Honda Cars : होंडा कारों ने जनवरी में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की, एसयूवी एलिवेट की मजबूत मांग हो रही है

इस वर्ष अधिकतर ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए अच्छी शुरुआत हुई है। Honda Cars की जनवरी में सेल्स 10 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 8,681 यूनिट्स की रही है। जापान की इस ऑटोमोबाइल कंपनी के एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी हुई है। इसने जनवरी में 4,531 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया। कंपनी की ग्रोथ में पिछले वर्ष लॉन्च की गई SUV Elevate का बड़ा योगदान है।
कंपनी ने पिछले वर्ष सितंबर में Elevate को लॉन्च किया था। इसकी प्रत्येक महीने में औसत बिक्री 4,000 यूनिट्स से अधिक की है। होंडा कार्स ने पिछले वर्ष जनवरी में 7,821 यूनिट्स बेची थी। पिछले कुछ महीनों में होंडा कार्स को Elevate ने सेल्स बढ़ाने में मदद की है। इस बारे में कंपनी की भारत में यूनिट के डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स), Yuichi Murata ने कहा, “नए वर्ष की शुरुआत में हमारे मॉडल्स के लिए पॉजिटिव डिमांड है। Elevate का मजबूत प्रदर्शन बरकरार है।”

हाल ही में होंडा कार्स ने Elevate का प्राइस 58,000 रुपये तक बढ़ाया था। इसका शुरुआती प्राइस 11.58 लाख रुपये का है। इसके टॉप-एंड डुअल-टोन वेरिएंट का प्राइस बढ़कर 16.48 लाख रुपये हो गया है। कॉम्पैक्ट SUV Elevate में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर का DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 6,600 rpm पर 119 BHP की पावर और 4,300 rpm पर 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसमें 10.25 इंच LCD इंफोटेनमेंट सिस्टम Apple CarPlay के साथ है। Elevate में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है।

पिछले कुछ महीनों में कंपनी की सेल्स में Elevate की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक की रही है। इसके CVT वेरिएंट की ज्यादा डिमांड है। इसका मुकाबला Hyundai की Creta, Kia की Seltos, Maruti Suzuki की Grand Vitara, Volkswagen की Taigun और MG Motor की Astor से होता है। इसके 90 प्रतिशत से अधिक कंपोनेंट्स की लोकल सोर्सिंग की गई है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की राजस्थान में तापूकारा की फैक्टरी में की जा रही है। इसका देश से एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है। इसके इंटीरियर में काफी स्पेस दिया गया है। यह Phoenix Orange Pearl, Obsidian Blue Pearl, Radiant Red Metallic, Platinum White Pearl, Golden Brown Metallic, Lunar Silver Metallic और Meteoroid Gray Metallic कलर्स में उपलब्ध है। इसमें छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT विकल्प मिलता है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!