक्विपमेंट लाने से आपके बिजनेस की पोजिशन स्ट्रॉन्ग होगी. न्यू इक्विपमेंट लाने के लिए शुभ समय है दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 बजे के मध्य करें. वर्कप्लेस पर बेहतर परफॉर्मेंस के चलते आपको कोई सरप्राईज मिल सकता है. बिजनेस में कोई नया कार्य नहीं करे. लेकिन दोपहर बाद वर्कप्लेस पर अधिकारियों के साथ विवाद से बचें.
एम्प्लाइज संभलकर रहें. फैमिली में कुछ प्रोब्लम बढ़ने से आपकी शांति भंग हो सकती है आपको धैर्य बनाए रखना होगा. जिसे आप विकेंड या संडे के दिन सॉल्व करने के प्रयास करेंगे. “जिंदगी सिक्के के दो पहलुओं की तरह है. कभी सुख तो कभी दुखः जब सुख हो तो घमंड मत करना, और जब दुख हो तो थोड़ा सब्र जरूर करना.” दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में मधुर संबंध बितेगा साथ रहने का ज्यादा समय मिलेगा. स्टूडेंट्स कैम्पस में झगडे या विवाद से दूर रहें. गंभीर बिमारियां परेशान कर सकती है.
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा. वेब डिजाइनिंग, ऐप डेवलपर और यूट्यूबर में आपके कुछ मामले सुलझेंगे. वर्कस्पेस पर ट्रांसफर की संभावना बन सकती है. समय पर ऑडर पूरा हो जाने से आपकी खुशी का ठीकाना नहीं रहेगा. आप किसी काम पर पूरा मन लगाएंगे तो आप सफल हो जाएंगे. जो भी करना है, वह आप खुद ही करें. एम्प्लाइज के लिए आज का दिन बाकी दिनों से बेहतर रहेगा. जीवनसाथी और रिलेशनशिप में अपनी वाणी पर संयम रखना होगा.
लव और मैरिड लाइफ में कुछ बदलाव करने की जरूरत है. समाजिक स्तर के कार्यक्रम में किसी बड़े विद्वान से आपकी मुलाकात हो सकती है. स्टुडेंट्स को कम्पटीशन एग्जाम में सफलता मिल सकती है. स्पोर्ट्स पर्सन की किसी एक्टिविटी को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है. सेहत से संबंधित कोई प्रॉब्लम्स हो सकती है. “अपने शरीर को आप सबसे ज्यादा स्वस्थ्य बना सकते हैं, जब आप ज्यादा चिंता करने का विषय अपने दिमाग से निकाल दें.”
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा पांचवे हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख मिलेगा. ब्रह्म योग के बनने से ज्यूलरी मेकिंग बिजनेस में स्मार्ट वर्क से नई ऊंचाइयों को छुएंगे. दिन आपके व बिजनेस दोनों के लिए फायदेमंद रहेगा. कर्जे से कुछ हद तक मुक्ति पाने में सफल हो जाएंगे. वर्कप्लेस पर आपको प्रमोशन मिल सकता है.
एम्प्लाइज को अपने से उच्च अधिकारियों का सर्पोट मिलेगा. फैमिली और रिलेटिव आप द्वारा किए गए कार्य की सराहना करेंगे. लव और लाइफ पार्टनर की स्वास्थ की चिंता आपको सकता सकती है. स्टूडेंट्स कम्पटिटिव पेपर अच्छा होने से खुश होंगे. शरीर दर्द की समस्या परेशान कर सकती है.
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेगें जिससे मॉ की अच्छी सेहत के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करें. मैन पावर और मनी प्रोब्लम के चलते इंडस्ट्रियल बिजनेस में ऑर्डर टाइमली नहीं कर पाएंगे, जिससे बिजनेस की ग्रोथ में कमी आएगी. आप अपने गुस्से पर कन्ट्रोल रखे अन्यथा उसका नुकसान आपको बिजनेस में भुगतना पड़ सकता है. वर्कप्लेस पर तोल-मोल के बोल बोले. एम्प्लाइज किसी भी तरह का जोखिम लेंगे तो परेशानी बढ़ सकती है. जीवनसाथी और रिलेटिव की कोई बात आपको हर्ट कर सकती है.
