Guna News: युवक को अपमानित कर जूतों की माला पहनाने को मजबूर किया गया

Guna News Young Man Humiliated Forced to Wear Garland of Shoes MP News in Hindi

पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)

गुना में युवक के साथ अमानवीयता‎ का मामला सामने आया है। यहां एक बंजारा समुदाय के युवक के साथ जूतों‎ की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाए गए। इसके बाद उसे इसी हाल में पूरे‎ गांव में घुमाया। युवक का आरोप है कि उसके साथ मारपीट ‎करने के साथ उसे पेशाब भी पिलाई। इतना सब कुछ होने‎ के बाद भी पुलिस ने युवक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं‎ की। मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद फरियादी की‎ फतेहगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।‎

महेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह बंजारा ने बताया है कि वह खेतों में खाद फेंकने का काम करता है। सोदान सिंह, गुमान ‎सिंह और ओमकार सिंह के साथ 10-12 लोग एक जीप में उसे ‎ले गए। इसके बाद बदन बंजारा, छोटू बंजारा, रमेश बंजारा, ‎तोफान बंजारा, प्रेम बंजारा, गेंदा सिंह, कालूराम, गुलाब और‎ मथरी बाई आदि ने मारपीट की। उसे घांगरा और जूतों की‎ माला पहनाई, पेशाब पिलाई। महेंद्र का कहना है कि कार्रवाई ‎नहीं हुई तो आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख ‎रहा है। महेंद्र के बताया है कि यह लोग उसे बुधवार को किडनैप कर‎ पाटन, राजस्थान के झालावड़, अटरू आदि जगहों पर ‎घुमाते रहे। इसके बाद मारपीट के वीडियो डालकर‎ 25 लाख रुपए मांगे। फूल सिंह के अनुसार पुलिस ने दबाव बनाया और वह 20 लाख की जमात (तीन दिन में रुपए‎ चुकाने का वादा) भरकर आया, तब जाकर उन्होंने लड़के‎ महेंद्र को शनिवार को छोड़ा। इसके बाद झागर चौकी पर गए‎ तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, उल्टा पुलिस रुपए मांग रही‎ है। अब हम कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट में जा रहे हैं।‎

उसके‎ ‎परिजन ने बताया कि यह लोग उसके हाथ का खाना‎‎ नहीं खाते थे और मारपीट करते थे। इसकी‎ ‎भी हमने शिकायत की थी, इसीलिए यह ‎‎लोग धोखे से महेंद्र को ले गए और उसके ‎‎साथ इस तरह की बर्बरता की। महेंद्र के‎ ‎भाई तूफान ने बताया कि महेंद्र और‎‎ उसका जीजा साथ में घूरा डालने का काम‎ करते थे। पिछले एक महीने से वे साथ में ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे, लेकिन ‎चार-पांच दिन पहले उन्होंने धोखा कर दिया।‎ वहीं गुना एसपी संजीव सिंहा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जब फरियादी मेरे पास आया तो‎ उसे पुलिस टीम के साथ‎ फतेहगढ़ थाना भेज दिया है। ‎उसके साथ मारपीट राजस्थान में‎ हुई है, लेकिन अपराध हमारे यहां ‎से शुरू हुआ है और उसका‎ अपहरण किया गया है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!