
रंगपंचमी की गेर में रास्ता देती एंबुलेंस।
जिस एंबुलेंस का वीडियो वायरल हुआ था वह एक युवक को ले जा रही थी जिसकी आंख में रंग चला गया था। इस पहले केस में अजय (20) नामक युवक की आंख में मिसाइल से छोड़ा गया तेज गति का रंग सीधा चला गया था। इससे वह छटपटा गया और तुरंत आसपास के लोग उसे कुछ दूर खड़ी एंबुलेंस तक ले गए। इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) देवराज दांगी और पायलट गोवर्धन पाटीदार ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और तुरंत एमवाय हॉस्पिटल के लिए लेकर रवाना हुए। गेर के बीच में से भी करीब 10 मिनट में ही मरीज को एमवाय हॉस्पिटल में पहुंचा दिया गया जहां पर अब उसकी हालत ठीक है।
दूसरे केस में डीजे की आवाज के कारण 65 वर्षीय बुजुर्ग हरिनारायण को घबराहट होने लगी। इस पर एंबुलेंस उन्हें तुरंत पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले गई। ईएमटी सुनील मालवीय और ड्राइवर अंबुज पाल ने उन्हें तुरंत भर्ती करवाया। उनकी हालत भी अब ठीक है।
तीसरे केस में दोपहर को नृसिंह बाजार चौराहे के पास सागर (38) पिता सुरेश वर्मा निवासी सुभाष नगर के पैर पर पानी के टैंकर का पहिया चढ़ गया। इस पर लोगों ने उसे भी एंबुलेंस तक पहुंचाा। ईएमटी धर्मेंद्र और ड्राइवर महेंद्र पटेल उसे लेकर तुरंत एमवाय हॉस्पिटल रवाना हुए। युवक की हालत गंभीर होने पर वहां से प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने मशक्कत के बाद सर्जरी से उसका पैर बचाया।