थोड़े तनाव में आ सकते है. लव और लाइफ पार्टनर की किसी बात को लेकर आपस में तनाव की स्थिति बन सकती है. स्टूडेंट्स अध्ययन में आ रही दिक्कत से परेशान रहेंगे. पॉलिटीशियन आगामी चुनाव को देखते हुए कुछ भी बोलने से पहले एक बार सोच अवश्य लें. “बोलना तो सब जानते है, पर कब और क्या बोलना है, यह बहुत ही कम लोग जानते है.” सेहत का ध्यान रखें. कोई दिक्कत हो सकती है.
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से अनबन हो सकती है. ब्रह्म योग के बनने से बिजनेस में बड़े प्रोजेक्ट मिलेंगे साथ ही आपके नए कॉन्टेक्ट भी बनेंगे, जो आपके बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे. लेकिन आप बिजनेस के डॉक्यूमेंट्स का ध्यान रखे. वर्कप्लेस पर शांतिपूर्वक कार्य करें.
धैर्य से काम लें. एम्प्लाइज कोई भी काम करने से पहले थोड़ा रुकें और विचार कर के ही काम करें. जीवनसाथी और रिलेटिव के कुछ कार्य आपका ध्यान बंटा सकते है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ मोज-मस्ती में गुजरेगा. आपकी सोशल प्लेटफार्म पर आपकी पोस्ट को शेयर किया जाएगा. पर्सनल ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स एग्जाम की पूर्ण तैयारी न होने से परेशान रहेंगे. कुल्हों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है.
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म व पुर्ण्य कर्म करें. ऑनलाइन बिजनेस में प्रॉफिट हाथ लगने से आपकी चिंता में कमी आएगी. वर्कस्पेस पर आपके हाथ कई अच्छे अवसर लगेंगे. बिजनेस में आपको कोई बड़ा फैसला भी लेना हो, तो जानकार या किसी बड़े व्यक्ति की सलाह लेने के बाद ही करे. वर्कप्लेस पर हो रही राजनीति से दूर रहे. एम्प्लाइज को लालच से दूरी बनाएं रखनी होगी.
फैमिली में आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा. “माचिस किसी दूसरी चीज का जलाने से पहले स्वयं को जलाती हैं, इसी तरह गुस्सा पहले आपको बर्बाद करता है फिर दूसरें को.” लव और मैरिड लाइफ में दिन का फुल एंजॉय करेंगे. स्टूडेंट्स को रिविजन में समय का ध्यान ही नहीं रहेगा. सेहत को लेकर लापरवाही महंगी पड़ सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन विचलित व अशांत रहेगा. ब्रह्म योग के बनने से बिजनेस में नया प्रोजेक्ट्स हाथ लगने से आपकी फाइनेंशियल कंडीशन बेहतर होगी, धनलाभ के आसार बनेंगे. बिजनेस में अधुर ऑर्डर को पूरा करने को कोशिश करेंगे. नए कारोबार की शुरुआत न करें. वर्कप्लेस पर समस्याओं और विवादों को दूर करने की कोशिश में असफल हो सकते है. एम्प्लाइज उच्च अधिकारियों से परेशान हो सकते है. जीवनसाथी और रिलेटिव का व्यवहार आपके प्रति अजीब है, तो इसकी वजह आप समझ जाएंगे.
लव और मैरिड लाइफ में चल रहे टकराव दूर होने से दिन आपके लिए अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर निकलेगा. सोशल प्लेटफार्म पर किसी ग्लेमर पर्सनका सपोर्ट आपको मिलेगा जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. स्टूडेंट्स को कम महत्व की प्रतियोगिताओं का नतीजा मिल सकता है. स्पोर्ट्स पर्सन किसी एक्टिविटी को लेकर प्रैक्टिस में अपना शत-प्रतिशत देने में लग जाएंगे. हाथ-पैर में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है.
