
नर्मदापुरम । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज नर्मदापुरम जिले के माखननगर में एक ऐतिहासिक विकास कार्यक्रम की श्रृंखला का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने जिले के समग्र विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए कुल 206.356 करोड़ रुपये की लागत वाले 93 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें से 43.619 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 35 कार्यों का लोकार्पण तथा 162.737 करोड़ रुपये के 58 नए कार्यों की आधारशिला रखी गई।
यह आयोजन जिले में आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास के नए युग का सूचक माना जा रहा है।
लोकार्पण किए गए प्रमुख कार्य
मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित कार्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जलापूर्ति और सामुदायिक सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।
· शिक्षा क्षेत्र: 7.60 करोड़ रुपये से निर्मित शासकीय विधि महाविद्यालय, नर्मदापुरम के भवन का लोकार्पण एक मुख्य आकर्षण रहा। इसके अतिरिक्त माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय बाबई में अतिरिक्त कक्ष, पीएम श्री स्कूलों में ट्रिकलिंक लैब एवं कक्षाओं के निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।
· स्वास्थ्य सेवाएं: 3.07 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम लोखरतलाई में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तथा कर्मचारी आवास का निर्माण किया गया है, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा।
· सड़क एवं पुल निर्माण: मोकलवाड़ी-झिरमिटा मार्ग पर 3.17 करोड़ की लागत के जलमग्नता पुल सहित कई सड़क निर्माण कार्यों को जनता के लिए खोला गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
· जल जीवन मिशन: कोहानी, निभौरा, हीरापुर समेत कई ग्राम पंचायतों में नलजल योजना के कार्य लोकार्पित किए गए, जिससे हजारों परिवारों को स्वच्छ नल का जल मिलेगा।
· सांस्कृतिक विकास: 0.53 करोड़ रुपये से माखननगर में पंडित माखनलाल चतुर्वेदी प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूर्ण हुआ है।
भूमिपूजन के जरिए रखी गई नई नींव:
इस कार्यक्रम का दूसरा महत्वपूर्ण पहलू वे 58 नए प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी आधारशिला रखी गई और जिनका कुल बजट 162 करोड़ रुपये से अधिक है।
· बड़ी परियोजनाएं: इनमें 20.98 करोड़ रुपये की लागत से इटारसी-जबलपुर रेलखंड पर रोड ओवर ब्रिज (आर.ओ.बी.) का निर्माण सबसे प्रमुख है। इसके अलावा 33.15 करोड़ रुपये की लागत से सोहागपुर से सारंगापुर तक 24.30 किमी लंबे मार्ग का निर्माण भी शुरू होगा।
· शैक्षणिक बुनियाद: 15.93 करोड़ रुपये से पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, नर्मदापुरम के मुख्य भवन, कार्यशाला और कैंटीन ब्लॉक का निर्माण तथा 6.39 करोड़ से विधि महाविद्यालय के प्रथम तल का निर्माण प्रारंभ होगा।
· ग्रामीण अवसंरचना: विभिन्न ब्लॉकों में अनेक सामुदायिक भवनों, नए जनपद पंचायत भवनों (बनखेड़ी एवं माखननगर), और ग्रामीण सड़कों के निर्माण को हरी झंडी मिली।
· नागरिक सुविधाएं: माखननगर में अमृत 2.0 योजना के तहत 6.60 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना और 4.96 करोड़ की स्वच्छ भारत मिशन परियोजना का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही बस स्टैंड शेड, सभा भवन सौंदर्यीकरण और रामलीला मंच निर्माण जैसे कार्य भी प्रारंभ होंगे।
इस विशाल आयोजन में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया सहित अनेक विधायकगण, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।