Homemade Conditioner | बालों की खो गई हो खूबसूरती, रूखे और बेजान बालों को नई ताज़गी और चमक देगा ‘ऐसा’ ऑर्गेनिक कंडीशनर

 

बालों की खो गई हो खूबसूरती, रूखे और बेजान बालों को नई ताज़गी और चमक देगा ‘ऐसा’ ऑर्गेनिक कंडीशनर

कंचन शर्मा

भोपाल: बढ़ते प्रदूषण एवं खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग इन दिनों कई समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। सेहत के साथ ही लोग बालों और त्वचा से जुड़ी समस्याओं का भी शिकार होते जा रहे हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि सेहत के साथ ही अपने बालों और त्वचा की भी खास देखभाल की जाए।

बाल कई कारणों से रूखे-सूखे और खुरदरे हो जाते हैं। जिन महिलाओं के लंबे बाल होते हैं उन्हें खासकर अपने बालों को संभालने में दिक्कत आती हैं। ऐसे में कंडीशनर लगाया जाता हैं। लेकिन, बाजार के केमिकल वाले कंडीशनर से बेहतर आप घर पर भी कंडीशनर (Homemade Conditioner) बनाकर लगा सकती हैं। ऐसे में अगर आप भी रफ और रूखे-सूखे बालों की वजह से परेशान हैं, तो हम आपको बताएंगे बालों के लिए कुछ ऐसे नेचुरल कंडीशनर के बारे में, जिनकी मदद से आपके बाल सॉफ्ट और सिल्की बन जाएंगे।

दही का कंडीशनर

  • सामग्री
  • एक अंडा
  • एक चौथाई कप दही
  • दही का कंडीशनर बनाने का तरीका
  • दही से बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें।
  • अब इसमें अंडा फोड़े और फिर इसमें दही डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • अब इस तैयार मिश्रण को कंडीशनर की तरह अपने बालों पर लगाएं।
  • 15 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें।

शहद का कंडीशनर

सामग्री

  • एक बड़ा चम्मच शहद
  • 2 बड़े चम्मच नारियल तेल

ऐसे बनाएं शहद का कंडीशनर

  • बालों को मुलायम बनाने के लिए आप शहद के कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए एक बाउल में शहद और नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • अब इस तैयार मिश्रण को जड़ों से लेकर बालों की लंबाई तक अच्छे से लगाएं।
  • बालों में लगाने के बाद इसे 10 से 15 मिनट सूखने दें और फिर बाल धो लें।
  • इस कंडीशनर के इस्तेमाल से आपके बाल मुलायम और घने नजर आने लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!