Harda Blast : पूर्व सीएम उमा भारती ने धमाके को बताया आतंकी संगठन सिमी की साजिश, कहा

Harda Blast: Former CM Uma Bharti called the blast a conspiracy of terrorist organization SIMI

उमा भारती

मध्य प्रदेश के हरदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और उसके बाद की भयंकर तबाही के बादल अभी छंटे भी नहीं थे कि इस पर सियासी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। इस हादसे को लेकर कांग्रेस पहले से ही सरकार पर जमकर हल्ला बोल रही है, तो वहीं अब प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इसे आतंकी गतिविधियों से जुड़ी साजिश और आतंकी संगठन सिमी से जोड़कर मामले में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उन्हें इस दुखद हादसे की जानकारी रात में हो गई थी। एक अवैध स्थान पर विस्फोटक सामग्री का होना, बनना इसकी ठीक से जांच हो जाए। जिनकी मृत्यु हो गई है, वे तो वापस लौट नहीं सकते लेकिन वे बहुत तकलीफ से मरे हैं, और अभी बहुत बड़ी संख्या में घायल भी हैं। हमारे प्रदेश की सरकार तो बहुत ही संवेदनशील है और मुख्यमंत्री भी बहुत संवेदनशील हैं।

उस इलाके में रही है सिमी की गतिविधियां

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगर आप लोगों को पता हो तो उस इलाके में इसके पूर्व में सिमी की गतिविधियां रही हैं। इन सारी चीजों की मुझे लगता है कि ठीक से मुख्यमंत्री जी जांच कर रहे होंगे। मेरी पूरी सहानुभूति जो गुजर गए उनके साथ है, और मैं दुखी मन से उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हूं कि ऐसे दुख से किसी की मृत्यु ना हो।

जब भागे थे सिमी आतंकवादी, तो सबको उड़ा दिए थे

हालांकि उन्होंने कहा कि मैं इसको इसलिए तो नहीं कह सकती हूं कि यह इंटेलिजेंस का काम है। लेकिन यह तो लगता है कि इतनी बड़ी संख्या में अवैध बारूद बनना, जिसका विस्फोट हो गया हो, तो कहां से यह सब सामग्री जुटी होगी? इस प्रकार के लोग ना हों जो आतंकी गतिविधि में संलग्न रहते हों, तो ऐसी सामग्री मिल ही नहीं पाती है। हम किसी आतंकवादी को नहीं छोड़ते हैं। एक बार जब सिमी के आतंकवादी जेल से भागे थे, तब शिवराज सिंह मुख्यमंत्री थे, तो उन सबको उड़ा दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!