Guna News : शादी समारोह के दौरान अचानक मधुमक्खियों ने किया हमला, 20 लोग घायल, चार की हालत गंभीर

Guna: Bees suddenly attacked during wedding rituals, 20 people injured, four in critical condition

अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए कोई लेट गया तो कोई बैठ गया।
– फोटो : सोशल मीडिया

गुना में एक शादी समारोह की रस्मों के बीच तब भगदड़ मच गई, जब मधुमक्खियों ने मेहमानों पर हमला कर दिया। इसमें 20 लोगों घायल हुए हैं, इनमें से चार लोगों की हालत इतनी नाजुक है कि उन्हें निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराना पड़ा है। घटना के बाद गार्डन किराए पर लेने वाले मेजबान ने गार्डन संचालक द्वारा धमकी देने के आरोप लगाए हैं और जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि हादसा उस समय हुआ जब गुना निवासी प्रमोद कुमार अग्रवाल की बेटी प्रियंका के विवाह से संबंधित रस्में चल रही थीं। इस दौरान वर-वधू पक्ष के सैकड़ों लोग गार्डन में जमा थे। तभी अचानक छत्तों से निकलकर मधुमक्खियों ने मेहमानों को डंक मारना शुरू कर दिया। मधुमक्खियों का हमला होते ही गार्डन में भगदड़ शुरू हो गई। कुछ लोग जमीन पर लेट गए, कोई एबी रोड की तरफ भागा तो अधिकांश मेहमानों ने खुद को गार्डन में स्थित हॉल और कमरों में बंद कर दिया। करीब एक घंटे तक मधुमक्खियों ने गार्डन परिसर में भिनभिनाना जारी रखा। जो लोग अपने आपको सुरक्षित नहीं कर पाए, उन्हें मधुमक्खियों ने डंक मारकर घायल कर दिया। हादसे के बाद विवाह आयोजकों ने स्वयं के जख्मों की परवाह न करते हुए घायल मेहमानों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। जहां चिकित्सकों ने 4 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराने की सलाह दी।

इस सनसनीखेज घटनाक्रम के बाद शादी-समारोह के मेजबान ने दावा किया है कि उन्होंने गार्डन किराए पर लेते ही संचालक को इस बारे में आगाह किया था, लेकिन उनकी बात को नजर अंदाज कर दिया। घटना के बाद भी गार्डन संचालक ने गलती मानने की बजाए उन्हें धमकाया और प्रशासन से किसी भी स्तर पर शिकायत करने की चेतावनी दे डाली। घटनाक्रम की वजह से विवाह आयोजक काफी आक्रोशित हैं। मधुमक्खियों के हमले की वजह से विवाह समारोह अस्त-व्यस्त हो गया है। बताया गया कि आज की रात को बारात का आगमन और पाणिग्रहण संस्कार सहित रिसेस्पशन होना है। यह सभी कार्यक्रम अब गार्डन की बजाए एक बड़े हॉल में शिफ्ट कर दिए गए हैं। मधुमक्खियों के हमले के दौरान गार्डन में मौजूद तमाम मेहमान खौफजदा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!