Horoscope Today July 11 2023 ज्योतिषी महेश व्यास द्वारा अपना ज्योतिषीय भविष्यफल आज का राशिफल पढ़ें

Horoscope Today 11 July 2023 : ज्योतिष के अनुसार 11 जुलाई 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज शाम 06:05 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी. आज शाम 07:04 तक अश्विनी नक्षत्र फिर भरणी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सुकर्मा योग, गजकेसरी योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. वहीं चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा. चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है. दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगें जिससे मन विचलित व अशांत रहेगा. मन की बात कहने और दूसरों से बातें करने में भी आपको पूरी रुचि रहेगी.  बिजनेस में बीती बातें मन में चलती रहेंगी. यात्रा की योजना बन सकती है.सुकर्मा,सर्वाअमृत,गजकेसरी योग के बनने से मार्केटिंग  सबंधित एंप्लॉय संचार कौशल में पारंगत होने पर फोकस करना होगा,तभी उनके करियर में ग्रोथ संभव है. वर्कप्लेस पर आपको दूसरों की मदद भी करनी होगी.किसी नई बात या किसी छिपी हुई बात का पता लगाने में भी आप सफल हो सकते हैं. एम्प्लाइज को मनोरंजन का मौका मिल सकता है.जीवनसाथी और रिलेटिव को भावनाएं जताने का मौका दें.सुख मिलेगा और दिन भी यादगार बनेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को थोड़ी और मेहनत करनी होगी. शरीर दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 12वे हाउस में रहेगे जिससे खर्चे बढ सकते है. बिजनेस के लिए किसी प्रकार के लोन का आवेदन किया है तो कोई दिक्कत नहीं आएगी. ऑफिस में दूसरों से कंपटीशन रहेगा,स्वस्थ माहौल में कंपटीशन करना कोई बुरी बात नहीं है.ग्रहों की स्थिति व्यापार के लिए अनुकूल न होने से बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव आएंगे. जिस कारण मन कुछ व्यथित हो सकता है. वर्कस्पेस पर कार्य के साथ-साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहेंगे.एम्प्लाइज की प्रफॉमेंस से विरोधियों में खलबली मच जाएंगी. ग्रहण दोष के बनने से दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में वैचारिक मतभेद होंगे. संबंधों में तनाव बढ़ सकता है. विधार्थी का मन करियर को लेकर चिंतित हो सकता है,ज्यादा परेशान न हो जो जैसा चल रहा है उसी को कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें. स्वास्थ्य पक्ष नरम-गरम बना रहेगा.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 11वे हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से खुशखबरी मिलेगी. बिजनेस में आपको बड़ा फायदा हो सकता है. पैसों के मामलों में किसी से मदद मिलने का योग बन रहा हैं. कारोबार में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. कार्यस्थल पर मन की बात किसी से शेयर करने की इच्छा हो सकती है. कार्यस्थल पर एम्प्लाइज की बौद्धिक क्षमता का विकास हो सकता है. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेगी.प्रतियोगी परीक्षार्थी पुरानी गलती में सुधार करने की कोशिश करें. किसी चोट या दर्द में भी राहत मिलने के योग बन रहे हैं.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 11वे हाउस में रहेंगे जिससे बनेगे वक्रोहोलिक और काम करने का नशा रहेगा. बिजनेसमैन अपनी तरफ से सभी सरकारी नियमो का पालन करते चलें,क्योंकि नियमों का उल्लंघन करना बड़ी मुश्किलों में डाल सकता है. बिजनेस में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. निवेश में ज्यादा सर्तक रहना होगा. वर्कप्लेस पर विरोधियों द्वारा खड़ी की गई चुनौतियों से निपटना होगा. एम्प्लाइज को किसी तरह के झूठे मामलें में फंसाया जा सकता हैं. जीवनसाथी और रिलेटिव आपके विचारो से परेशान रहेंगे. झूठ बोलना पड़ सकता है.