
उमा भारती
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उन्हें इस दुखद हादसे की जानकारी रात में हो गई थी। एक अवैध स्थान पर विस्फोटक सामग्री का होना, बनना इसकी ठीक से जांच हो जाए। जिनकी मृत्यु हो गई है, वे तो वापस लौट नहीं सकते लेकिन वे बहुत तकलीफ से मरे हैं, और अभी बहुत बड़ी संख्या में घायल भी हैं। हमारे प्रदेश की सरकार तो बहुत ही संवेदनशील है और मुख्यमंत्री भी बहुत संवेदनशील हैं।
उस इलाके में रही है सिमी की गतिविधियां
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगर आप लोगों को पता हो तो उस इलाके में इसके पूर्व में सिमी की गतिविधियां रही हैं। इन सारी चीजों की मुझे लगता है कि ठीक से मुख्यमंत्री जी जांच कर रहे होंगे। मेरी पूरी सहानुभूति जो गुजर गए उनके साथ है, और मैं दुखी मन से उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हूं कि ऐसे दुख से किसी की मृत्यु ना हो।
जब भागे थे सिमी आतंकवादी, तो सबको उड़ा दिए थे
हालांकि उन्होंने कहा कि मैं इसको इसलिए तो नहीं कह सकती हूं कि यह इंटेलिजेंस का काम है। लेकिन यह तो लगता है कि इतनी बड़ी संख्या में अवैध बारूद बनना, जिसका विस्फोट हो गया हो, तो कहां से यह सब सामग्री जुटी होगी? इस प्रकार के लोग ना हों जो आतंकी गतिविधि में संलग्न रहते हों, तो ऐसी सामग्री मिल ही नहीं पाती है। हम किसी आतंकवादी को नहीं छोड़ते हैं। एक बार जब सिमी के आतंकवादी जेल से भागे थे, तब शिवराज सिंह मुख्यमंत्री थे, तो उन सबको उड़ा दिए थे।