Honor MagicBook X16 2024 Laptop Launched in India Price Rs 44990 12th Gen Intel Core i5 CPU 8GB RAM Specifications Availability

Honor MagicBook X16 (2024) Intel Core i5 प्रोसेसर और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। नया लैपटॉप 42Wh बैटरी से लैस आता है। इसमें Microsoft Windows 11 प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है। नए लैपटॉप में फ्लिकर फ्री डिस्प्ले और ब्लू लाइट प्रोटेक्शन से लैस सुरक्षा से लैस 16 इंच का फुल-एचडी स्क्रीन है। इसमें 8GB रैम और 512GB स्टोरेज शामिल है।

Honor MagicBook X16 (2024) price in India, availability

स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया, Honor MagicBook X16 (2024) 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले सिंगल कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। भारत में इसकी कीमत 44,990 रुपये रखी गई है और इसे Amazon.in से खरीदा जा सकता है।

Honor MagicBook X16 (2024) specifications, features

यह मॉडल 16-इंच फुल-एचडी (1,920 x 1,220 पिक्सल) ऑनर फुलव्यू एंटी-ग्लेयर आईपीएस डिस्प्ले से लैस है, जो 350 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है और 16:10 के आस्पेक्ट रेशियो व टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है। यह ई-बुक मोड को भी सपोर्ट करता है और स्क्रीन 4.4 mm साइज से बेहत पतले बेजल्स से घिरी हुई है। हॉनर मैजिकबुक सिस्टम Windows 11 Home के साथ आता है।

लैपटॉप में 42Wh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 9 घंटे तक 1080p प्लेबैक देती है। यह 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जो मैजिकबुक X16 (2024) को 30 मिनट में 0 से 45 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।

Honor MagicBook X16 (2024) में 720p वेबकैम है और इसमें दो सराउंड साउंड स्पीकर हैं। लैपटॉप में एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए 3.2 जेन 1 पोर्ट और एक 3.5 mm ऑडियो जैक है। इसमें एल्युमीनियम बॉडी है और इसका वजन 1.58 किलोग्राम है। लैपटॉप का आकार 356 x 250 x 18 मिलीमीटर है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2024 पेज पर देखें

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!