स्टूडेंट्स रिविजन को समय पर नहीं कर पाएंगे. मामूली बीमारी के इलाज में घरेलू उपचार मददगार होंगे. सेहत को लेकर घबराने वाली कोई बात नहीं है,छोटी मोटी शारीरिक दिक्कत रहेगी लेकिन उसकी वजह से काम में कोई अड़चन नहीं आएगी.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 9वे हाउस में रहेगा जिससे नॉलेज बढेगा. बिजनेस में आप सांझेदारी में सांझेदार की रुचि को समझने की कोशिश करें. समझदारी भरी निर्णयों से बिजनेस में फायदा हो सकता है. जो बिजनेसमैन संपत्ति की बिक्री और खरीद करना चाहते हैं तो दोपहर 12.15 से 2.00 के मध्य करे. वर्कस्पेस पर रूटीन कामों से फायदा मिलेगा और धन लाभ भी हो सकता है. एम्प्लाइज की अचानक बाहर की यात्रा हो सकती है. जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ कहीं बाहर घुमने की प्लानिंग बन सकती है. र्स्पोट्स पर्सन किसी मैच को लेकर उत्साहित रहेंगे और स्वयं के खेल में भी सुधार लाने का प्रयास करेंगे. आपकी सेहत अच्छी रहेगी और पुरानी परेशानियां खत्म हो सकती है.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 8वे हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में समस्या आ सकती है. ग्रहण दोष के बनने से बिजनेस के कुछ खास मामलों को लेकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है. किसी बात या स्थिति के कारण आप बेचैन हो सकते हैं. वर्कप्लेस पर वर्क लोड ज्यादा होने से आप परेशान हो सकते हैं. अचानक नुकसान की भी संभावना है. एम्प्लाइज को कार्यस्थल पर थोड़ा सावधान रहने की जरुरत है. कोई गलत काम आपने नहीं किया है, फिर भी आप पर आरोप लग सकता है, संभलकर रहने की जरुरत है. जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ बहस हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. कामकाजी महिला को घर की साफ सफाई के साथ साथ, उसकी साज-सज्जा पर भी ध्यान देना होगा. स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर रहेगा उनको उनके फिल्ड में अच्छी सफलता मिलेगी. आपकी सेहत में मामूली गिरावट आ सकती है.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 7वे हाउस में रहेगे जिससे बिजनेस पार्टनर के साथ नोक-झोक हो सकती है. सुकर्मा,सर्वाअमृत,गजकेसरी योग के बनने से वर्कप्लेस पर सीनियर के साथ संबंधों को सुधारकर रखने का प्रयास करना होगा जिसमें आप सफल होंगे. बिजनेस में अधिक मृदु भाषी होने का आपको फायदा  मिलेगा. वर्कप्लेस पर सहकर्मियों के साथ गर्मजोशी से कार्य को पूर्ण करेंगे. लेकिन एम्प्लाइज के कार्यों से सहकर्मियों को परेशानी होगी.पारिवारिक जीवन में आ रही समस्याओं का हल निकलेगा. नए संबंध बन सकते है. स्टूडेंट्स अध्ययन में आ रही चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे. तली-भुनी चीजों से पेट की तकलीफ हो सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेगे जिससे कर्ज को कम करने का नुस्खा अपनाए. बिजनेस मीटिंग में अपनी आदतों में आपको कुछ बदलाव करना पड़ सकता है. किसी खराब आदत से आपको नुकसान होने की संभावना है. वर्कप्लेस पर टारगेट समय पर पूरा न होने के कारण दिनभर तनाव में बीतेगा. नौकरी बदलने का मन होगा. एम्प्लाइज पर मानहानि जैसे केस लग सकते है. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपको सतर्क रहना होगा. प्रतियोगी परीक्षार्थी के कुछ अनसुलझे सवाल भी आपके सामने आ सकते हैं. नई पीढ़ी, बोली और व्यवहार के कारण समाज में आपको मान-सम्मान मिलेगा, साथ ही प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. गर्भवती महिलाएं खानपान को लेकर सचेत रहें, साथ ही चलते फिरते भी ख़ास सतर्क रहें. साथ ही डॅाक्टर के बताए गए निर्देशों का कठोरता से पालन करें.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा पांचवे हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में कुछ समस्या आ सकती है.