Datiya News : दतिया के MBBS छात्र की रूस में मौत

रूस में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ निवासी युवक की वहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके मित्र से इसकी सूचना मिलने के बाद शोकाकुल परिजनों ने भारत सरकार से शव भारत लाने की मांग की है। मृतक 31 वर्षीय भरत बघेल रूस के आर्कान्जेस्क शहर स्थित नोर्दर्न स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा।

28 जून को मिलने वाली थी डिग्री

स्वजन के अनुसार, 20 जून को उसका आखिरी एग्जाम था। इसके बाद उसे 28 जून को डिग्री मिलने वाली थी। अगले माह दो जुलाई को उसे रूस से भारत लौटना था। उसकी सगाई हो चुकी थी और पांच माह बाद नवंबर में शादी होनी थी। इससे पहले ही यह हादसा हो गया।


रूस से फोन करके दोस्त ने दी सूचना

मृतक के चचेरे भाई दीपक बघेल ने बताया कि रूस से फोन करके शनिवार को भरत के एक दोस्त ने उसकी मौत की सूचना दी। बताया कि गुरुवार 20 जून को भरत अपने हॉस्टल से करीब पांच किलोमीटर दूर एक होटल में दोस्तों के साथ खाना खाने गया था, वहां छत से गिरकर उसकी मौत हो गई, लेकिन मौत के कारणों को लेकर परिवार के लोग आशंका से घिरे हुए हैं।

रूस में किसी अधिकारी से संपर्क नहीं

स्वजन का कहना है कि इस मामले में अभी तक रूस में किसी अधिकारी या पुलिस से संपर्क नहीं हो सका है। उसकी मौत की जांच की जानी चाहिए। स्वजन रूस में उसकी मेडिकल यूनिवर्सिटी से संपर्क करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। स्वजन ने भारत सरकार से भरत के शव को जल्द से जल्द भारत लाने की मांग की है। भरत 2019 में रूस गया था। उसके पिता डा. मुलायम बघेल व्यवसायी हैं। भरत उनका इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!