दीपक शर्मा/ माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो आर के चौकीकर के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आर एस पटेल एवं डा.अनीता साहू के मार्गदर्शन में निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) द्वारा 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 हेतु मतदान के प्रति जागरूक एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सौरभ यादव बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम, ताशदा खान बी काम द्वितीय वर्ष ने द्वितीय तथा स्वास्तिक रावत बीएससी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी दिनांक 9 जनवरी 2024 को शासकीय गृह विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता मैं सहभागिता करने वाले एवं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठन प्रो. डी एस खत्री, प्रो.आर के चौकीकर महाविद्यालय स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं दी गई।