Horoscope Today : आज का राशिफल सभी राशियों के लिए अपना ज्योतिषीय भविष्यफल पढ़ें

Horoscope Today 19 August 2023 : ज्योतिष के अनुसार 19 अगस्त 2023, शनिवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज रात्रि 10ः20 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी. आज पुरे दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग, सिद्ध योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है.

दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. बिजनस एसेट्स वेल्यू में इजाफा होने से आपको आगे की प्लानिंग बनाने में आसानी होगी. सकारात्मक सोच से वर्कस्पेस पर आ रही समस्यां हल होगी. धार्मिक कार्यक्रम की तरफ आपका मन रहेगा. जो लोग अभी तक सिंगल हैं वे किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करें धैर्य रखें सब्र का फल मीठा होता है. स्टूडेंट्स एण्ड न्यू जनरेशन शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं, इससे शनिदेव की कृपा उन पर बनी रहेगी जिससे उनके फिल्ड में आ रही परेशानियां कुछ हद तक दूर होगी. कॉमर्शियल प्रॉपर्टिज में निवेश करने का मानस बन सकता है. मल्टी टेलेंट के कारण आप किसी प्रॉजेक्ट्स का हिस्सा बन सकते है.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान से सुख मिलेगा. बिजनस में लिगल डॉक्यूमेंट को लीगल एडवायजर के साथ सलाह मशहवरा कर एक्सेप्ट करें. फाइनेंशियल डिसीजन सोच समझकर लें. वर्कस्पेस पर फालतु की गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें. आप प्रॉफेशनल और पर्सनल लाइफ को अलग रखें, जिससे आपकी परेशानियां कम होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी किसी की मदद करने में आप सक्षम रहेंगे. फैमिली में सामंजस्य बिठाने में आप सफल होंगे. प्रतियोगी परीक्षार्थी को मेंटल अनस्टेब्लिटी के कारण पढ़ाई में कम मन लगेगा.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे घर के रिनोवेशन में कुछ समस्या आ सकती है. बिजनस में मेहनत व डेडिकेशन की इस समय पर सबसे ज्यादा जरूरत है. उतार-चढ़ाव संभव हैं. नौकरीपेशा के पदोन्नती और स्थान परिवर्तन में देरी हो सकती है. आलस्य के चलते वर्कस्पेस पर दिया गया कार्य आप समय पर पूर्ण नहीं कर पाएंगे. रिलेशनशिप में रिश्तों को संभलकर निभाएं क्योंकि हर रिश्ता महत्वपूर्ण होता है. दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है. लेकिन आपको उसे मनाना होगा. सोशियल प्लेटफॉर्म पर कुछ समस्यां का सामान करना पड़ सकता है, सतर्क रहें.अत्यधिक यात्रा के चलते आप थके हुए रहेंगे जिससे अन्य कोई कार्य नहीं कर पाएंगे.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई से खुशखबरी मिलेगी. लक्ष्मी, सिद्ध योग के बनने से बिजनस में आपकी टीम आपके लिए नीव का पत्थर साबित होगी जिससे आपको कई बड़ी कम्पनियां के ऑडर हाथ लग सकते है. नौकरीपेशा वर्कस्पेस पर अपना लोहा मनवाने में सफल होंगे. कठिन परिस्थितियों में अपने शब्दों पर कन्ट्रोल रखें वरना पर्सनली और प्रॉफेशनली नुकसान झेलना पड़ सकता है. हेल्थ में सुधार होगा लेकिन फिर भी सेहत को लेकर अर्लट रहें. पार्टनर की हेल्प से आपके अटके हुए कार्य कम्पलिट होंगे. मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को कठिन प्रयास करने पड़ेंगे. सप्ताह के आखिरी दिन पर फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा की प्लानिंग बन सकती है.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे. बिजनस में न्यू टेक्नॉलोजी का यूज करने से आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा. किसी वर्क को करने के लिए अनैतिक गतिविधि का सहारा न लें वरना आप परेशानियों में फंस सकते है. प्लानिंग एण्ड प्लॉटिंग समय पर कम्पलिट करने से आपके हाथ नए-नए प्रॉजेक्ट लगेंगे. कोई अच्छी खबर मिलने से स्टूडेंट्स के लिए दिन पॉजिटिव रहेगा. आप ज्यादा से ज्यादा दान-पूर्ण्य में अपना समय लगाए. हेल्थ बेटर रहेगी लेकिन एक छोटी सी लापरवाही आपके स्वस्थ शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा. बिजनस में आ रही फॉयनेशियल प्रॉब्लम का सॉल्यूशन होगा और आप एक नई ऊर्जा के साथ काम कर सकेंगे. लाइफ पार्टनर की भावनाओं को समझते हुए ही व्यवहार करें. फैमिली लाइफ में कुछ नेगेटिव चेंजेज आ सकते हैं. स्टूडेंट्स विषयों की बारीकियों को समझने के लिए नियमित अभ्यास करें तब ही आप उस परर्टिकुलर सब्जेक्ट पर अपनी पकड़ को हासिल कर पाएंगे. लक्ष्मी, सिद्ध योग योग के बनने से बेरोजगारों को नए पार्ट टाइम जॉब प्राप्त हो सकते है. ज्वॉइंट पैन एण्ड मस्कुलर पेन की समस्या हो सकती है. प्रॉपर प्लानिंग के बाद ही ट्रेवल करें.