मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

Pankaj Udhas Death: चिट्ठी आई है, न कजरे की धार, मत कर इतना गुरूर, आदमी खिलौना है से लेकर जीए तो जीए कैसे जैसे ढेरों सुपरहिट गाने देने वाले पंकज उधास का आज 26 फरवरी को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे 72 साल के थे.

Pankaj Udhas Death: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पंकज उधास ने गजल गायिकी की दुनिया में कदम रखा और 1980 में अपना पहला एल्बम ‘आहट’ लॉन्च किया. पहला एल्बम लॉन्च होने के बाद उन्हें बॉलीवुड से सिंगिंग के ऑफर मिलने लगे और वह धीरे-धीरे घर-घर में छा गए.

पंकज उधास का जीवन परिचय
आपको बता दें गजल गायक पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के राजकोट के जेतपुर नवागढ़ में हुआ था. तीन भाइयों में सबसे छोटे पंकज उधास के पिता का नाम केशुभाई उधास और मां का नाम जीतूबेन उधास है. पंकज उदास की ही तरह उनके दोनों बड़े भाई भी ग़ज़ल गायक के रूप में जाने जाते हैं.

ऐसे हुई थी पंकज उदास के करियर की शुरूआत
पंकज उधास के बड़े भाई मनहर उधास रंगमंच अभिनेता थे. इन्हीं की मदद से पंकज संगीत की दुनिया में आए. सबसे पहले इन्होंने रंगमंच गायक के रूप में संगीत की दुनिया में कदम रखा. भारत चीन युद्ध के दौरान इन्होंने स्टेज पर ‘ ए मेरे वतन के लोगों’ गीत गाया जो दर्शकों को काफी पसंद आया और इन्हें इनाम के तौर पर ₹51 दिए गए. पंकज उदास के भाई मनहर उधास ने ‘राम लखन’ का ‘तेरा नाम लिया’, ‘हीरो’ का ‘तू मेरा हीरो है’, ‘जान’ का ‘जान ओ मेरी जान’, ‘कुरबानी’ का ‘हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे’ से लेकर ‘कर्मा’ का ‘दे दारू’ समेत कई सुपरहिट गाने गाए हैं.

‘चिट्ठी आई है’ गाना हुआ था सुपरहिट, सुनकर रो पड़े राज कपूर

आपको बता दें पंकज उदास ने नाम फिल्म का सुपरहिट गाना चिट्ठी आई है गाया था, जिसे सुनकर दिग्गज अभिनेता और शो मैन के रूप में मशहूर हुए निर्माता, निर्देशक राज कपूर कपूर की आंखों में आंसू आ गया और उन्होंने कहा कि यह गाना बहुत बड़ा हिट होगा और राज कपूर की भविष्यवाणी सच साबित हुई. आपको बता दें नाम फिल्म के निर्माता इसके एक हीरो कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार थे. एक दिन राजेंद्र कुमार ने राज कपूर को डिनर पर बुलाया और गाना चला दिया.

हासिल किए कई अवार्ड्स
संगीत की दुनिया में पंकज उधास ने कई अवार्ड अपने नाम किए हैं. साल 2006 में इन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. इसके अलावा संगीत की दुनिया में गायकी को मिलने वाले अवार्ड के एल सहगल अवार्ड से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. साल 1985 से लेकर 2006 तक उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!