
घटना स्थल पर अपने साथियों के साथ मोजूद मृतक
दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र के महाकाली चौराहा निवासी साहिल सेन हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी अनुज गुरु और मृतक साहिल सोसल मीडिया पर अपनी गैंग बनाकर वीडियो पोस्ट करते थे, जिसमें हथियारों की नुमाइश भी की जाती थी। हत्या से पहले मृतक साहिल अपनी गैंग के साथ आरोपी के पास पहुंचा था,लेकिन यहां दाव उल्टा चल गया। घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज का एक वीडियो भी सामने आया है।
इस तरह समझिए पूरा घटनाक्रम
महाकाली चौराहा निवासी साहिल सेन पर शुक्रवार की रात चाकू से हमला होने के बाद उसके साथी उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। दिल में चाकू से छेद होने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक को अस्पताल लेकर पहुंचे साथी बॉबी कुचबंदिया ने बताया था कि अनुज गुरु और उसके साथियों ने साहिल पर चाकू से हमला किया है। हालांकि, उसे नहीं पता कि विवाद का क्या कारण है। साहिल उसे घायल हालत में मिला तो वह उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली टीआई आनंद सिंह और एएसपी संदीप मिश्रा घटना स्थल पहुंचे। कुछ देर बाद घटना का एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें दिख रहा कि साहिल अपनी गैंग के साथियों के साथ अनुज गुरु के घर के पास पहुंचा था। जहां साहिल के साथियों के बीच विवाद हो गया, साहिल ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उस पर चाकू से हमला कर दिया गया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मृतक साहिल पहले अपनी गैंग के साथ वहां पहुंचा फिर बचने की कोशिश में भागा, लेकिनथोड़ी दूर पर ही उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद अनुज ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
गैंग के साथ विडियो बनाकर करते थे पोस्ट
मृतक और आरोपी के सोशल मीडिया पर बने वीडियो को देखा जाए तो पता चलता है अक्सर दोनों गैंग के लोग अपने साथियों के साथ मिलकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक साहिल और आरोपी आपस में दोस्त थे। कुछ दिन पहले मजाक में साहिल ने उसका मारपीट का एक वीडियो बना लिया था। बाद में साहिल ने वीडियो डिलीट करने की बात कही। कुछ दिन बाद साहिल ने वीडियो सोशल पर पोस्ट कर दिया और दोस्तों को भी भेजा दिया, जिससे यह पूरा विवाद हुआ। टीआई आनंद सिंह ने बताया कि आरोपी, उसका भाई और मृतक पहले से एक दूसरे को जानते थे, एक दूसरे पर कमेंट करते थे, जिसको लेकर दोनों के बीच टशन चल रही थी, घटना के दिन मृतक साहिल आरोपी के पास गया था। जहां, विवाद बढ़ने पर उसकी हत्या कर दी गई।