मंत्री को आवेदन देते किसान
20 क्विंटल है उपज
समनापुर सरपंच इमरत यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन, महेश यादव ने राज्यमंत्री को बताया की पांच ग्राम पंचायतों में नहर योजना चालू है और सभी गांव के खेतों में दरोली जलाशय का पानी नहरों के माध्यम से पहुंचता है। हम लोगों की खेतों की उपज 18 से 20 कुंटल प्रति एकड़ है। जबकि इन पंचायतों के किसानों का उपार्जन केंद्र के पोर्टल पर पंजीयन होता है तो मात्र आठ कुंटल उपज शो होती है। कई वर्षों से इसमें सुधार करवाने प्रयास किसानों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन आज तक सुधार नहीं हुआ है। पूर्व में भी हम लोगों द्वारा अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए हैं, लेकिन आज तक निराकरण नहीं हुआ। इसलिए हम सभी की मांग है कि इस समस्या का निराकरण राज्य मंत्री द्वारा कराया जाए।
असंचित बताने के बाद हम लोगों की एकड़ उपज मात्र 8 कुंटल बताई गई है। इसलिए खरीदी केंद्र में होने वाली तुलाई में 8 कुंटल एकड़ के हिसाब से ही किसानों उनकी उपज ली जाती है जो गलत है ।
राजकुमार जैन ने बताया कि दरौली, कोडल, समनापुर की खेती हीरा के समान है। उपज के मामले में 20 से 25 कुंटल तक की पैदावार होती है, लेकिन किसानों की खरीदी करने मात्र आठ कुंटल ली जाती है। जिससे क्षेत्र के किसान काफी निराश है और बाकी शेष फसल को व्यापारियों को बेचना पड़ता है। जिसका दाम बहुत कम मिलता है।
इसलिए हम सभी लोग मंत्री से राजपत्र में सुधार करने की मांग करते हैं। क्षेत्र का 95 प्रतिशत हिस्सा खेती पर आश्रित है। दूसरा ऐसा कोई कार्य नहीं है, जिससे वह अपनी जीविका चला सके। पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया की समानपुर, बमनोदा, बिलतरा, दरोली, कोडल गांव की खेती को असिंचित बताया जा रहा है। कलेक्टर के माध्यम से एक पत्र भोपाल भेजा जायेगा और सुधार कराया जायेगा।