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ. बिजनस में कुछ लॉस हो सकता है. धैर्य रखते हुए मेहनत करते रहिए समय आपके पक्ष में जल्द ही आएगा. वर्कस्पेस पर आप एक्सपेक्टेशन रखें लेकिन ऑवर एक्सपेक्टेशन न रखें क्योंकि हमेशा अति ही हानिकारक होता है. यह समय कुछ कठिन है, एकाग्रता बनाए रखने की कोशिश करें. फॉइनेशियल अनस्टेबल होंगे लेकिन आपका प्रॉपर मैनेजमेंट आपको सक्सेस दिला सकता है. फैमिली में आपका मन अन-नाउन फियर से ग्रसित रहेगा. दूर दराज में रहने वाले कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स मोबाइल पर ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल को अच्छी तरिके से समझ नहीं पाने से टेंशन में रहेंगे. आंखों से संबंधित परेशानी हो सकती हैं इसलिए समय रहते डॉ. की सलाह जरूर लें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यो को पुरा करे. मेडिकल हेल्थ रिलेटेड बिजनस में अच्छी ग्रॉथ होगी. सामाजिक स्तर पर आपका हेल्पिंग रवैया वर्कस्पेस पर एक हेल्पिंग हिरों के रूप दिखाएगा. कामकाज में आ रही समस्यां दूर हो सकती है. लाइफ पार्टनर से बातचीत करते समय पॉलाइट नेचर रखें. फैमिली के बड़े डिसिजन आसानी से ले पाएंगे. गुस्से पर कन्ट्रोल रखना आपको अपने कार्य में सफलता दिलाएगा. र्स्पोट्स पर्सन अपनी डाइट पर ध्यान दें, तब ही वो अच्छी प्रफॉमेंस दे पाएंगे.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में उथल-पुथल हो सकती है. आपको बिजनस के बड़े प्रॉजेक्ट्स व क्लाइंट मिलेंगे आप अपने बिजनस की ग्रोथ पर ध्यान दें. वर्कस्पेस पर व्यर्थ की चिंताएं आपको अपने कार्य से दूर रखेंगी. विरोधी उसका फायदा उठाएंगे. लॉन अप्रुवल होने से आपके अटके हुए कार्य पुर्णता की और बढ़ेगे. पेरेंट्स की हेल्थ को लेकर अर्लट रहें उनका नियमित चैकअप करवाते रहें. स्टूडेंट्स फ्यूचर में बेस्ट रिजल्ट प्राप्त करने के लिए अपनी स्टडी में ढिलाई ना बरतें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें. मेरिड लाइफ में सुधार होने से आपके पुराने मनभेद और मतभेद दूर होंगे.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी. लक्ष्मी व सिद्ध योग योग के बनने से बिजनस में आप अपनी टीम का हौसला बनेंगे जो बिजनस में रेवेन्यू जनरेट में हेल्प करेंगा. वर्कस्पेस पर जल्दबाजी में कोई प्रॉजेक्ट्स आपसे छुट सकता है. इसलिए टाईम मैनेजमेंट  पर कन्संट्रेट करें. सेहत को लेकर अपनी हेल्थ पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. काँफिडेंस एण्ड डेडिकेशन के साथ अपने कार्य को करें सक्सेस जरूर मिलेगी. फैमिली में चल रही पुरानी प्लानिंग परीवार को नई ऊंचाईयां देगी. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स सेल्फ एनालिसिस जरूर करें जिससे स्वयं की क्वालिटी को जान पाएंगे. ऑफिशियल ट्रेवलिंग हो सकती है.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या. बिजनस में सीइओ व मेनेजमेंट के टीम के साथ समय-समय पर मीटिंग न होने से बिजनस को नए लेवल पर ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. व्यवहार में चैजेंज आपको वर्कस्पेस पर सबसे अलग खड़ा कर सकता है. इसलिए अपने बिहेवियर में सुधार लाएं. जो भविष्य के लिए बेहतर रहेगा. फैमिली में किसी मेम्बर को अचानक धन की समस्यां का सामना करना पड़ेगा जिसका असर आपकी लाइफ पर भी पड़ेगा. स्टूडेंट्स एज्यूकेशन एण्ड करियर को लेकर किसी बड़े निर्णय को लेने से पहले अपने करियर काउसलिंग और सेल्फ एनालेसिस पर ध्यान दें जिससे आपको पॉजिटिव रिजल्ट प्राप्त होंगे. शरीर में न्यूट्रिशियन्स व विटामिन्स की कमी हो सकती है इसलिए समय रहते लेबोरेट्री टेस्ट अवश्य करवाएं.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से हो सकती है अनबन. ऑनलाइन कॉचिंग से जुड़े बिजनस को टारगेट से ज्यादा प्रॉफिट होगा. फैमिली से दूर रहकर काम-काज करने वाले घर जाने की प्लानिंग बना सकते है. “घर जाने की खुशी अलग ही होती है, घर जैसी जगह और कहीं नहीं होती है.”ऑपन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग में आपको नए प्रॉजेक्ट्स मिल सकते हैं, आप स्वयं को तैयार रखें. लग्जिरियस लाइफ जीने के लिए धन खर्च करेंगे जो आपके और आपके परिवार को खुशी देगा. शॉप एण्ड हॉम में कन्संट्रक्शन करवाना चाहते हैं, तो शुभ मुहूर्त देखकर करवा सकते है. स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में बेटर प्रफॉमेंस देने में सफल होंगे. ट्रेवल करते समय हेल्थ को लेकर अवेयर रहें. सेहत हैं, तो सबकुछ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!