Narmadapuram : ग्राम पंचायत आरी में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ किसानों की बैठक

Makhan nagar : माखन नगर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम आरी मे विद्युत विभाग एवं किसानों के बीच लगातार बनी रहने वाली बिजली की समस्या के समाधान के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त ग्राम के वरिष्ठ एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के शामिल हुए। ग्राम पंचायत मे बिजली केवल ना होने के कारण आए दिन लाइन फाल्ट हो रही है ग्रामीणों की यह स्थिति बन गई है कि सुबह से शाम तक खेतों में कार्य करने के बाद शाम को लाइट ना होने के कारण चैन से दो वक्त किसान मजदूर अपने परिवार के साथ नहीं सो पा रहा था । मानसिक स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी थी की ग्रामीणों ने आंदोलन करने की तैयारी कर ली थी।

किसान नेता केशव साहू ने बताया की ग्राम के सभी वरिष्ठ लोगों से चर्चा की गई कि आंदोलन को ना करते हुए बिजली विभाग स्तर पर वार्ता हो जिसमें सोहागपुर डीई संतोष यादव से फोन पर वार्ता कर सारी स्थिति से उनको अवगत कराया। उनके द्वारा पंचायत मे बैठक के लिए अधिकारी नियुक्त कर समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान यह निष्कर्ष निकला की संपूर्ण गांव में एक माह के उपरांत केवल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा एवं दो दिन के उपरांत जो ग्राम की डीपी है उनको केवल लगाकर दुरुस्त कर दिया जाएगा एवं सुचारु रुप से गांव में बिजली की व्यवस्था की जाएगी।

जो बड़े कार्य होना हैं उनके लिए शासन स्तर पर विभाग प्रस्ताव बनाकर भेजेगा जिसकी एक प्रति ग्राम पंचायत आरी को दी जाएगी। बैठक में संजय कुमार सक्सेना संदीप सिंह ग्राम पंचायत आरी से सरपंच प्रतिनिधि के रूप में कमलेश पांडे कार्य समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह चौहान विनोद जैन विष्णु प्रसाद तिवारी हरिशंकर मालवीय अशोक सेठ गौरव सेठ वीरेंद्र चौहान सुभाष साहू मनमोहन यादव महेश साहू सूरज यादव राकेश राजपूत सूरज चौहान सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!