Gwalior News : साबुन में मिला ब्लेड, नहाते समय निकला खून, बच्चे का गाल कटा, उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज

यदि आप साबुन का उपयोग करते हैं। यदि ऐसा है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है… क्योंकि ग्वालियर में नहाने का साबुन में ब्लेड निकलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोस्तों के साथ खेल कर घर पहुंचे 10 साल की बच्चे ने जब डिटॉल साबुन चेहरे पर घिसा तो उसके गाल में कट लग गया है और लगातार खून बह रहता रहा। उसने आवाज देकर अपने पिता को बुलाया और पिता ने जब बाथरूम में पहुंचा तो खून ही खून नजर आया। पिता को जब बाथरूम में देखा तो साबुन में ब्लेड दिखी। पिता ने इस मामले को उपभोक्ता फॉर्म में शिकायत दर्ज कराई है।

बता दें कि शहर के आनंद नगर इलाके में रहने वाले अंगद सिंह तोमर ने पास की ही मोहित किराना दुकान से 10 रुपये कीमत वाले 10 डेटॉल साबुन खरीदे थे। जब उनका 10 साल का बेटा अंश घर में मौजूद आखिरी डिटॉल साबुन से नहा रहा रहा था, तभी अचानक साबुन के अंदर से ब्लेड निकला। इसके चलते उसके चेहरे पर तेज कट लग गया। जब उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी तो अंगद तोमर इस तस्वीर को देखकर हैरान रह गए, क्योंकि वह सपने में भी नहीं सोच सकते थे कि साबुन के अंदर से ब्लेड निकल सकता है। ऐसे में वह पास की मोहित किराना दुकान पर पहुंचे और उससे जब दूसरा 10 रुपये कीमत वाला साबुन खरीदा और उसे पानी में गलाया तो उसमें भी ब्लेड निकला। इस घटना से आहत होकर अंगद तोमर ने डिटॉल साबुन की शिकायत 1915 नंबर डायल करते हुए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शिकायत की है।

अंगद तोमर का आरोप है कि साबुन के अंदर से निकले हुए ब्लेड से उनके बच्चे की जान भी जा सकती थी। किराना संचालक ने भी इस मामले से पल्ला झडा लिया है, ऐसे में इस मामले की शिकायत उनके द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन प्लेटफॉर्म पर सबूत के साथ कर दी गई है। उन्हें उम्मीद है कि इसके जरिए इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह आगे फिर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!