सावन में झूले का जरूर उठाएं लुत्फ, तनाव से मिलेगा छुटकारा, मांसपेशियां भी होंगी मजबूत

Benefits of swinging in Sawan: सावन का महीना शुरू होते ही हरियाली और झूले आदि दिमाग में घूमने लगते हैं. ये चीजें हर उम्र के लोगों को लुभावने के लिए काफी हैं. भयंकर गर्मी के बाद राहत की बारिश का नजारा सबको प्रसन्न और उत्तसाहित कर देता है. गांव-देहात में ज्यादातर देखने में आता है कि सावन की शुरुआत से लेकर हरियाली तीज तक पेड़ों आदि पर झूले लटके दिखाई देते हैं. हालांकि शहरों में काम की व्यस्तता के चलते कम ही देखने को मिलता है. सावन में झूला झूलने का सबसे अधिक लुत्फ बच्चे और महिलाएं उठाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं झूला झूलना सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. जी हां, झूला झूलने से मानसिक तनाव जैसी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं झूला झूलने के स्वास्थ्य लाभ के बारे में-

झूला झूलने के 5 बड़े फायदे

मानसिक तनाव होगा दूर: बोल्डस्काई डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, सावन में तमाम तरह के मानसिक तनाव दूर करने के लिए झूला एक बेहतर ऑप्शन है. झूला झूलने से मूड दुरुस्त होता है. बता दें कि, जब आप सावन में प्रकृति के बीच झूला झूलते हैं तो खुद में खुशी का अनुभूति होती है, जिससे मूड फ्रेश होता है. यदि आप भी चिंता या उदासी का शिकार हैं तो कुछ पल झूला झूल सकते हैं.

मांसपेशियां होंगी मजबूत: एक्सपर्ट के मुताबिक, सावन में हरियाली के बीच झूला झूलने से सेहत के फायदेमंद होता है. बता दें कि, झूला झूलते से आपको अपने पैरों के साथ ही पूरे शरीर से ताकत लगानी होती है. इस तरह की नियमित एक्सरसाइज करने से आपकी मांसपेशियां मजबूत होती हैं. इसके अलावा शरीर के अन्य अंगों को भी लाभ मिलता है.

ध्यान होता है केंद्रित: झूला झूलने से कंसंट्रेशन पॉवर को बढ़ावा मिलता है. इसके अलावा यह आपके मन को शांति से भी भर देता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, झूला झूलने से बच्चों में फोकस करने की क्षमता बढ़ती है और बच्चा बैलेंस करना भी सीखता है. इससे बच्चों की गर्दन में भी मजबूती भी आती है.

अवेयरनेस को मिलता बढ़ावा: झूला झूलने से अवेयरनेस को बढ़ावा मिलता है. बता दें कि, बॉडी जॉइंट्स में रिसेप्टर्स होते हैं और जब वह एक्टिव हो जाते हैं तो बॉडी को इंडिकेशन देना शुरू करते हैं. इसलिए जब आप पैरों से झूले को धकेलते हैं, तो आपकी बॉडी जॉइंट्स की एक्टिविटी पर ध्यान देने लगती है. ये एक्टिविटी कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाने में भी मदद करती है.

 

मनोबल बढ़ाने में मदद: झूला झूलने से आपका मनोबल बढ़ता है आप खुश और स्वस्थ महसूस करते हैं. बता दें कि, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि झूले पर झूलते समय शरीर में शीतलता बढ़ती है. साथ ही झूले पर झूलने से ह्रदय की कार्यक्षमता भी बढ़ती है और मस्तिष्क की क्रिया तेज हो जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!