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 12वे हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ. बिजनेस में घाटे की भरपाई पूरी नही होने से आपकी चिंता बढ़ेगी. बिजनेस में दिन आपके अनुकूल नहीं रहेगा. वर्कप्लेस पर जो भी कार्य करेंगे कुछ के परिणाम आपके अनुसार नहीं होंगे. एम्प्लाइज को आज थोड़ा बहुत तनाव भी हो सकता है. फैमिली और रिलेटिव की कुछ पुरानी बातें आपके दिल पर ठेस पहुंचा सकती है.
लव और मैरिड लाइफ में कुछ डिप्रेशन भरे पल आ सकत है. “डिप्रेशन से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता हैं कि आप स्वयं पर भरोसा करने लग जाएं.” स्टूडेंट्स अध्ययन को लेकर टेंशन में रहेंगे. तनाव के कारण नींद नहीं आएगी. तनाव से बाहर निकलने के लिए डॉ. की उचित सलाह ले योग-प्राणायाम जीम ज्वाइन करे.
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 11वे हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने का प्रयास करें. बिजनेस में प्रॉफिट प्राप्त होने से आपके धन में इजाफा होगा. बिजनेस से संबंधित कोई यात्रा की प्लानिंग बन सकती है. वर्कस्पेस पर आपके कठिन प्रयासों के चलते किसी प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन के लिए सीनियर्स द्वारा आपका नाम सजेस्ट्स किया जा सकता है.
“कड़ी मेहनत और अथक प्रयास थोड़ी सी प्लानिंग और विश्वास, नज़रें मंजिल पर और लक्ष्य नज़र में यही सफलता का गुप्त राज़.” वर्कप्लेस पर मौज-मस्ती के लिए पैसा खर्चा हो सकता है. एम्प्लाइज रेस्ट कर सकते है. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपकों बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. स्टूडेंट्स किसी टॉपिक्स को पूर्ण करके ही आराम करेंगे. माईग्रेन की समस्या परेशान कर सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 10वे हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ नया करें. पार्टनरशिप बिजनेस में आपको पार्टनरशिप को लेकर संभलकर रहना होगा. अटके हुए ऑर्डर मिलने से बिजनेस में रुका हुआ पैसा मिल जाएगा. आर्थिक मामलों में सुधार होगा. ब्रह्म योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. वर्कप्लेस पर विरोधियों द्वारा सहायता की जाएगी. एम्प्लाइज की छुट्टी सेंक्सन हो सकती है.
जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ संबंधों में कुछ नयापन महसूस होगा. लव और मैरिड लाइफ में कुछ बदलाव का सामना करना पड़ेगा. फ्रेंड्स के साथ दिन का एंजॉय करने के लिए किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स पेपर को लेकर टेशन में रहेंगे. नींद की समस्या परेशान कर सकती है. जिसका असर आपकी सेहत पर पडेगा.
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 9वे हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. बिजनेस में आ रही प्रोब्लम कुछ हद तक दूर होने से आपकी टेंशन कम होगी. “चिंता कर कभी कुछ हल नही होता, बिना मेहनत के कोई सफल नही होता.” बिजनेस में किसी एक कम्पनी के भरोसे न बैठे रहे अन्य कम्पनियों के ऑर्डर भी लेते रहे. वर्कप्लेस पर आपके साथ विश्वासघात हो सकता है. सावधान रहे. एम्प्लाइज पर एपीओ होने की स्थिति बन सकती है.
फैमिली और रिलेटिव सभी आपकी बातों पर एकमत हो सकते है. लव और मैरिड लाइफ में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो जाएंगी. राजनीतिक स्तर पर किसी बड़े विवाद को हल करने में आपकी भुमिका महत्वपूर्ण रहेगी. स्टूडेंट्स एग्जाम के पैर्टन को लेकर टेंशन में रहेंगे. स्पोर्ट्स पर्सन को बड़े मंच पर सफलता प्राप्त हो सकती है. डाइजेशन की समस्या परेशान कर सकती है. खान-पान पर ध्यान दें.