Damoh News:बछड़े को जन्म दिए बिना ही 13 लीटर दूध देने लगी गाय

Cow started giving 13 liters of milk without giving birth to calf

किसान के पास खड़ी गाय

नस्ल सुधार के जरिए गाय के दूध की मात्रा बढ़ाने के बारे में सभी ने सुना है। लेकिन, ऐसा शायद ही किसी ने सुना हो कि एक गाय बिना मां बने दूध दे सकती है। कुछ इसी तरह का वाक्या दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के ग्राम मुहली में सामने आया है। गांव में रहने वाले किसान देवेंद्र लोधी की गाय बिना मां बने 13 लीटर दूध हर रोज दे रही है। इस कौतुहल के चलते पूरे गांव के लोग गाय को देखने पहुंच रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।

किसान ने दो साल पहले खरीदी थी जर्सी गाय

किसान देवेंद्र लोधी ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले पाटन के पास एक गांव से जर्सी गाय खरीदी थी। लेकिन, वह मां नहीं बन रही थी। पशु चिकित्सक डॉ. पन्नालाल पटेल को दिखाया तो उन्होंने गाय की जांच कर बताया कि बच्चेदानी में गांठ है। इलाज करना पड़ेगा। डॉक्टर ने जो दवा बताई वो गांव को खिलाना शुरू कर दी। एक सप्ताह तक दवा खिलाने के बाद गाय के स्तन में दूध भर आया। उसने दोहन किया तो एक टाइम में 7 लीटर दूध निकलने लगा। दोनों टाइम में 13 लीटर के करीब दूध निकल रहा है।

डॉक्टर ने बताई यह वजह

मामला सामने आने के बाद बटियागढ़ में पदस्थ वरिष्ठ वेटरनरी डॉ. एसके सोनी गाय को देखने पहुंचे। जांच के बाद उन्होंने बताया कि गाय के पेट में गांठ थी, जिससे वह मां नहीं बन पा रही थी। इलाज से पेट की गांठ ठीक हो गई, लेकिन गाय को आभास हुआ कि वह मां बन गई है। हार्मोन चेंज की वजह से वह दूध देने लगी है। उन्होंने बताया कि स्तनधारी प्राणियों के बच्चे का पालन पोषण करने के लिए नैसर्गिक रूप से ही दूध निर्मित होता है। लेकिन, ऐसी स्थिति तब बनती है, जब गाय मां बनती है। इलाज की वजह से हामर्मोनल बदलाव हुआ और उसके स्तन में दूध बनने लगा। लेकिन, ऐसी घटनाएं न के बराबर होती हैं। यह बहुत दुर्लभ है।

गाय को थी रिपीट ब्रीडर बीमारी 

वेटरनरी डॉ. पन्नालाल पटेल का कहना है कि गाय को रिपीट ब्रीडर की बीमारी थी, जिससे उसका गर्भधारण नहीं होता था। जिसका उपचार पहले गर्भाशय की सफाई करके किया गया। इसके बाद उसे इंट्रा ड्यूरेशन दवा दी गई। जिसमें स्टीम बेड 21 एवं मिनरल विटामिन दिए गए। जिससे 21 दिन की एक प्रक्रिया से गुजरने के बाद में गाय दूध देने लगी।

दो महीने से दे रही दूध

वरिष्ठ वेटनरी डॉ. एसके सोनी का कहना है कि पशुओं की बॉडी पर निर्भर करता है। हार्मोन की वजह से दूध निकलने लगता है। दूध ज्यादा समय तक नहीं निकलेगा, लेकिन गाय किसान के यहां दो माह से दूध दे रही है। यह मैंने भी मौके पर जाकर देखा है। मैं गाय की निगरानी कर रहा हूं। ऐसा बहुत कम होता है। गाय को आभास हो गया है कि वह मां  बन है, इसी के चलते वह दोनों टाइम दूध दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!