
माखन नगर। बरसात के मौसम में डेंगू का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर जांच सुविधा ही उपलब्ध नहीं है। डॉक्टर मरीजों को डेंगू टेस्ट लिख रहे हैं, मगर किट न होने से लोग निजी पैथोलॉजी या जिला अस्पताल की ओर जाने को मजबूर हैं।
बीएमओ का बयान
सीएचसी की प्रभारी बीएमओ कल्याणी यादव ने स्पष्ट किया कि
“CHC में डेंगू की जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है। मरीजों जिला अस्पताल जाकर वहां जांच करा सकते है।”
मरीजों की परेशानी
जांच किट न होने के कारण गरीब मरीजों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। कई मरीज निजी पैथोलॉजी में महंगे टेस्ट कराने को मजबूर हैं, वहीं कुछ लोग जांच न करा पाने के कारण इलाज में देरी झेल रहे हैं।
तैयारी पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में डेंगू का खतरा बढ़ता है, बावजूद इसके समय पर जांच सुविधा न होना स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।