Gwalior News: ग्वालियर कलेक्टोरेट परिसर में डांस वीडियो बनाने पर एक लड़की को नोटिस जारी किया गया

Gwalior News: Notice issued to a girl for making a dance video in Gwalior Collectorate premises

कलेक्ट्रेट परिसर में शूट किया गया डांस।

ग्वालियर कलेक्ट्रेट में ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर डांस का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। साइबर सेल ने जांच की तो पता लगा कि वीडियो इंस्टाग्राम पर कामिनी पाराशर नाम से बनी आईडी से अपलोड हुआ। साइबर सेल ने कामिनी पाराशर को ई-मेल के जरिए नोटिस भेजा है। सात दिन में ऑफिस आकर अपना पक्ष रखने को कहा है। वीडियो को भी हटाने के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, अगर कलेक्ट्रेट से शिकायत मिलती है तो युवती पर धारा 188 के तहत एक्शन लिया जा सकता है।

डियो सामने आया है। युवती बॉलीवुड फिल्म ‘मोहरा’ के गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर डांस करते दिख रही है। ये वीडियो कलेक्टोरेट कैंपस में शूट किया गया है। वीडियो में काली साड़ी पहले युवती गाने की धुन पर डांस करते दिख रही है। बैकग्राउंड में कलेक्टोरेट जैसी दिखने वाली बिल्डिंग दिख रही है।

एक मिनट 8 सेकेंड के वीडियो में एक युवती हिंदी फिल्म के गीत “टिप टिप बरसा पानी” के बोल पर थिरकती नजर आ रही है। वायरल वीडियो में एक टिकर लगा है, जिस पर शहर के ऐतिहासिक स्थलों के नाम लिखे हैं, फोर्ट, बैजाताल, इटालियन गार्डन और इनके आगे क्रॉस लगा है। इसके बाद टिकर पर लिखा है सीधा कलेक्टोरेट। जानकार इस टिकर के अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। उनका कहना है टिकर का आशय है फोर्ट, बैजाताल और इटालियन गार्डन नहीं अब सीधे कलेक्टोरेट पर डांस कीजिए। कुछ का मानना है इस विडियो के माध्यम से ग्वालियर कलेक्टोरेट को ऐसे वीडियो शूट किए जाने का सबसे उपयुक्त स्थान बताया गया है।

वहीं, ग्वालियर के युवा समाजसेवी आकाश बरुआ ने वीडियो देखने के बाद ग्वालियर एसडीएम को एक शिकायती आवेदन सौंपा है और युवती के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!