सुकर्मा, सर्वाअमृत, गजकेसरी योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपके हाथ प्रोमोशन लग सकता है, जिसे पाकर आप बेहद खुश नजर आएंगे. बिजनेस मीटिंग के लिए अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. आपको कुछ नए अनुभव हो सकते हैं. कामधंधे में कुछ नया करने का मन बनेगा. वर्कस्पेस पर आपमें कोई नई आदत शुरू हो सकती है. किसी बड़े मामले पर समझौता और सहयोग करने के लिए हर समय तैयार रहें. एम्प्लाइज के शुरू किए गए ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं. कुछ काम डिले हो सकते है. जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ किसी धार्मिक यात्रा या सामाजिक कार्यक्रम में जाने की प्लानिंग बन सकती है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन कम लगेगा. उनका ध्यान भटका हुआ रहेगा.हल्का फिवर आपकी परेशान का कारण बन सकता है.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा चौठे हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ मे कमी आएगी. बिजनेस में आपको अचानक नुकसान भी हो सकता है. फालतू खर्चे भी बढ़ने के योग हैं. बिजनेस में ग्राहक की मांग को ध्यान में रखकर उत्पाद का निर्माण कराएं, उत्पाद की गुणवत्ता को लेकर सजग रहें. उत्पाद के प्रति लापरवाही आपकी व्यापारिक इमेज को खराब कर सकती है. कार्यस्थल पर आपके कारण किसी खास काम में देरी हो सकती है. जिससे आप कुछ ज्यादा ही बेचैन हो सकते हैं. एम्प्लाइज सावधानी से काम करें और कामकाज की समीक्षा भी करें. थोड़ी सुस्ती रह सकती है. ग्रहण दोष के बनने से दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपकी जिद की वजह से परिवार के किसी सदस्य के साथ अनबन हो सकती है. स्टूडेंट्स के लिए दिन सामान्य रहेगा. सेहत को लेकर कोई छोटी-मोटी समस्या हो सकती है.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेगें जिससे छोटी बहन की सगर्त पर नजर रखे. बिजनेस में आपकी महत्वाकांक्षाएं चरम पर हो सकती हैं. पैसों के मामलों में आपको दूसरों की सलाह पर चलने के बजाय अपने मन की बात सुननी चाहिए. बिजनेस में तरक्की मिलेगी. बिजनेसमैन को बिक्री बढ़ाने व ग्राहक के साथ नेटर्वक को सक्रिय रखने के लिए उन्हें आकर्षक ऑफर देने होंगे.वर्कप्लेस पर आपका नजदीकी कोई व्यक्ति आपकी भावनाएं समझेगा और आपकी सहायता भी करेगा. एम्प्लाइज किसी सरकारी कार्य से कहीं बाहर जा सकते हैं. यात्रा उनके लिए लाभदायी भी साबित हो सकती है. जीवनसाथी और रिलेटिव से व्यापार में धन संबंधित समस्याएं सुलझाई जा सकती है. स्टूडेंट्स एग्जाम के तनाव से बाहर निकलने के लिए कहीं बाहर घुमने जाने की प्लानिंग बना सकते है. पुरानी बिमारियों से कुछ हद तक राहत महसुस करेंगे.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों को पुरा करें.  सुकर्मा, सर्वाअमृत, गजकेसरी योग के बनने से कॉस्मेटिक बिजनेस में आपके हाथ कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है. बिजनेस में आपने हाल ही में जो काम शुरू किया है, उसके लिए अपनी सोच व्यावहारिक रखें. पैसों की हालत आपको मजबूत रखेगी. वर्कप्लेस पर किसी चलती समस्या का सकारात्मक और संतोषजनक समाधान निकल सकता है. एम्प्लाइज की सरकारी और पैसों के काम से छोटी यात्रा हो सकती है. दात्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आप रोमांस के लिए उत्सुक हो सकते हैं. र्स्पोट्स पर्सन प्रेक्टिस में स्वयं का ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होंगे. नई पीढ़ी के मन में जीवन के प्रति सकारात्मक भाव रहेगा, जिससे उनके अंदर जिंदगी को जीने का नया जज्बा आएगा.अपनी सेहत का ध्यान रखिए, सेहत है तो सबकुछ है, तली और भुनी हुई चीजों से दूर रहते हुए हल्का भोजन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!