G20 Summit से संबंधित सभी जानकारी देगा G20 India मोबाइल ऐप, आम लोग भी 24 भाषाओं में कर सकते हैं ऐक्सेस

what is g20 India mobile app

G20 Summit Update : राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए दिल्ली में भव्य तैयारियां चल रही है. इस साल जी 20 की अध्यक्षता भारत के पास है. 9 और 10 सितंबर को दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के नेता और राजनयिक दिल्ली में इकट्ठा होने वाले हैं. विदेश मंत्रालय ने इस शिखर सम्मेलन से पहले एक विशेष मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है- ‘जी20 इंडिया’ (G20 India app).

g20 India g20 summit India app

Apple और Android फोन में डाउनलोड किया जा सकता है ऐप

जी 20 समिट से संबंधित सभी जानकारी के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया गया है. जी 20 मोबाइल ऐप डेलीगेट्स के साथ-साथ आम आदमी के लिए भी बनाया गया है, जिसे Apple और Android फोन में डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए लोगों को लेटेस्ट अपडेट मिलेगा. साथ ही इसके नेविगेशनल टूल के जरिये ‘भारत मंडपम’ को घूम सकते हैं और उसके बारे में जान सकते हैं.

G20 India App PM Modi

PM Modi ने मंत्रियों को दी ऐप डाउनलोड करने की सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों को जी20 इंडिया मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है. इस ऐप के जरिये मंत्रियों को विदेशी प्रतिनिधियों के साथ निर्बाध रूप से बातचीत करने में मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने नयी दिल्ली में महत्वपूर्ण जी20 शिखर सम्मेलन से पहले मंत्रिपरिषद से बातचीत की थी और इस दौरान उन्होंने सभी मंत्रियों को ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी.

all you need to know about g20 summit app

‘जी20 इंडिया’ ऐप से ऐसे मिलेगी मदद

‘जी20 इंडिया’ ऐप के जरिये यूजर्स को जी-20 से संबंधित सभी जानकारियां हासिल होंगी. इसमें G20 इंडिया 2023 इवेंट के लिए एक कैलेंडर, मीडिया और G20 के बारे में डिटेल में जानकारी होगी. यह ऐप भारत की G20 अध्यक्षता तक काम करेगा. G20 इंडिया मोबाइल ऐप प्रतिनिधियों को सभी G20 देशों की भाषाओं में विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने में मदद करेगा.

G20 India Application Uses

ऐप को 24 भाषाओं में कर सकते हैं ऐक्सेस

मोबाइल ऐप में नेविगेशन की सुविधा है, जो विदेशी प्रतिनिधियों को एक स्थान से दूसरे स्थान और भारत मंडपम तक जाने में मदद करेगी. G20 इंडिया ऐप के साथ, भारतीय मंत्री विदेशी प्रतिनिधियों के साथ भाषा के साथ-साथ संचार बाधाओं को भी दूर कर सकते हैं. G20 इंडिया मोबाइल ऐप में ऐसी सेवाएं बनायी गई हैं, जिन्हें लोग 24 भाषाओं में ऐक्सेस कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!