मोबाइल यूजर्स को खुशखबरी! अब सिर्फ 20 रुपए में 30 दिनों की वैलिडिटी…

TRAI SIM Activation Rule: मोदी सरकार (Modi Government) ने मोबाइल यूजर्स (Mobile Users) को खुशखबरी दी है. अब Jio, Airtel, Vi और BSNL के यूजर्स को सिर्फ 20 रुपए में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. मोबाइल फोन का स‍िग्‍नल भी अचानक गायब नहीं होगा. आइए जानते हैं सरकार ने इसके लिए क्या व्यवस्था की है.

सरकार ने शुरू की है यह सेवा
Jio, Airtel और BSNL के उपभोक्ता अब किसी भी उपलब्ध नेटवर्क का उपयोग करके कॉल कर सकते हैं. भले ही उनके सिम का स‍िग्‍नल चला गया हो. दरअसल, सरकार ने इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सेवा शुरू की है. इसके जरिए किसी भी नेटवर्क के यूजर एक ही DBN-फंडेड टॉवर से 4G सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका मतलब है कि सरकार ने ज‍िन टॉवरों को लगाया है. उनका इस्‍तेमाल सभी नेटवर्क के यूजर्स कर सकते हैं. सरकार की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के मोबाइल यूजर्स को भी लाभ मिलेगा. वहां 4G कनेक्टिविटी को बढ़ावा म‍िलेगा.

नेटवर्क शेयर करेंगी ये कंपनियां
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा क‍ि तीन प्रमुख दूरसंचार कंपनियां  बीएसएनएल, एयरटेल और रिलायंस डिजिटल भारत निधि (DBN) से वित्तपोषित सभी स्थानों पर अपने नेटवर्क शेयर करेंगी. आपको मालूम हो कि डीबीएन को पहले यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) के नाम से जाना जाता था. ये मोबाइल टॉवरों की स्थापना के लिए धन मुहैया कराकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का काम करता है.

SIM को एक्टिव रखने को लेकर क्या है TRAI का नियम
अभी तक मोबाइल यूजर्स को अपने SIM कार्ड को एक्टिव रखने के लिए हर माह मिनिमम रिचार्ज कराना होता है. उन्हें 199 रुपए 28 दिनों के लिए खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि कुछ कंपनियां सस्ते ऑफर भी लाती रहती हैं लेकिन अब आपको हर महीने मिनिमम रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इसके लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक नियम लागू किया है. इस नियम के तहत आप अपने अकाउंट में मिनिमम प्रीपेड बैलेंस सिर्फ 20 रुपए रखकर अपने सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं. इसका मतलब है कि यदि आपके अकाउंट में 20 रुपए हैं तो 90 दिनों के बाद भी आपक नंबर एक्टिव रहेगा. हालांकि, इसकी कुछ शर्तें भी हैं, जिसे आपको जानना चाहिए.

ऑटोमेटिक नंबर रिटेंशन स्कीम लागू
ट्राई ने ऑटोमेटिक नंबर रिटेंशन स्कीम को लागू कर दिया है. ये स्कीम सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे Jio, Airtel, Vi और BSNL पर लागू होती है. ट्राई के नियम के मुताबिक यदि आप डेटा, वॉयस, SMS या किसी दूसरी सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते हैं और रिचार्ज भी नहीं करते हैं तो 90 दिनों के बाद आपका सिम कार्ड डिएक्टिवेट हो जाता है.

टेलीकॉम ऑपरेटर उस नंबर को डिरजिस्टर करके किसी दूसरे यूजर को जारी कर सकता है. हालांकि, अब आप इस स्थिति से बच सकते हैं. इसके लिए आपके अपने अकाउंट में कम से कम 20 रुपए रखने होंगे. इसका मतलब है कि यदि आप किसी सिम कार्ड से 90 दिनों तक न बात करते हैं और न ही कोई मैसेज भेजते हैं, नहीं डेटा का यूज करते हैं तो आपके अकाउंट से सिर्फ 20 रुपए कटेंगे और आपके सिम कार्ड की वैलिडिटी 30 दिनों के लिए बढ़ जाएगी. 

और वैलिडिटी बढ़ जाएगी
इसके बाद अगले 30 दिनों के बाद फिर से 20 रुपए कटेंगे और वैलिडिटी बढ़ जाएगी. ये प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी, जब तक आपके अकाउंट में पैसे रहेंगे. इसका मतलब है कि आप अपने सेकेंडरी सिम कार्ड को सिर्फ 20 रुपए के मंथली खर्च पर एक्टिव रख सकते हैं. यदि आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं रहता है तो 15 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा. इस 15 दिनों में रिचार्ज नहीं करते हैं तो आपका सिम कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा.

हालांकि TRAI का ये नियम नया नहीं है. ट्राई ने इस नियम को मार्च 2013 में जारी किया था लेकिन टेलीकॉम कंपनियां इसका पालन नहीं कर रही थी. जियो, एयरटेल और Vi ने अपनी वेबसाइट पर भी इस नियम के बारे में जानकारी दी है. आपको मालूम हो कि 20 रुपए बैलेंस की वजह से सिम एक्टिव रहेगी. इसका इनकमिंग और आउट गोइंग कॉल्स, SMS और दूसरी सर्विसेस की वैलिडिटी से कोई संबंध नहीं है. यानी 20 रुपए में आपका सिम कार्ड तो एक्टिव रहेगा, लेकिन सर्विसेस आपको नहीं मिलेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!